भू-स्थानिक योजना पोर्टल ‘युक्तधारा’
- केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 23 अगस्त, 2021 को भू-स्थानिक योजना पोर्टल ‘युक्तधारा’ (Geospatial planning portal 'Yuktdhara') का शुभारंभ किया गया।
- महत्वपूर्ण तथ्यः इस नए पोर्टल से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस आधारित जानकारियों का उपयोग करते हुए नई मनरेगा परिसंपत्तियों की योजना बनाने में सुविधा प्राप्त होगी।
- यह प्लेटफॉर्म विभिन्न राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रमों यानी मनरेगा, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, पर ड्रॉप मोर क्रॉप (Per ÙkQop More Crop) और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि के अंतर्गत बनाई गई परिसंपत्तियों (जियोटैग) के भंडार के रूप में कार्य करेगा, जिसमें फील्ड फोटोग्राफी भी शामिल है।
- यह पोर्टल विश्लेषण उपकरणों के साथ विभिन्न प्रकार की विषयगत परतों (thematic layers), मल्टी-टेम्परल उच्च रेजोल्यूशन पृथ्वी अवलोकन डेटा (multi-temporal high resolution earth observation data) को एकीकृत करता है।
- योजनाकारों (Planners) द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पिछली परिसंपत्तियों का विश्लेषण किया जाएगा और वे ऑनलाइन उपकरणों के माध्यम से नए कार्यों की पहचान करने हेतु सुविधा प्रदान करेंगे।
- राज्य के विभागों के अंतर्गत आने वाले उपयुत्तफ़ प्राधिकारियों द्वारा तैयार की गई योजनाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके माध्यम से योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी सुरक्षित लॉजिस्टिक्स दस्तावेज एक्सचेंज व्यवसाय सुगमता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 28 जुलाई, 2021 को ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन (जीएचजी) कैलकुलेटर के साथ-साथ ‘सुरक्षित लॉजिस्टिक्स दस्तावेज एक्सचेंज’ (Secured Logistics Document Exchange- SLDE) लॉन्च किया।
- महत्वपूर्ण तथ्यः SLDE प्लेटफॉर्म एक डिजिटल, सुरक्षित और निर्बाध दस्तावेज विनिमय प्रणाली के साथ लॉजिस्टिक्स दस्तावेजों के निर्माण, आदान-प्रदान और अनुपालन की वर्तमान मैनुअल प्रक्रिया को बदलने का एक उपाय है।
- यह डेटा सुरक्षा एवं प्रमाणीकरण के लिए आधार और ब्लॉक-चेन आधारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का डिजिटल उपयोग करते हुए लॉजिस्टिक्स संबंधित दस्तावेज उत्पादन, भंडारण और आदान-प्रदान को संभव बनाएगा।
- इस पहल की शुरूआत लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार लाने, लॉजिस्टिक्स लागत में कमी लाने और बहु-रूपता एवं निरंतरता को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
जीएचजी कैलकुलेटर एक कुशल और उपयोगकर्ता के अनुरूप उपकरण है, जो विभिन्न उपायों के माध्यम से जीएचजी उत्सर्जन की गणना और तुलना की सुविधा प्रदान करता है। यह सड़क और रेल द्वारा आवागमन के बीच जीएचजी उत्सर्जन और उनकी पर्यावरणीय लागत सहित परिवहन की कुल लागत की वस्तु आधारित तुलना की अनुमति देता है। |
आर्थिक परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 राष्ट्रीय पशुधन मिशन का उद्यमिता विकास और नस्ल सुधार का प्रस्ताव
- 3 ड्रैगन फ्रूट
- 4 ‘जीएम सोया खली’ के आयात के नियमों में छूट
- 5 2020-21 के लिए मुख्य फ़सलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान
- 6 भारत ने हासिल किया 100 गीगावॉट की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता का महत्वपूर्ण पड़ाव
- 7 तेल बॉन्ड
- 8 प्रारूप बिजली नियमावली 2021
- 9 हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए समिति गठित
- 10 सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन
- 11 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
- 12 अंतर्देशीय पोत अधिनियम 2021
- 13 भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2021
- 14 दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग देश का पहला इलेक्ट्रिक - वाहन अनुकूल राजमार्ग
- 15 भारत की सबसे बड़ी फ्रलोटिंग सोलर पीवी परियोजना
- 16 विद्युत (विलंब भुगतान अधिभार) संशोधन नियम 2021
- 17 सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन अधिनियम 2021
- 18 सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20
- 19 राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति
- 20 कराधान विधि (संशोधन) अधिनियम 2021
- 21 हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा
- 22 वित्तीय समावेशन सूचकांक
- 23 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा ‘ईज 4.0’
- 24 पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला एसडीजी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22
- 25 ‘समृद्ध’ योजना
- 26 राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन
- 27 राष्ट्रीय खाद्य तेल-पाम ऑयल मिशन
- 28 ई- रुपी