हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए समिति गठित
- 19 अगस्त, 2021 को केंद्र सरकार ने 3 साल की अवधि में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने और निर्यात को चार गुना करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
- महत्वपूर्ण तथ्यः इस समिति की अध्यक्षता ‘भारतीय फैशन डिजाइन परिषद’ (एफडीसीआई), नई दिल्ली के अध्यक्ष सुनील सेठी करेंगे।
- समिति अपनी प्रारंभिक सिफारिशें समिति के गठन की तारीऽ से 30 दिनों के भीतर और अंतिम रिपोर्ट 45 दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी।
- वस्त्र मंत्रालय द्वारा तीन साल में हथकरघा उत्पादन को मौजूदा 60,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12,5000 करोड़ रुपये करने और हथकरघा निर्यात को 2500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है।
- समिति के विचारार्थ विषयः बुनकरों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उत्पादन को दोगुना करने और हथकरघा उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए रणनीति और नीतिगत ढांचे का सुझाव देना।
- हथकरघा बुनकर एजेंसियों के डिजाइनरों, खरीददारों और संस्थानों, संगठनों और निर्यातकों के साथ साझेदारी और सहयोग के तरीके सुझाना।
- हथकरघा उत्पादों के निर्यात को चौगुना करने के उपाय सुझाना।
- घरेलू बाजार में हथकरघा उत्पादों के विपणन में सुधार के उपाय सुझाना।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 राष्ट्रीय पशुधन मिशन का उद्यमिता विकास और नस्ल सुधार का प्रस्ताव
- 3 ड्रैगन फ्रूट
- 4 ‘जीएम सोया खली’ के आयात के नियमों में छूट
- 5 2020-21 के लिए मुख्य फ़सलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान
- 6 भारत ने हासिल किया 100 गीगावॉट की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता का महत्वपूर्ण पड़ाव
- 7 तेल बॉन्ड
- 8 प्रारूप बिजली नियमावली 2021
- 9 सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन
- 10 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
- 11 भू-स्थानिक योजना पोर्टल ‘युक्तधारा’
- 12 अंतर्देशीय पोत अधिनियम 2021
- 13 भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2021
- 14 दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग देश का पहला इलेक्ट्रिक - वाहन अनुकूल राजमार्ग
- 15 भारत की सबसे बड़ी फ्रलोटिंग सोलर पीवी परियोजना
- 16 विद्युत (विलंब भुगतान अधिभार) संशोधन नियम 2021
- 17 सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन अधिनियम 2021
- 18 सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2019-20
- 19 राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति
- 20 कराधान विधि (संशोधन) अधिनियम 2021
- 21 हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा
- 22 वित्तीय समावेशन सूचकांक
- 23 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा ‘ईज 4.0’
- 24 पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला एसडीजी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22
- 25 ‘समृद्ध’ योजना
- 26 राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन
- 27 राष्ट्रीय खाद्य तेल-पाम ऑयल मिशन
- 28 ई- रुपी