असम
सैटेलाइट फोन से लैस काजीरंगा
- अगस्त 2021 में काजीरंगा सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है, जिसका उपयोग आमतौर पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किया जाता है।
- सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल पार्क की छः रेंज में किया जाएगा, जहाँ कोई वायरलेस सुविधा नहीं है या खराब मोबाइल कनेक्टिविटी है।
- सैटेलाइट फोन अवैध शिकारियों पर नजर रखने और बाढ़ जैसी आपात स्थिति के दौरान वन कर्मियों को सहायता प्रदान करेंगे।
- असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने काजीरंगा के लिए 16 लाख रुपये की अनुमानित लागत से 10 सैटेलाइट फोन खरीदे हैं। पार्क प्राधिकरण भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा के लिए मासिक खर्च वहन करेगा।
- भारत में जनता को सैटेलाइट फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।
उज्ज्वल अबाहन
- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 6 अगस्त, 2021 को ओएनजीसी समर्थित असम हथकरघा परियोजना ‘उज्ज्वल अबाहन’ (uz:al Abahan) का शुभारंभ किया।
- इस परियोजना के तहत हथकरघा हस्तशिल्प में असम के शिवसागर जिले के भटियापार के सौ से अधिक कारीगरों को सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- यह परियोजना सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सवष्समारोह के तहत चलाई जा रही है, जिसके तहत ओएनजीसी ने इससे पहले देश के स्वदेशी हस्तशिल्प का समर्थन करने वाली दो परियोजनाएं शुरू की हैं।
- असम हथकरघा परियोजना की लागत 26 लाख रुपये से अधिक है।