बैंकिंग

कर्नाटक बैंक ने लॉन्च किया ‘केबीएल फास्टैग’

  • कर्नाटक बैंक ने 25 अगस्त, 2021 को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फास्टैग प्रोसेसर वर्ल्डलाइन (FASTag processor Worldline) के साथ मिलकर देश भर के टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा के लिए प्री-लोडेड भुगतान साधन ‘केबीएल फास्टैग’ (KBl~ FASTag) लॉन्च किया है।
  • फास्टैग उपयोगकर्ताओं को समय, ईंधन और धन की बचत करके पारगमन के दौरान आसानी और सुविधा प्रदान करता है। कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबलेश्वर एमएस हैं।

बार्कलेज ने की भारत के परिचालन में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

  • बार्कलेज बैंक पीएलसी इंडिया ने 26 अगस्त, 2021 घोषणा की कि उसके प्रधान कार्यालय ने भारत में अपनी प्रगति में तेजी लाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इस निवेश के साथ, देश में ब्रिटिश बैंक की निवेशित पूंजी बढ़कर 8,300 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।
  • यह भारत में उसके परिचालन में अब तक का सबसे बड़ा पूंजी निवेश है। देश में अपने विस्तार के हिस्से के रूप में, बार्कलेज बैंक पीएलसी ने फरवरी 2021 में गुजरात के गिफ्रट सिटी में अपनी अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग इकाई शाखा का उद्घाटन किया था।
  • बार्कलेज बैंक पीएलसी, की 1990 से भारत में शाखा मौजूद है। बार्कलेज पीएलसी एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय सार्वभौमिक बैंक है, जिसका मुख्यालय लंदन में है।

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ने लॉन्च किया FRUITS पोर्टल

  • कर्नाटक सरकार के सहयोग से धारवाड़-मुख्यालय वाले कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) ने अगस्त 2021 में ‘किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली’(Farmer Registration and Unified Beneficiary Information System: FRUITS) पोर्टल लॉन्च किया है।
  • FRUITS पोर्टल देश में अपनी तरह का पहला पोर्टल है, जहां राज्य के सभी किसानों की भूमि और अन्य विवरणों को सहेजा जा रहा है। कर्नाटक सरकार की इस नवीनतम पहल में, सभी किसानों को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें एक FRUITS ID नंबर दिया जाएगा।
  • इस नंबर का उपयोग करके, वित्तीय और ऋण प्रदाता संस्थाएं किसानों की भूमि के विवरण के साथ-साथ उनकी ऋण संबंधी जानकारी एक्सेस कर सकती हैं। कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पी गोपी कृष्ण हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया ‘डू-इट-योरसैल्फ रीपेमेंट प्लेटफ़ॉर्म’

  • निजी क्षेत्र के ऋणदाता ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ ने अगस्त 2021 में एक फिनटेक कंपनी ‘क्रेडिटस सॉल्यूशंस’ (Creditsa Solutions) के साथ साझेदारी में छूटे हुए ऋण चुकौती के लिए एक ‘डू-इट-योरसैल्फ रीपेमेंट प्लेटफॉर्म’ (do-it-yourself repayment platform) लॉन्च किया है।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) द्वारा संचालित, यह प्लेटफॉर्म एक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगा, जिससे ग्राहक सहज पुनर्भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने बकाया का प्रबंधन अपने दम पर कर सकेंगे।

आरबीआई की ‘प्रिज्म’ स्थापना की योजना

  • अगस्त 2021 में आरबीआई ने ‘प्रिज्म’ (PRISM) की स्थापना की अपनी योजना के बारे में खुलासा किया। प्रिज्म का अर्थ है ‘एकीकृत पर्यवेक्षण और निगरानी के लिए विनियमित संस्थाओं के लिए प्लेटफॉर्म’ (Platform for Regulated Entities for Integrated Supervision and Monitoring: PRISM)।
  • प्रिज्म का उद्देश्य पर्यवेक्षित संस्थाओं को उनकी आंतरिक सुरक्षा और लचीलापन को मजबूत करना और मूल कारण विश्लेषण (Root Cause Analysis- RCA) पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करना है। PRISM में टाइम ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन, अलर्ट, प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) रिपोर्ट और डैशबोर्ड के साथ विभिन्न सुविधाएँ (निरीक्षण; अनुपालन; साइबर सुरक्षा के लिए सुविधा और शिकायत आदि) होंगी।

आरबीआई ने किया साउथ इंडियन बैंक को ‘एजेंसी बैंक’ के रूप में सूचीबद्ध

  • अगस्त 2021 में केरल स्थित निजी क्षेत्र के ऋणदाता ‘साउथ इंडियन बैंक’ को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा RBI की ओर से केंद्र और राज्य सरकार के सामान्य बैंकिंग व्यवसाय के लिए एक ‘एजेंसी बैंक’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
  • साउथ इंडियन बैंक अब आरबीआई द्वारा तैयार की गई सरकारी व्यवसायों से संबंधित लेन-देन करने के लिए अधिकृत है जैसे- कि केंद्र/राज्य सरकारों की ओर से राजस्व प्राप्तियां और भुगतान, केंद्र/ राज्य सरकारों के संबंध में पेंशन भुगतान, लघु बचत योजनाओं से संबंधित कार्य, ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड के माध्यम से स्टांप डड्ढूटी का संग्रह आदि।
  • आरबीआई ने इंडसइंड बैंक, डीसीबी बैंक, आरबीएल बैंक और कर्नाटक बैंक को भी ‘एजेंसी बैंक’ के रूप में सूचीबद्ध किया है।
  • साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड’ एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसका मुख्यालय केरल के त्रिशूर में है। दक्षिण भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक साउथ इंडियन बैंक स्वदेशी आंदोलन के दौरान अस्तित्व में आया।

अजय कुमार आरबीआई के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 अगस्त, 2021 को अजय कुमार को नए कार्यपालक निदेशक (Executive Director - ED) के रूप में पदोन्नत किया है।
  • ED के रूप में पदोन्नति से पहले, अजय कुमार क्षेत्रीय निदेशक के रूप में बैंक के नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख थे।
  • कुमार ने अपने तीन दशकों के कार्यकाल में रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा, बैंकिंग पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन, मुद्रा प्रबंधन और अन्य क्षेत्रें में कार्य किया है।
  • कार्यपालक निदेशक के रूप में कुमार मुद्रा प्रबंधन विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग और परिसर विभाग का कार्यभार संभालेंगे।

आरबीआई ने सिक्के वितरण को लेकर बढ़ायी बैंकों के लिये प्रोत्साहन राशि

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 सितंबर, 2021 को आम जनता को सिक्कों के वितरण के लिए बैंकों के लिए प्रोत्साहन राशि 25 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 65 रुपये कर दी है।
  • बैंकों को ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रें में सिक्का वितरण के लिए प्रति बैग 10 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा।
  • यह स्वच्छ नोट नीति के समग्र उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि सभी बैंक शाखाएं नोटों के आदान-प्रदान और सिक्कों के वितरण के संबंध में लोगों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करें।