भूकंप प्रतिरोधी भवनों हेतु थर्माेकोल भविष्य की सामग्री
- अगस्त 2021 में आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं के अनुसार जिस प्रबलित कंक्रीट सैंडविच पैनल (reinforced concrete sandwich) के आंतरिक हिस्से में थर्माेकोल या विस्तारित पॉलीस्टायरीन (Expanded Polystyrene- EPS) का उपयोग मिश्रित सामग्री के रूप में किया जाता है, वह चार मंजिला भवनों तक भूकंप बलों का प्रतिरोध कर सकता है।
- महत्वपूर्ण तथ्यः ताप रोधन के साथ भूकंप प्रतिरोधी भवनों के निर्माण के लिए थर्मोकोल भविष्य की सामग्री हो सकती है और निर्माण सामग्रियों को विकसित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा का बचत भी कर सकता है।
- थर्मोकोल सैंडविच पैनल का विकास भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अवसंरचना सुधार फंड’ (Fund for Improvement of S-T Infrastructure: FIST) कार्यक्रम के तहत किया गया।
- EPS परत कंक्रीट की दो परतों के बीच सैंडविच होती है, जिसमें बंधित तार जाल (wire mesh) के रूप में इसका सुदृढ़ीकरण होता है।
- शोधकर्ताओं ने कहा कि भूकंप के दौरान एक भवन पर लगने वाला बल जड़त्व प्रभाव की वजह से उत्पन्न होता है और इसलिए यह भवन के द्रव्यमान पर निर्भर करता है। थर्मोकोल भवन के द्रव्यमान को कम करके भूकंप का प्रतिरोध करता है।
- भवन के ढांचे का निर्माण पहले कारखाने में बने आंतरिक हिस्से और सुदृढ़ीकरण पैनलों पर किया जाता है और फिर ढांचे के भीतरी हिस्से पर कंक्रीट का छिड़काव किया जाता है।
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 उपराष्ट्रपति को भेंट की गईं उर्दू और तेलुगु में विभिन्न पुस्तकें
- 3 जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा
- 4 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के तहत ओडीएफ़ प्लस नियमावली
- 5 दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
- 6 वृक्ष बंधन परियोजना
- 7 भारतीय सेना की महिला अधिकारियों को टाइम स्केल कर्नल रैंक
- 8 हथकरघा डिजाइन संसाधन केंद्र
- 9 रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना
- 10 सोनचिरैया
- 11 समर्थ योजना
- 12 रक्षा निर्यात
- 13 ‘बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना’ दूसरा चरण
- 14 राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
- 15 राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना
- 16 राज्यपाल को कैदियों को क्षमादान की शक्ति
- 17 कांग्रेस द्वारा राज्य सभा के लिए नए सचेतक नियक्त
- 18 भारत में औपचारिक शिक्षा प्रणाली
- 19 भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग संशोधन अधिनियम 2021
- 20 105वां संविधान संशोधन अधिनियम 2021
- 21 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन अधिनियम 2021
- 22 अनिवार्य रक्षा सेवा अधिनियम 2021
- 23 निवारक निरोध पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय
- 24 राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) अधिनियम 2021
- 25 भारत रूस से खरीदेगा 70,000 असॉल्ट राइफ़ल
- 26 डिफ़ेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5-0
- 27 छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3-0
- 28 उज्ज्वला 2-0
- 29 पीएम-दक्ष
- 30 फ़ास्टट्रैक विशेष न्यायालयों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना
- 31 जल-मौसम संबंधी आपदाएं
- 32 संशोधित समग्र शिक्षा योजना
- 33 शिक्षा क्षेत्र के लिए नई पहल
- 34 चावल पोषण संवर्धन योजना
- 35 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें