पीएम-दक्ष

  • केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 7 अगस्त, 2021 को ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय द्वारा इन्हें राष्ट्रीय ई-अभिशासन प्रभाग के सहयोग से विकसित किया गया है, जिनका उद्देश्य लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाना है।
  • पीएम-दक्ष पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं।
  • प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही (पीएम-दक्ष) योजना (Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi: PM-DAKSH) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय द्वारा वर्ष 2020-21 से चलाई जा रही है।
  • इस योजना के तहत पात्र लक्षित समूह को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (i) अतिरिक्त कौशल / पुनः कौशल (ii) अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (iii) दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और (iv) उद्यमिता विकास कार्यक्रम के जरिये उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • ये प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रलय द्वारा गठित क्षेत्रीय कौशल परिषदों और अन्य प्रामाणिक संस्थानों के माध्यम से कार्यान्वित किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य