अभियान/सम्मेलन/आयोजन
किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण अभियान’
केंद्रीय कृषि मंत्री ने 26 अगस्त, 2021 को किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण अभियान’ का शुभारंभ किया। इसका आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने किया है।
- उद्देश्यः कृषि व किसानों को नई तकनीक से जोड़ना;
- उत्पादन में महारत हासिल करना, उत्पाद गुणवत्तापूर्ण हो तथा वैश्विक मानकों पर खरे उतरें;
- किसानों को महंगी फसलों की ओर आकर्षित करना;
- कम रकबे (area)- कम सिंचाई में, पर्यावरण अनुकूल रहते हुए शिक्षित युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करना।
अमृत महोत्सव ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 23 अगस्त, 2021 को भारतीय उद्यमियों और स्टार्ट-अप के लिए ‘अमृत महोत्सव ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021’ (Amrit Mahotsav App Innovation Challenge 2021) का शुभारंभ किया।
- 2021 का यह इनोवेशन चैलेंज, वर्ष 2020 में आयोजित ‘आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज’ की अगली कड़ी के रूप में है।
- अमृत महोत्सव ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021 को 16 श्रेणियों में शुरू किया गया है, जिसमें संस्कृति और विरासत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सोशल मीडिया, उभरती हुई तकनीक, कौशल, समाचार, खेल, मनोरंजन, कार्यालय, स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, कारोबार और रीटेल, फिनटेक, नेविगेशन एवं अन्य शामिल हैं।
- ऐप को परखने के लिये कुछ प्रमुख मापदंडों में, इस्तेमाल में आसानी, ऐप की सक्षमता, सुरक्षा के उपाय, विस्तार किये जाने की संभावनाएं एवं पारस्परिक समन्वय शामिल हैं।
- इनोवेशन चैलेंज हेतु आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है।
माउंट मणिरंग
स्वतंत्रता के 75 साल के प्रतीक ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के लिए स्मरणीय गतिविधियों के अंतर्गत भारतीय वायु सेना ने 1 अगस्त, 21 को वायु सेना स्टेशन, नई दिल्ली से एक महिला त्रि-सेवा पर्वतारोहण दल को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल ने 15 अगस्त को ‘माउंट मणिरंग’ (Mount Manirang) पर सफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया।
- माउंट मणिरंग (21,625 फीट) हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है, जो किन्नौर और स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित है।
- चोटी के करीब मणिरंग दर्रा है, जो वाहन चलाने योग्य सड़क बनने से पहले स्पीति और किन्नौर के बीच शुरुआती व्यापार मार्गों में से एक था।
- 15 सदस्यीय अभियान दल का नेतृत्व भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर भावना मेहरा ने किया।
एथेनॉल आधारित अर्थव्यवस्था
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) ने एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर विचार-विमर्श करने के लिए अगस्त 2021 में ‘एथेनॉल आधारित अर्थव्यवस्था’ (Ethanol Economy) पर वेबिनार आयोजित किया।
- इस अवसर पर देश में एथेनॉल सम्मिश्रण के वर्तमान परिदृश्य पर जानकारी प्रस्तुत की गई।
- वर्तमान में एथेनॉल सम्मिश्रण 8-5% है और तेल विपणन कंपनियों तथा विभिन्न राज्य सरकारों के ठोस प्रयासों से वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक 10% एथेनॉल बढ़ाये जाने के लिए तैयार है। अनुमान के अनुसार 2025 तक देश के लिए 1000 करोड़ लीटर एथेनॉल की जरूरत होगी।
- ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने आयात पर निर्भरता घटाने के लिए पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को पांच साल घटाकर 2025 तक किये जाने की घोषणा की थी।
- आईसीएटी राष्ट्रीय स्वचालित बोर्ड (National Automative Board & NAB) के अधीन है, जो भारी उद्योग मंत्रालय के संरक्षण में एक स्वायत्त निकाय के रूप में कार्य करता है।
री-इमेजिनिंग अर्बन रिवर
19 अगस्त, 2021 को नमामि गंगे ने ‘नेशनल इंस्टीटड्ढूट फोर अर्बन अफेयर्स’ (NIUA) के साथ मिलकर आयोजित की गयी राष्ट्रीय स्तर की थीसिस प्रतियोगिता ‘री-इमेजिनिंग अर्बन रिवर’ (Re-Imagining Urban Rivers) के विजेताओं की घोषणा की।
उद्देश्यः छात्रें की बौद्धिक क्षमता और रचनात्मकता का दोहन करना, ताकि वे शहरों से होकर बहने वाली नदियों और उनसे जुड़ी विशेषताओं के दृष्टिकोण तथा प्रबंधन की पुनः कल्पना कर सकें।
- यह आयोजन नमामि गंगे और NIUA द्वारा सितंबर 2020 में देश के शहरों में नदी-संवेदनशील विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यान्वित की जा रही एक संयुक्त परियोजना के तहत किया गया था। यह शहरी नदी के मुद्दों के समाधान की परिकल्पना और शोध के लिए युवा मस्तिष्कों को जोड़ने के लिए अपनी तरह की पहली पहल है।
- प्रतियोगिता के तीन विषय थे- जल निकायों और / या आर्द्रभूमि की पुनः कल्पना, पर्यावरण के अनुकूल रिवरफ्रंट परियोजनाओं का विकास और नदी पर्यटन को बढ़ावा देना।
- अन्य तथ्यः प्रायोजित थीसिस परियोजना प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण भी शुरू किया गया। इस वर्ष के विषय होंगे- ‘नदी प्रदूषण को कम करना’, ‘जल निकायों का कायाकल्प’, ‘एक जीवंत नदी क्षेत्र बनाना’, ‘नदी से संबंधित अर्थव्यवस्था का निर्माण’ और ‘नदी प्रबंधन गतिविधियों में नागरिकों को शामिल करना’।
ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 15 अगस्त, 2021 को ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’ (Operation Blue Freedom) को हरी झंडी दिखाई।
- ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’, देश भर से जुटे शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की एक टीम द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र - सियाचिन ग्लेशियर तक ट्रेकिंग करने का एक अभियान है।
- सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों की एक टीम, ‘टीम क्लॉ’ (Team CLAW) द्वारा प्रशिक्षित शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की टीम ने कुमार चौकी (सियाचिन ग्लेशियर) (15,632 फीट की ऊँचाई) तक जाने का यह अभियान शुरू किया है, ताकि दिव्यांगों की इस सबसे बड़ी टीम के दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र तक पहुंचने का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जा सके।
- यह ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम ट्रिपल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के स्थलीय विश्व रिकॉर्ड अभियान का हिस्सा है।
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 13 अगस्त 2021 को नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2-0’ (Fit India Freedom Run 2.0) के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अभियान का उद्देश्यः लोगों को दैनिक जीवन में दौड़ने और खेलकूद जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापा, तनाव, चिंता और अन्य बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना।
- प्रत्येक सप्ताह 75 जिलों और प्रत्येक जिले के 75 गांवों में 2 अक्टूबर, 2021 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार, फिट इंडिया फ्रीडम रन 744 जिलों में, 744 जिलों के प्रत्येक जिले में 75 गांवों और देश भर के 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएंगी।
- इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प ‘फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज’ लेने का आ“वान किया जाएगा।
- ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ की कल्पना पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर की गई थी। अभियान का पहला संस्करण 15 अगस्त से 2 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया गया था।
अमृत महोत्सव श्री शक्ति चैलेंज 2021
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत माय गव और यूएन वूमेन (UN Women) ने संयुक्त रूप से 17 अगस्त, 2021 को ‘अमृत महोत्सव श्री शक्ति नवाचार चैलेंज 2021’ का शुभारंभ किया ताकि महिला उद्यमियों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी समाधान को प्रोत्साहित किया जा सके, जो महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण की सुविधा प्रदान करते हैं।
उद्देश्यः ‘नारी सशक्तिकरण’, जो महिलाओं को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने में मदद करने के लिए सशक्त बनाता है।
- इस चैलेंज के तहत 17 सितंबर, 2021 तक प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी।
- 10 नामांकित व्यक्तियों को चुना जाएगा और एक मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाएगा; प्रत्येक नामांकित व्यक्ति को उनके विचारों की अवधारणा के बारे में साक्ष्य विकसित करने के लिए 1,00,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
- एक कठोर स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद, नवंबर 2021 में जूरी द्वारा पांच विजेताओं का चयन किया जाएगा।
- प्रत्येक विजेता को उनके समाधान विकसित करने, बाजार में लाने और समाधान को लागू करने के लिए 5,00,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- अमृत महोत्सव श्री शक्ति चैलेंज 2021 को मल्टी-पार्टनर ट्रस्ट फंड (कोविड-19) कार्यक्रम के तहत लागू किया जा रहा है। पहला श्री शक्ति चैलेंज 2020 में आयोजित किया गया था।
वृक्षारोपण अभियान-2021
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में कोयला मंत्रालय का ‘वृक्षारोपण अभियान-2021’ 19 अगस्त, 2021 को आरंभ किया गया।
- कोयला मंत्रालय की कोयला/लिग्नाइट पीएसयू ने इस वर्ष के दौरान ‘जैव सुधार/वृक्षारोपण’ (bio-reclamation/plantation) के अंतर्गत 2,385 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने के लिए ‘ग्रो ग्रीनिंग’ अभियान के तहत एक महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
- वृक्षारोपण अभियान-2021’ से निश्चित रूप से खनन प्रचालनों में पर्यावरणीय निरंतरता आएगी तथा यह कोयला क्षेत्र को संचालित करने का सामाजिक और पर्यावरण संबंधी लाइसेंस प्राप्त करने में मदद करेगा।
- नन क्षेत्रें के आस-पास ‘ग्रो ग्रीनिंग’ अभियान न केवल स्थानीय वातावरण में सुधार ला रहा है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के कारणों को कम करने के लिए अतिरिक्त कार्बन सिंक का भी निर्माण कर रहा है।
डिजिटल सर्वोत्तम अभ्यास पर राष्ट्रीय सम्मेलन और पूर्वोत्तर राज्यों का शिखर सम्मेलन
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत ऑटिज्म (autism), सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और बहु-विकलांगता से पीडि़त व्यक्तियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय न्यास ने 7 अगस्त, 2021 को नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘डिजिटल सर्वोत्तम अभ्यास पर राष्ट्रीय सम्मेलन और पूर्वोत्तर राज्यों का शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया।
उद्देश्यः बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांगजनों को डिजिटल प्रौद्योगिकी से सशक्त बनाना और इस क्षेत्र में राष्ट्रीय न्यास की योजनाओं और गतिविधियों की संख्या में वृद्धि करना।
- देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सात राज्यों के लिए यह अपनी तरह का पहला शिखर सम्मेलन था।
- सात पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार की योजनाओं के अभिसरण की व्यापक रूप से आवश्यकता है।
- पूर्वोत्तर की ग्रामीण आबादी तक पहुंचने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की आंगनबाडि़यों को राष्ट्रीय न्यास के ‘दिशा प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्रों’ के साथ सहयोग करने की आवश्यकता है।
रेंज प्रौद्योगिकी पर दूसरा इंस्टीटड्ढूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2021
रेंज प्रौद्योगिकी पर दूसरा इंस्टीटड्ढूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2021’ (IEEE ICORT-2021) वर्चुअल रूप से 5-6 अगस्त, 2021 को आयोजित किया गया।
सम्मेलन का उद्देश्यः विशेष रूप से रेंज प्रौद्योगिकी में नवाचारों, सर्वोत्तम प्रथाओं और उभरते रुझानों का आदान-प्रदान करने के लिए और सामान्य रूप से प्रासंगिक इंजीनियरिंग और विज्ञान विषयों में प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए संवाद के लिए एक अनुकूल प्लेटफॉर्म प्रदान करना।
- सम्मेलन का आयोजन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के तहत चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) प्रयोगशाला द्वारा किया गया।
- IEEE ICORT विशेष रूप से दुनिया भर में रक्षा प्रणालियों के परीक्षण और रेंज प्रौद्योगिकी के क्षेत्रें में काम करने वाले टेस्ट रेंज पेशेवरों, सहयोगियों और वैज्ञानिकों और शोधों के लिए आयोजित किया जाता है।
- द्विवार्षिक रूप से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन पहली बार ITR द्वारा 2019 में किया गया था।
जीके फ़ैक्ट
|