अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार : श्रम बाजार, मजदूरी तथा कारण-प्रभाव दृष्टिकोण
डेविड कार्ड (David Card), जोशुआ डी एन्ग्रिस्ट (Joshua D Angrist) तथा गुइडो डब्लू इम्बंस (Guido W Imbens) को वर्ष 2021 के लिए अर्थव्यवस्था का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
- डेविड कार्ड, बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (University of California Berkeley) में प्रोफेसर हैं, जबकि जोशुआ डी एन्ग्रिस्ट ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (MIT) तथा गुइडो डब्लू इम्बंस ‘स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय’ (Stanford University) के प्रोफेसर हैं।
- डेविड कार्ड को यह पुरस्कार ‘‘श्रम अर्थशास्त्र में उनके अनुभवजन्य योगदान के लिए’’ जबकि जोशुआ डी एन्ग्रिस्ट तथा गुइडो डब्लू इम्बंस को यह पुरस्कार ‘‘कारण-प्रभाव संबंधों के विश्लेषण में उनके पद्धतिगत योगदान के लिए” दिया गया।