राष्ट्रीय परिदृश्य
एसडीजी शहरी सूचकांक 2021-22
भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत नीति आयोग ने 23 नवंबर, 2021 को ‘एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22’ (SDGs Urban Index and Dashboard 2021-22) जारी किया। महत्वपूर्ण तथ्यः एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड में एसडीजी ढांचे के सभी 46 लक्ष्यों में 77 एसडीजी सूचकों के आधार पर 56 शहरी क्षेत्रों की रैंक पेश की गई है। प्रत्येक एसडीजी के लिए, शहरी क्षेत्रों को
शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2021
17 नवंबर, 2021 को ‘प्रथम फाउंडेशन’ द्वारा जारी शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2021 (Annual Status of Education Report: ASER Rural 2021) के अनुसार, महामारी के दौरान स्कूल में नामांकित नहीं होने वाले ग्रामीण बच्चों का प्रतिशत दोगुना हो गया।महवपूर्ण तथ्यः हालांकि सरकारी स्कूलों में नामांकन में वृद्धि देखी गई। सरकारी स्कूलों में नामांकन 2018 में 64.3% से बढ़कर
श्रीनगर यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में शामिल
8 नवंबर, 2021 को जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी ‘श्रीनगर’ को ‘यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क’ (UNESCO Creative Cities Network: UCCN) में शामिल किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः श्रीनगर को ‘शिल्प और लोक कलाओं’ के रचनात्मक शहर के रूप में नामित किया गया है। इस नेटवर्क के तहत अब 90 देशों में 295 शहर शामिल हैं। यूनेस्को के रचनात्मक शहरों का
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021
12 नवंबर, 2021 को देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र - शासित प्रदेशों में ‘राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021’ (National Achievement Survey: NAS 2021) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः NAS 2021 सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों सहित सभी प्रबंधन स्कूलों में कक्षा 3, 5, 8 व 10 के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर का
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव को संबोधित किया और स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किए। लगातार पांचवें वर्ष, इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने के खिताब से सम्मानित किया गया। 1 लाख से अधिक आबादी श्रेणीः 1- इंदौर, 2-
फ़ार्मा क्षेत्र पर सीसीआई का बाजार अध्ययन
नवंबर 2021 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भारत में जेनेरिक दवाओं के बीच मूल्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए एक ‘राष्ट्रीय डिजिटल ड्रग्स डेटा बैंक’ (National Digital Drugs Data bank) बनाने और दवा गुणवत्ता मानकों को सख्ती से लागू करने की सिफारिश की है। महत्वपूर्ण तथ्यः सीसीआई ने पाया कि जेनेरिक दवाओं का बाजार मूल्य प्रतिस्पर्धा के बजाय ब्रांड
21वीं सदी के लिए प्रायोगिक शिक्षा कार्यक्रम
20 नवंबर, 2021 को जनजातीय मामलों के मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने संयुक्त रूप से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और सीबीएसई शिक्षकों के लिए ‘21वीं सदी के लिए प्रायोगिक शिक्षा पर एक ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम’ शुरू किया। उद्देश्यः छात्रों के शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक कल्याण पर विशेष ध्यान देने के साथ शिक्षकों को बहु-संवेदी शैक्षणिक अनुभवों के प्रति
रानी गाइदिन्ल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 22 नवंबर, 2021 को मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में ‘रानी गाइदिन्ल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय’ (Rani Gaidinliu Tribal Freedom Fighters Museum) की आधारशिला रखी। महत्वपूर्ण तथ्यः एक आध्यात्मिक और राजनीतिक नेता, रोंगमेई जनजाति की रानी गाइदिन्ल्यू का जन्म 26 जनवरी, 1915 को लुआंगकाओ गाँव में हुआ था, जो अब मणिपुर के तामेंगलोंग जिले के ताओसेम
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी
केंद्र ने 23 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 17 राज्यों और केंद्र - शासित प्रदेशों में 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके साथ ही मिशन के तहत स्वीकृत घरों की कुल संख्या अब 1.14 करोड़ हो गई है।महत्वपूर्ण तथ्यः 1.14 करोड़ स्वीकृत घरों में से, 89 लाख से अधिक निर्माण के लिए
गंगा उत्सव 2021
स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (NMCG) द्वारा 1 से 3 नवंबर, 2021 तक 5वां ‘गंगा उत्सव 2021 - द रिवर फेस्टिवल’ आयोजित किया गया। इस दौरान कई पहलें लॉन्च की गई। 2021 का उद्देश्यः गंगा उत्सव को भारत के विभिन्न नदी घाटियों तक ले जाना। सतत शिक्षण और गतिविधि पोर्टलः ‘ट्री क्रेज फाउंडेशन’ द्वारा विकसित ‘नमामि गंगे’ का ‘सतत शिक्षण और
यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा पोचमपल्ली सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा तेलंगाना राज्य के पोचमपल्ली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में चुना गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 2 दिसंबर, 2021 को मैड्रिड, स्पेन में यूएनडब्ल्यूटीओ महासभा के 24वें सत्र के अवसर पर प्रदान किया गया। उद्देश्यः ग्रामीण स्थलों के उत्कृष्ट उदाहरण वाले और यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा निर्दिष्ट नौ मूल्यांकन क्षेत्रों के
पेसा अधिनियम 1996 के प्रावधानों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में संयुक्त रूप से पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम (पेसा), 1996 (PESA Act 1996) के प्रावधानों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।पेसा अधिनियम 1996: पेसा का उद्देश्य जनजातीय लोगों के लिए जल, जंगल, जमीन
अधिकांश बच्चों के लिए दूरस्थ शिक्षा दुर्गम
डिजिटल नीति पर केंद्रित एक थिंक टैंक, ICRIER और LIRNEAsia के एक नए राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में केवल 20% स्कूली बच्चों के पास महामारी के दौरान दूरस्थ शिक्षा तक पहुंच थी, जिनमें से केवल 50% ने लाइव ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लिया। महत्वपूर्ण तथ्यः 38% परिवारों में कम से कम एक बच्चे ने स्कूल छोड़ दिया है। हालांकि महामारी
आयुष्मान सीएपीएफ़ योजना
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 2 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः दिसंबर 2021 तक लगभग 35 लाख कार्डों का वितरण पूरा किया जाएगा। यह योजना गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक संयुक्त पहल है। इस योजना को गृह
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2021 को भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जिसे पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था। महत्वपूर्ण तथ्यः इस स्टेशन का निजी साझेदारी के साथ लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। यह भारत में स्टेशनों के पुनर्विकास में इस तरह का पहला बड़े पैमाने का सार्वजनिक-निजी साझेदारी
बच्चों के अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा ऑडिट की मांग
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने 9 नवंबर, 2021 को सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को बच्चों के लिए सभी चिकित्सा सुविधाओं का अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने के लिए कहा है। महत्वपूर्ण तथ्यः NCPCR ने अस्पतालों में आग की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए नवजात गहन देखभाल इकाई, बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई, विशेष नवजात गहन देखभाल इकाई
मनरेगा के तहत 2 लाख ग्राम पंचायतों के लिए जीआईएस योजनाओं को पूरा किया गया
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2.69 लाख ग्राम पंचायतों में से दो लाख ग्राम पंचायतों के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) योजनाओं को पूरा करने के साथ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है।महत्वपूर्ण तथ्यः मनरेगा के तहत जीआईएस आधारित योजना, मंत्रालय की एक पहल है, जो ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत स्तर पर योजना बनाने के लिए वैज्ञानिक और
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय प्रमुखों का अब पांच साल का कार्यकाल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 नवंबर, 2021 को जांच एजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशकों के कार्यकाल को पांच साल तक बढ़ाने संबंधित दो अध्यादेश जारी किए। महत्वपूर्ण तथ्यः ये अध्यादेश हैं, ‘केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) अध्यादेश 2021’ और ‘दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) अध्यादेश 2021’। इन अध्यादेशों के अनुसार, इन शीर्ष एजेंसियों के प्रमुखों को दो
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCEA) ने 17 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-I, पीएमजीएसवाई-II और ‘वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना’ (Road Connectivity Project for Left-Wing Extremism Affected Areas: RCPLWEA) को जारी रखने की मंजूरी दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः CCEA ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना (RCPLWEA) को मार्च 2023 तक
स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम
ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने 1 नवंबर, 2021 को ‘स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम’ (Start-up Village Entrepreneurship Programme) के तहत छः राज्यों - बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (Community Resource Persons: CRPs) के साथ संवाद किया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह कार्यक्रम गैर-कृषि क्षेत्र में छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए स्वयं सहायता समूह के
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा दिवस मनाया
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) ने 9 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में विधिक सेवा दिवस मनाया।महत्वपूर्ण तथ्यः समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने और विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करने के लिए ‘विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987’ को 9 नवंबर, 1995 को लागू किया गया था।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर, 2021 को वित्त वर्ष 2021-22 के शेष महीनों के दौरान ‘सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (Member of Parliament Local Area Development Scheme: MPLADS) को बहाल करने और 15वें वित्त आयोग की अवधि के साथ-साथ वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है।महत्वपूर्ण तथ्यः MPLADS केंद्रीय क्षेत्र की एक योजना है, जिसके लिए
जनजातीय गौरव दिवस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 नवंबर, 2021 को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित करने की मंजूरी दी, जो वीर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को समर्पित है। उद्देश्यः आने वाली पीढ़ियों को वीर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के देश के प्रति किए गए बलिदानों से परिचित कराना। महत्वपूर्ण तथ्यः संथाल, तामार, कोल, भील, खासी और मिजो जैसे कई जनजातीय समुदायों द्वारा विभिन्न
स्कूलों के लिए भाषा संगम पहल
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 1 नवंबर, 2021 को स्कूलों के लिए ‘भाषा संगम पहल’, भाषा संगम मोबाइल ऐप और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत मोबाइल क्विज’ का शुभारंभ किया।महत्वपूर्ण तथ्यः एनसीईआरटी द्वारा विकसित भाषा संगम पहल 22 भारतीय भाषाओं में रोजमर्रा के उपयोग के बुनियादी वाक्य सिखाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है।
सफ़ाईमित्र सुरक्षा चैलेंज
विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर) समारोह के हिस्से के रूप में, आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने 14 नवंबर, 2021 को ‘सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज’ (Safaimitra Suraksha Challenge) पर एक सप्ताह तक चलने वाला जागरूकता अभियान शुरू किया। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में कुल 246 शहरों ने भाग लिया।महत्वपूर्ण तथ्यः इस चौलेंज के माध्यम से, मंत्रालय का उद्देश्य शहरों को अपने
पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए नया प्रोटोकॉल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 नवंबर, 2021 को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए नए प्रोटोकॉल को अधिसूचित किया है।महत्वपूर्ण तथ्यः नए प्रोटोकॉल के अनुसार, पर्याप्त बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम किया जा सकता है। इस कदम से अंगदान और प्रत्यारोपण को बढ़ावा मिलेगा। रात में किए जाने वाले सभी पोस्टमॉर्टम के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की
दिव्यांगता के मुद्दों पर अधिकारियों को किया जाएगा संवेदनशील
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने 9 नवंबर, 2021 को सरकारी अधिकारियों को दिव्यांगता के मुद्दों के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल जारी किया। महत्वपूर्ण तथ्यः छः लक्षित समूहों के लिए ‘भारतीय पुनर्वास परिषद’ (Rehabilitation Council of India) द्वारा विकसित मॉड्यूल का उपयोग हर साल 10,000 अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा। ये मॉड्यूल
फि़ल्म पर्यटन संगोष्ठी
पर्यटन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने घरेलू स्थलों को पसंदीदा शूटिंग स्थलों के रूप में बढ़ावा देने के लिए 8 नवंबर, 2021 को मुंबई में ‘फिल्म पर्यटन पर संगोष्ठी’ का आयोजन किया। संगोष्ठी का उद्देश्यः फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने और घरेलू स्थलों को पसंदीदा फिल्मांकन स्थलों के रूप में स्थापित करने के सरकार के लक्ष्य को आगे बढ़ाना। फिल्म
‘टेली-लॉ ऑन व्हील्स’ अभियान
न्याय विभाग ने 8 नवंबर 2021 को एक सप्ताह के ‘टेली-लॉ ऑन व्हील्स’ (Tele-Law on Wheels Campaign) अभियान की शुरुआत की। महत्वपूर्ण तथ्यः इस अभियान के एक हिस्से के रूप में, लोगों को उनके अधिकारों के संबंध में सही तरीके से दावा करने और उनकी कठिनाइयों का समय से समाधान के बारे में ‘मुकदमे से पहले दी जाने वाली सलाह’ के
केंद्र ने पांच साल के लिए बढ़ाया इस्लामिक रिसर्च फ़ाउंडेशन पर प्रतिबंध
गृह मंत्रालय ने 15 नवंबर, 2021 को भगोड़े इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर लगाए गए प्रितबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः IRF को पहली बार नवंबर 2016 में सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), 1967 के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया था। अधिसूचना के अनुसार IRF और उसके
इंप्रफ्रास्ट्रक्चर फ़ॉर रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवंबर, 2021 को ग्लासगो में जलवायु शिखर सम्मेलन के मौके पर ‘इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स’ (Infrastructure for Resilient Island States: IRIS) का शुभारंभ किया।महत्वपूर्ण तथ्यः IRIS का उद्देश्य छोटे द्वीपीय विकासशील देशों (Small Island Developing States: SIDS) में लचीले, टिकाऊ और समावेशी बुनियादी ढांचे के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण के माध्यम से सतत विकास
पद्म पुरस्कार 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 9 नवंबर, 2021 को पद्म पुरस्कार 2021 प्रदान किए। वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रपति ने 1 जोड़ी पुरस्कार (एक जोड़ी पुरस्कार में 2 व्यक्तियों को दिये जाने वाले पुरस्कार को एक के रूप में गिना जाता है) सहित 119 पद्म पुरस्कार प्रदान किए। इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म
पद्म पुरस्कार 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 8 नवंबर, 2021 को पद्म पुरस्कार 2020 प्रदान किए। वर्ष 2020 में राष्ट्रपति ने 4 जोड़ी पुरस्कार सहित 141 पद्म पुरस्कार प्रदान किए। इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में 34 महिलाएं, विदेशियों या एनआरआई/ पीआईओ/ ओसीआई की श्रेणी के 18 व्यक्ति
संक्षिप्त सामयिकी
व्यापार संबंधी सुरक्षित आवाजाही, सामुद्रिक समुदाय में विश्वास की बहाली तथा क्षेत्रीय सामुद्रिक सुरक्षा में योगदान देने के लिए अग्रिम जहाजों को क्षेत्र में तैनात करने की भारतीय नौसेना की मुहिम के हिस्से के तहत ऑपरेशन संकल्प के अंतर्गत ‘आईएनएस त्रिकंद’ को वर्तमान में फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया है। बिहार के नालंदा जिले
आर्थिक परिदृश्य
विविध
नीति आयोग का बहुआयामी गरीबी सूचकांक
सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग द्वारा पहली बार नवंबर 2021 में जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक (Multidimensional Poverty Index: MPI) के अनुसार, बिहार में सर्वाधिक 50% से अधिक आबादी बहुआयामी रूप से गरीब है। महत्वपूर्ण तथ्यः सूचकांक के अनुसार, बिहार में 51.91% आबादी बहुआयामी रूप से गरीब है, इसके बाद झारखंड (42.16%), उत्तर प्रदेश (37.79%), मध्य प्रदेश (36.65%) और मेघालय (32.67%) का स्थान
विविध
विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स सुगमता रिपोर्ट 2021
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 8 नवंबर, 2021 को ‘विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स सुगमता रिपोर्ट 2021’ (Logistics Ease Across Different States: LEADS 2021) जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः राज्यों को तीन अलग-अलग वर्गों में स्थान दिया गया है जिनमें ‘राज्य’, ‘पूर्वोत्तर राज्य और हिमालयी केन्द्र-शासित प्रदेश’ और ‘अन्य केंद्र-शासित प्रदेश’ समूह शामिल हैं। ‘लॉजिस्टिक्स सुगमता सूचकांक’ को तीन आयामों में जारी किया जाता
विविध
आरबीआई की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया। ये पहलें हैं - भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक - एकीकृत लोकपाल योजना।भारतीय रिजर्व बैंक खुदरा प्रत्यक्ष योजनाः इस योजना का उद्देश्य सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच
विविध
जी. एन. वाजपेयी समिति
वित्तीय उत्पादों और सेवाओं में वृद्धि करने के उद्देश्य से, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने एलआईसी और एसईबीआई के पूर्व अध्यक्ष जी.एन. वाजपेयी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) से बीमा और पुनर्बीमा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करने हेतु एक बीमा समिति का गठन किया है। इस समिति ने नवंबर 2021
विविध
भारतीय रेलवे का पहला पॉड होटल
रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने 17 नवंबर, 2021 को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे के पहले पॉड होटल (pod hotel) का उद्घाटन किया।महत्वपूर्ण तथ्यः पहली बार, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने भारतीय रेलवे के सहयोग से, ‘मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन’ पर बिस्तर के आकार के आरामदायक रूम की ‘पॉड अवधारणा’ पेश की है।
विविध
नामदा शिल्प
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 27 नवंबर, 2021 को दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया-(i) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 3.0 के अंतर्गत एक विशेष पायलट परियोजना के रूप में कश्मीर के नामदा शिल्प का पुनरुद्धार और (ii) पीएमकेवीवाई के घटक, पूर्व शिक्षा मान्यता (Recognition of Prior Learning: RPL) के अंतर्गत कश्मीर
विविध
‘भारत गौरव ट्रेनों’ की शुरुआत
पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने और आकर्षित करने के लिए, भारतीय रेलवे ने 23 नवंबर, 2021 को ‘भारत गौरव ट्रेनों’ की शुरुआत करने की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः ये ट्रेन निजी कंपनियों द्वारा संचालित की जाएंगी और विषय-आधारित पर्यटक सर्किट (theme-based circuits) पर चलेंगी। इस नीति के माध्यम से, जो ऑपरेटरों को अपने रेक और बुनियादी ढांचे के ‘उपयोग का अधिकार’ प्रदान
विविध
वैश्विक रसायन और पेट्रोकेमिकल विनिर्माण हब
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 25 नवंबर, 2021 को दो दिवसीय दूसरे ‘वैश्विक रसायन और पेट्रोकेमिकल विनिर्माण हब’ (Global Chemicals - Petrochemicals Manufacturing Hub: GCPMH) का उद्घाटन किया। उद्देश्यः भारत को एक वैश्विक रसायन और पेट्रो-रसायन विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना और दुनिया के सामने भारतीय रसायन और पेट्रो-रसायन क्षेत्र की वास्तविक क्षमता को उजागर
विविध
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट
27-28 नवंबर, 2021 को पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 9वें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कोहिमा, नागालैंड में किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः उत्तर पूर्वी राज्यों में रोटेशन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन खरीदारों, विक्रेताओं, मीडिया, सरकारी एजेंसियों और अन्य हितधारकों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया। नागालैंड द्वारा पहली बार
विविध
मॉडल रिटेल आउटलेट योजना
27 नवंबर 2021 को इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ‘मॉडल रिटेल आउटलेट योजना’ (Model Retail Outlet Scheme) और ‘दर्पण/पेट्रोलपंप’ नामक एक डिजिटल ग्राहक प्रतिक्रिया कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। महत्वपूर्ण तथ्यः तीन तेल सार्वजनिक उपक्रमों ने अपने नेटवर्क पर सेवा मानकों और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मॉडल रिटेल आउटलेट लॉन्च करने
विविध
सेबी ने किया निवेशक चार्टर का अनावरण
भारतीय बाजार नियामक सेबी ने 17 नवंबर, 2021 को प्रतिभूति बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से एक ‘निवेशक चार्टर’ (investor charter) का अनावरण किया है।निवेशक चार्टर का उद्देश्यः निवेशकों को जोखिमों को समझने और निष्पक्ष, पारदर्शी, सुरक्षित बाजार में निवेश करने तथा समय पर कुशल तरीके से सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाकर उनके हितों की
विविध
डिजिटल बैंक की स्थापना का प्रस्ताव
सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग ने 24 नवंबर, 2021 ‘डिजिटल बैंकः भारत के लिए लाइसेंसिंग और नियामक व्यवस्था के लिए एक प्रस्ताव’ शीर्षक से एक चर्चा पत्र जारी कर ‘डिजिटल बैंक’ की स्थापना का प्रस्ताव दिया है।महत्वपूर्ण तथ्यः डिजिटल बैंक अपनी सेवाओं की पेशकश करने के लिए इंटरनेट और अन्य समकक्ष चैनलों पर निर्भर करेंगे, न कि भौतिक शाखाओं पर।
विविध
आरबीआई पैनल ने किया डिजिटल ऋण को विनियमित करने हेतु कानून पर विचार
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऋण देने सहित डिजिटल ऋण पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी समूह (WG) ने इस तरह के ऋण की निगरानी के लिए एक अलग कानून की सिफारिश की है और साथ ही डिजिटल ऋण ऐप प्रदाता की जांच के लिए एक नोडल एजेंसी की सिफारिश भी की है। महत्वपूर्ण तथ्यः डिजिटल ऋण
विविध
मजदूरी दर सूचकांक में आधार वर्ष संशोधित
24 नवंबर, 2021 को न्यूनतम मजदूरी एवं राष्ट्रीय आधार मजदूरी पर विशेषज्ञ समूह ने आधार वर्ष 2016 के साथ मजदूरी दर सूचकांक (Wage Rate Index: WRI) की एक नई श्रृंखला जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः आधार वर्ष 2016=100 के साथ मजदूरी दर सूचकांक की नई श्रृंखला, श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक संबद्ध कार्यालय ‘श्रम ब्यूरो’ द्वारा संकलित और अनुरक्षित की जा
विविध
2021 में भारत ने प्रेषण के माध्यम से हासिल किए 87 अरब डॉलर
17 नवंबर, 2021 को विश्व बैंक द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2021 में धन प्रेषण (remittance) के माध्यम से 87 अरब डॉलर हासिल किए हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः इस प्रेषण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे बड़ा स्रोत था, जिसका इन निधियों में 20% से अधिक का योगदान था। दूसरी तिमाही के दौरान कोविड-19 के बढ़े हुये मामलों और अधिक
विविध
भारतीय कपास निगम को मूल्य समर्थन
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 10 नवंबर, 2021 को कपास सीजन 2014-15 से 2020-21 (30 सितम्बर 2021 तक) के दौरान भारतीय कपास निगम (Cotton Corporation of India: CCI) के लिए 17,408.85 करोड़ रुपये के समर्पित मूल्य समर्थन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः चूंकि कपास की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के स्तर को छू गई थीं,
विविध
जेएनपीटी बंदरगाह में सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना
केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 13 नवंबर, 2021 को जेएनपीटी बंदरगाह में ‘सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना’ (Road Concretization Project) का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः नवी मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) देश का एक प्रमुख ‘कंटेनर हैंडलिंग बंदरगाह’ (container handling port) है। जेएनपीटी की भारत के प्रमुख बंदरगाहों के कुल कंटेनरीकृत कार्गो वॉल्यूम में लगभग 50%
विविध
नागर विमानन महानिदेशालय में ई-गवर्नेंस प्लेटफ़ॉर्म ‘ईजीसीए’
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 नवंबर, 2021 को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) में ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ‘ईजीसीए’ (e-governance platform in Directorate General of Civil Aviation: eGCA) राष्ट्र को समर्पित किया। महत्वपूर्ण तथ्यः DGCA ने अपना ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म eGCA लागू किया है। इस परियोजना का उद्देश्य DGCA की प्रक्रियाओं और कार्यों का स्वचालन करना है, जिसमें प्रारंभिक चरणों में DGCA के
विविध
एनएचएआई का इप्रंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 4 नवंबर, 2021 को सरकार के राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के हिस्से के रूप में, अपना इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InVIT) लॉन्च किया।महत्वपूर्ण तथ्यः इसमें शुरू में 390 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ परिचालन वाली पांच टोल सड़कों का एक पोर्टफोलियो होगा और 8011-52 करोड़ रुपये का उद्यम मूल्य होगा। ये सड़कें गुजरात, कर्नाटक,
विविध
झेलम और तवी बाढ़ बहाली परियोजना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 नवंबर, 2021 को श्रीनगर में ‘झेलम और तवी बाढ़ बहाली परियोजनाओं’ (Jhelum - Tawi flood recovery projects) के अंतर्गत उप-परियोजनाओं सहित लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी बुनियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन से संबंधित लगभग 130.49 करोड़ रुपये की राशि के कार्यों
विविध
ईपीएफ़ओ ने दी चार उप-समितियों के गठन को मंजूरी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने चार उप-समितियों के गठन को मंजूरी दी है, जिसमें कर्मचारियों, नियोक्ता पक्ष के साथ-साथ सरकारी पक्ष के प्रतिनिधियों से बोर्ड के सदस्य शामिल हैं।महत्वपूर्ण तथ्यः ‘स्थापना से संबंधित मामलों’ और ‘सामाजिक सुरक्षा संहिता के भविष्य के कार्यान्वयन’ पर दो समितियों की अध्यक्षता श्रम और रोजगार
विविध
भारत-बांग्लादेश आर्थिक संबंध
‘भारत-बांग्लादेश सीईओ फोरम’ पहली बार जल्द ही बैठक करेंगे। महत्वपूर्ण तथ्यः दोनों देश एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि व्यापार और आर्थिक संबंधों को प्रतिस्पर्धियों के बजाय भागीदारों के रूप में मजबूत किया जा सके। 10 बिलियन डॉलर से अधिक के वॉल्यूम के साथ बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का
विविध
इस्पात क्षेत्र
15 नवंबर, 2021 को गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में ‘इस्पात उपयोग’ विषय पर इस्पात मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस्पात क्षेत्र भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, क्योंकि यह निर्माण, अवसंरचना,इंजीनियरिंग और पैकेजिंग, ऑटोमोबाइल और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण इनपुट है। इस्पात के क्षेत्र
विविध
सेवा क्षेत्र के लिए विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में एमएसएमई के लिए उद्यमिता और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 19 नवंबर, 2021 को गुवाहाटी में ‘सेवा क्षेत्र के लिए विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना’ (Special Credit Linked Capital Subsidy Scheme for Service Sector: SCLCSS) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह योजना सेवा क्षेत्र में ‘उद्यमों
विविध
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
18 नवंबर, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में अपने 29.54% अवशिष्ट शेयरों के विनिवेश के लिए मंजूरी दे दी। महत्वपूर्ण तथ्यः शीर्ष अदालत ने 2002 में कंपनी में 26% सरकारी शेयरों के विनिवेश की प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच का भी निर्देश दिया। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) जस्ता, सीसा, चांदी और कैडमियम का एक
विविध
न्यूट्रिशन स्मार्ट विलेज
भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पोषण अभियान को मजबूती देने के लिए ‘न्यूट्रिशन स्मार्ट विलेज’ (Nutrition Smart Village) पर एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।उद्देश्यः कुपोषण को दूर करने के लिए स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से पारंपरिक ज्ञान का उपयोग करना और घरेलू कृषि व न्यूट्री-गार्डन के माध्यम से पोषण
विविध
अनाज के नमूने के लिए प्रयोगशाला
नवंबर 2021 में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) के तहत भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने गुरुग्राम में खाद्यान्न के नमूनों के घरेलू परीक्षण के लिए भारत की पहली अत्याधुनिक प्रयोगशाला विकसित की है। महत्वपूर्ण तथ्यः उपभोक्ताओं की खाद्यान्न सुरक्षा और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत अब एफसीआई डिपो से जारी किए
विविध
वाणिज्यिक उड़ानों में वाईफ़ाई सेवा
दूरसंचार विभाग द्वारा वाणिज्यिक उड़ानों में वाईफाई सेवाओं की अनुमति देने के तीन साल बाद भी, घरेलू हवाई यात्रियों के लिए यह अभी तक एक वास्तविकता नहीं बन पाया है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारी अधिष्ठापन लागत (installation costs) और कोविड-19 के प्रभाव से जूझने की वजह से एयरलाइंस इसे शुरू नहीं कर पा रहे हैं। घरेलू वाहक सेवा की पेशकश में धीमे रहे
विविध
विधिक माप विज्ञान (पैक किए गए उत्पाद) नियम 2011
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए विधिक माप विज्ञान (पैक किए गए उत्पाद) नियम 2011 में संशोधन किया है। संशोधन 1 अप्रैल, 2022 से लागू होंगे। महत्वपूर्ण तथ्यः विधिक माप विज्ञान (पैक किए गए उत्पाद), नियम 2011 का नियम-5 हटा दिया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की वस्तुओं
विविध
खनिज संरक्षण और विकास(संशोधन) नियम 2021
खान मंत्रालय ने 3 नवंबर, 2021 को खनिज संरक्षण और विकास (संशोधन) नियम, 2021 अधिसूचित किए हैं। इसके तहत खनिज संरक्षण और विकास नियम, 2017 में संशोधन किया गया है। प्रमुख संशोधनः भारतीय खान ब्यूरो (IBM) के विशिष्ट निर्देश के अनुरूप खान से संबंधित सभी योजना और खंडों को डिजिटल जीपीएस या ड्रोन सर्वेक्षण के संयोजन का उपयोग कर कुछ या
विविध
पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 1 नवंबर, 2021 को कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के नए रडार और पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः 2009 में कोचीन पोर्ट में चालू की गई इस पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली (Vessel Traffic Management System) को एक अत्याधुनिक प्रणाली के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसमें 2 नए रडार,
विविध
भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति मंच बैठक
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 23 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में ‘भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति मंच’ की बारहवीं मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत कैथरीन टाई ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों देशों ने वर्तमान वर्ष 2021 (जनवरी-सितंबर 2021 की अवधि) में द्विपक्षीय व्यापारिक
विविध
जेवर हवाई अड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) की आधारशिला रखी। महत्वपूर्ण तथ्यः यह परियोजना मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार करने और क्षेत्रीय हवाई यातायात के विकास का समर्थन करने और भीड़भाड़ वाले महानगरों में हवाई यातायात वृद्धि को बनाए रखने हेतु नए हवाई अड्डों का निर्माण करने
विविध
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना का एयरशो भी हुआ। यह हवाई पट्टी आपात स्थिति में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों को उतारने/उड़ान भरने के लिए निर्मित की गयी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपास सीजन 2014-15 से 2020-21 के दौरान भारतीय कपास निगम के लिए 17,408-85 करोड़ रुपये के मूल्य समर्थन को मंजूरी दी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री के साथ केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने दिल्ली मेट्रो की 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर चालक रहित ट्रेन संचालन
अंतरराष्ट्रीय संबंध
विविध
13वां एएसईएम शिखर सम्मेलन
25-26 नवंबर, 2021 को ‘13वां (एशिया-यूरोप बैठक) एएसईएम शिखर सम्मेलन’ (The 13th ASEM Summit) वर्चुअल माध्यम में आयोजित किया गया। 13वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कंबोडिया द्वारा की गई। विषयः ‘साझा विकास के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’ (Strengthening Multilateralism for Shared Growth) महत्वपूर्ण तथ्यः भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। ASEM समूहः ASEM एशिया
विविध
अफ़गानिस्तान पर दिल्ली घोषणा
10 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में आयोजित अफगानिस्तान पर तीसरी क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता (Third Regional Security Dialogue) में ‘अफगानिस्तान पर दिल्ली घोषणा’ (Delhi Declaration on Afghanistan) को अपनाया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता में
विविध
भारत यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में फि़र से निर्वाचित
17 नवंबर, 2021 को भारत को 2021-25 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड के लिए फिर से चुन लिया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत 164 मतों से फिर से निर्वाचित हुआ। ग्रुप IV में एशियाई और प्रशांत देशों से जापान, फिलीपींस, वियतनाम, कुक आइलैंड्स और चीन को भी चुना गया। यूनेस्को कार्यकारी
विविध
वैश्विक स्तर पर तंबाकू उपयोगकर्ताओं में गिरावट
16 नवंबर, 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चौथी वैश्विक तंबाकू प्रवृत्तियां रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट का शीर्षक ‘डब्ल्यूएचओ ग्लोबल रिपोर्ट ऑन ट्रेंड्स इन प्रिवलेंस ऑफ टोबैको यूज 2000-2025’ (WHO global report on trends in prevalence of tobacco use 2000 – 2025) है। महत्वपूर्ण तथ्यः रिपोर्ट के अनुसार 2015 में 1.32 बिलियन की तुलना में वैश्विक स्तर पर 1.30
विविध
ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021
हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम (Harm Reduction Consortium) द्वारा 7 नवंबर, 2021 को पहली बार ‘ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021’ (Global Drug Policy Index 2021) जारी किया गया।महत्वपूर्ण तथ्यः इस सूचकांक में नॉर्वे, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया को मानवीय और स्वास्थ्य-संचालित दवा नीतियों पर पांच प्रमुख देशों के रूप में स्थान दिया गया है। पांच सबसे कम रैंकिंग
विविध
भारत को यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया
25 नवंबर, 2021 को भारत को संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए चार साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है।महत्वपूर्ण तथ्यः भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र से चार साल के कार्यकाल (2021-25) के लिए 142 वोटों के साथ विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया है। समिति विश्व धरोहर कन्वेंशन के कार्यान्वयन के
विविध
फ़र्स्ट मूवर्स कोएलिशन
2021 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-26) के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका ने 4 नवंबर, 2021 को ‘फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन’ (First Movers Coalition) के शुभारंभ की घोषणा की।महत्वपूर्ण तथ्यः फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन दुनिया की अग्रणी वैश्विक कंपनियों के लिए 2050 तक शुद्ध-शून्य (net-zero) हासिल करने और जलवायु संकट से निपटने के लिए आवश्यक नवीन स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए
विविध
साइबर प्रतिरोध पर भारत-यूके संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक
साइबर प्रतिरोध (Cyber Deterrence) पर भारत-यूनाइटेड किंगडम के संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक 25 नवंबर, 2021 को वर्चुअल मोड में आयोजित की गई।महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (साइबर डिप्लोमेसी) अतुल मल्हारी गोत्सुर्वे ने किया। दोनों पक्षों ने 17 अप्रैल, 2018 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित साइबर संबंधों के लिए भारत-यूके फ्रेमवर्क
विविध
यूएनएचसीआर मिड-ईयर ट्रेंड रिपोर्ट 2021
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, ‘संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय’ (यूएनएचसीआर) के अनुसार इस वर्ष विश्व स्तर पर बलपूर्वक विस्थापित लोगों की संख्या 84 मिलियन से अधिक हो गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस विस्थापन के कारणों में हिंसा, असुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव शामिल हैं। वैश्विक बलपूर्वक विस्थापन में 2020 के अंत में रिपोर्ट किए गए 82.4 मिलियन से तेज वृद्धि हुई
विविध
बांग्लादेश को विकासशील देशों में शामिल करने का प्रस्ताव पारित
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 नवंबर, 2021 को बांग्लादेश को न्यूनतम विकसित देश (Least Developed Country: LDC) की श्रेणी से विकासशील देशों की सूची में शामिल करने संबंधी एक ऐतिहासिक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। महत्वपूर्ण तथ्यः ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार प्रति व्यक्ति आय, मानव संपत्ति और आर्थिक और पर्यावरणीय भेद्यता के मामले में
विविध
बांग्लादेशी वैज्ञानिक ने जूट सेलूलोज से बनाया सैनिटरी पैड
एक बांग्लादेशी वैज्ञानिक फरहाना सुल्ताना ने स्थायी माहवारी स्वच्छता के लिए जूट सेलूलोज का उपयोग करके सैनिटरी पैड बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक मशीन का निर्माण किया है।महत्वपूर्ण तथ्यः ‘अमेरिकन सोसाइटी फॉर ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन’ (American Society for tropical medicine and Hygiene) द्वारा आयोजित ‘चौथी वार्षिक इनोवेशन पिच प्रतियोगिता’ (4th Annual Innovations Pitch competition) में फरहाना सुल्ताना को पुरस्कार
विविध
भारत-श्रीलंका ने ‘संसद मैत्री संघ’ को पुनर्जीवित किया
नवंबर 2021 में भारत और श्रीलंका ने संसदीय मैत्री संघ की स्थापना की है, जिसके अध्यक्ष के रूप में श्रीलंका के सत्तारूढ़ दल के सबसे बड़े भाई, मंत्री चमल राजपक्षे हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः यह संघ अतीत में मौजूद था और अगस्त 2020 में चुनी गई वर्तमान संसद के लिए इसे पुनर्जीवित किया जा रहा है। श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस ने
विविध
वर्ल्ड एक्सपो
दुबई में 18 से 23 नवंबर, 2021 तक वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन किया गया। दुबई सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने इसकी मेजबानी की। महत्वपूर्ण तथ्यः इस एक्सपो में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक वैभव को विभिन्न रूपों में प्रस्तुत किया गया। इस एक्सपो में संगीत, नाटक, लोक कला, सिनेमा, सांस्कृतिक परंपरा सहित महाराष्ट्र के सांस्कृतिक वैभव को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर कडू भगवान,
विविध
भारत-भूटान में व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश/प्रस्थान स्थल
3 नवंबर, 2021 को भारत और भूटान के बीच व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश/प्रस्थान स्थलों (entry/exit points) को औपचारिक रूप दिया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इनमें बिना कमोडिटी प्रतिबंध के नागरकाटा भूमि सीमा शुल्क स्टेशन; अगरतला भूमि सीमा शुल्क स्टेशन; पांडु बंदरगाह (गुवाहाटी स्टीमरघाट) जो धुबरी में सीमा पार नियंत्रण के अधीन; जोगीघोपा बंदरगाह, जो धुबरी में सीमा पार नियंत्रण के
विविध
पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ
आईआईटी-बॉम्बे के पूर्व छात्र रहे ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी पराग अग्रवाल को 29 नवंबर, 2021 को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस पद पर जैक डोर्सी का स्थान लिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः पराग 37 साल की उम्र में, ‘एसएंडपी 500 कंपनी’ का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र
विविध
ऑस्ट्रेलिया का रिलीजियस डिस्क्रिमिनेशन बिल
25 नवंबर, 2021 को, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद के निचले सदन में रिलीजियस डिस्क्रिमिनेशन बिल (Australia's Religious Discrimination Bill) पेश किया। महत्वपूर्ण तथ्यः विधेयक का उद्देश्य धार्मिक आस्था या गतिविधियों के आधार पर भेदभाव को समाप्त करना है। रिलीजियस डिस्क्रिमिनेशन बिल और संबंधित कानून-जिसमें धार्मिक भेदभाव (परिणामी संशोधन) विधेयक 2021 और मानवाधिकार विधान संशोधन विधेयक 2021 शामिल हैं, यह
विविध
वांग यापिंग-स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री
8 नवंबर, 2021 को वांग यापिंग (Wang Yaping) स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री बन गई हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः उन्होंने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के ‘तियान्हे’ (Tianhe) नामक स्पेस स्टेशन कोर मॉडड्ढूल से बाहर जाकर अपने पुरुष सहयोगी झाई झिगांग के साथ छः घंटे से अधिक समय तक अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लिया। चीन ने 16 अक्टूबर, 2021 को शेनझोउ-13 अंतरिक्ष
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में फैले SARS-CoV-2 के एक नए प्रकार B.1.1.529 को एक ‘चिंता के प्रकार’ (variant of concern) के रूप में वर्गीकृत किया है। इसे ‘ओमिक्रोन’ (Omicron) नाम भी दिया गया है। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने 1-3 नवंबर तक गाम्बिया का दौरा किया। उनकी इस यात्र के दौरान दो समझौतों पर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विविध
कॉप-26 शिखर सम्मेलन में भारत
जलवायु परिवर्तन पर कॉप-26 शिखर सम्मेलन के दौरान 1 नवंबर, 2021 को भारत की ओर से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए पांच प्रतिज्ञायें की, जिसे उन्होंने ‘पंचामृत’ की संज्ञा दी।पहलाः भारत 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता 500 गीगावॉट तक पहुंचाएगा।दूसराः भारत 2030 तक अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से
विविध
रिवर सिटीज एलायंस
25 नवंबर, 2021 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहरी नदियों के सतत प्रबंधन के लिए विचारों, चर्चा और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भारत में नदी शहरों के लिए एक समर्पित मंच ‘रिवर सिटीज एलायंस’ (River Cities Alliance) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः दुनिया में अपनी तरह का यह पहला गठबंधन दो मंत्रालयों यानी जल शक्ति मंत्रालय
विविध
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022
जर्मनवाच, न्यू क्लाइमेट इंस्टीटड्ढूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा संकलित जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 (Climate Change Performance Index: CCPI 2022) का 17वां संस्करण 9 नवंबर, 2021 को जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः वार्षिक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक वर्ष 2005 से प्रकाशित किया जाता है। CCPI 60 देशों और यूरोपीय संघ के जलवायु संरक्षण प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए एक स्वतंत्र
विविध
भारत का अंटार्कटिका के लिए 41वां वैज्ञानिक अभियान
नवंबर 2021 में भारत ने दक्षिणी श्वेत महाद्वीप में अपने दल के पहले बैच के आगमन के साथ अंटार्कटिका के लिए 41वां वैज्ञानिक अभियान सफलतापूर्वक शुरू किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसमें 23 वैज्ञानिकों और सहायक कर्मचारियों का पहला जत्था भारतीय अंटार्कटिक स्टेशन मैत्री पहुंच गया है। 41वें अभियान के दो प्रमुख कार्यक्रम हैं। पहले कार्यक्रम में भारती स्टेशन पर अमेरी आइस-शेल्फ (Amery
विविध
ओ-स्मार्ट योजना
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 24 नवंबर, 2021 को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की 2,177 करोड़ रुपए की लागत वाली अम्ब्रेला योजना ‘महासागरीय सेवाएं, मॉडलिंग, अनुप्रयोग, संसाधन और प्रौद्योगिकी (ओ-स्मार्ट)’ (Ocean Services, Modelling, Application, Resources and Technology: O-SMART) को 2021-26 की अवधि के दौरान जारी रखने की मंजूरी दे दी है। ओ-स्मार्ट योजना के उद्देश्यः हमारे महासागरों के निरंतर अवलोकन के
विविध
चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वेला’
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने भारतीय नौसेना को परियोजना ‘पी-75I' (Project-75I) की चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौंप दी है, जिसे ‘आईएनएस वेला के रूप में 25 नवंबर, 2021 को कमीशन किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘वेला’ नाम स्टिंगरे (stingray) कुल से संबंधित एक प्रकार की भारतीय मछली के नाम पर रखा गया है। Project-75I में स्कॉर्पीन डिजाइन की छः पनडुब्बियों का निर्माण शामिल
विविध
नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र तथा भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 21 नवंबर, 2021 को आईआईटी, गुवाहाटी में ‘नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र’ (Centre for Nanotechnology: CNT) तथा ‘भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र’ (Centre for Indian Knowledge System) का उद्घाटन किया। नैनो प्रौद्योगिकी केंद्रः इसका उद्देश्य भविष्य की चुनौतियों का सामना करना और नैनो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उद्योगों के साथ अकादमिक साझेदारी को बढ़ाना है। केंद्र के लिए अधिकांश
विविध
मधुमेह के लिए ओरल मेडिसन
नवंबर 2021 में नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार शोधकर्ताओं ने मधुमेह के इलाज के लिए एक ओरल मेडिसन (ORAL MEDICATION) विकसित की है, जो रोग के सूजन प्रभाव को घटाने के साथ-साथ इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करता है।महत्वपूर्ण तथ्यः इसे येल विश्वविद्यालय के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर तारेक फाहमी द्वारा विकसित किया गया है।
विविध
कॉप-26 शिखर सम्मेलनः मीथेन उत्सर्जन में कटौती और वनों को बचाने का संकल्प
2 नवंबर, 2021 को ग्लासगो में कॉप-26 वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने दशक के अंत तक वनों की कटाई को रोकने और जलवायु परिवर्तन में मदद करने हेतु शक्तिशाली ग्रीनहाउस गैस ‘मीथेन’ के उत्सर्जन को कम करने का संकल्प लिया। मीथेनः लगभग 90 देश 2020 के स्तर से 2030 तक मीथेन के उत्सर्जन को 30% कम करने के
विविध
स्वदेश परियोजना
जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र (DBT-NBRC) ने हाल में एक विशिष्ट मस्तिष्क पहल परियोजना ‘स्वदेश’ विकसित की है। महत्वपूर्ण तथ्यः स्वदेश पहल प्रमाणित न्यूरोइमेजिंग, न्यूरोकेमिकल, न्यूरोसाइकोलॉजिकल डेटा और एनालिटिक्स पर केंद्रित है, जो मस्तिष्क विकारों के प्रबंधन के लिए शोधकर्ताओं के लिए सुलभ हैं। स्वदेश पहला बड़े पैमाने का मल्टीमॉडल न्यूरोइमेजिंग डेटाबेस है, जिसे विशेष रूप से एक
विविध
अल्बाट्रॉस पक्षी
नवंबर 2021 में ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी’ में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार अल्बाट्रॉस (Albatross) की आबादी के बीच दीर्घकालिक सम्बन्धों पर पर्यावरणीय परिस्थितियों का प्रभाव दिखाई दे रहा है। महत्वपूर्ण तथ्यः पर्यावरणीय परिस्थितियां दक्षिण अटलांटिक में काले- भौं वाले अल्बाट्रॉस (black-browed albatrosses) के बीच रिश्तों में विभाजन का कारण बनती जा रही हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार संबंध-विच्छेद की
विविध
कुमाऊँ हिमालय के हिमनद मार्ग में परिवर्तन
भारत के पर्वतीय प्रांत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित ऊपरी काली गंगा घाटी क्षेत्र में एक अज्ञात ग्लेशियर अर्थात हिमनद का अध्ययन कर रहे भारतीय शोधकर्ताओं ने बताया है कि इस ग्लेशियर ने अचानक अपना मुख्य मार्ग बदल दिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः शोधकर्ताओं ने इसके लिए जलवायु और विवर्तनिकी (टेक्टोनिक्स) अर्थात धरातल की रचना दोनों के संचित प्रभाव को जिम्मेदार
विविध
जीवाणुरोधी कपड़ा
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने 26 नवंबर, 2021 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के तहत कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीटड्ढूट, जयपुर द्वारा विकसित अद्वितीय जीवाणुरोधी कपड़ा या एंटी-बैक्टीरियल फैब्रिक का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः कपड़े को गाय के गोबर से निकाले गए एंटी-बैक्टीरियल एजेंट से उपचारित किया जाता है, जो कपड़े में बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। यह अभिनव
विविध
बहिर्ग्रह को सटीक रूप से समझने के लिए भारतीय खगोलविदों ने विकसित किया एल्गोरिदम
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान इंडियन इंस्टीटड्ढूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (Indian Institute of Astrophysics: IIA) के खगोलविदों ने एक एल्गोरिदम विकसित किया है, जो संदूषण (contamination) और उपकरणीय प्रभावों तथा अन्य कारकों के कारण होने वाली गड़बड़ी को कम करके ‘बहिर्ग्रह’ (Exoplanets) से डेटा की सटीकता को बढ़ा सकता है।महत्वपूर्ण तथ्यः इस एल्गोरिदम को ‘क्रिटिकल नॉइज ट्रीटमेंट एल्गोरिदम’
विविध
एक्रॉस योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 नवंबर, 2021 को ‘वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग प्रेक्षण प्रणाली एवं सेवाओं (एक्रॉस)’ (Atmosphere - Climate Research-Modelling Observing Systems - Services: ACROSS) की अम्ब्रेला योजना को उसकी आठ उप-योजनाओं के साथ कुल 2,135 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2021-26 के वित्तीय चक्र तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
विविध
कोयला मंत्रालय की सतत विकास पहल
कोयला मंत्रालय प्रतिबद्धता के अनुरूप अब व्यापक सतत विकास योजना के साथ पहले ही आगे बढ़ चुका है।महत्वपूर्ण तथ्यः खनन के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए सलाह, परामर्श और योजना कार्रवाई हेतु कोयला मंत्रालय में एक पूर्ण विकसित ‘सतत विकास प्रकोष्ठ’ (SDC) की स्थापना की गई है। अब से वर्ष 2030 तक कुल अनुमानित कार्बन उत्सर्जन को
विविध
तुवालु जलवायु परिवर्तन से प्रभावित
तुवालु के विदेश मंत्री साइमन कोफे ने 5 नवंबर, 2021 को समुद्र में खड़े होकर जलवायु परिवर्तन पर ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन कॉप-26’ को संबोधित किया। महत्वपूर्ण तथ्यः अपने यादगार भाषण में कोफे ने चेतावनी दी कि तुवालु जैसे छोटे प्रशांत द्वीप राष्ट्र, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं। तुवालु, एक छोटा प्रशांत द्वीप राष्ट्र है, जो हवाई
विविध
भारत अत्यधिक गर्मी की चपेट में: लैंसेट रिपोर्ट
अक्टूबर 2021 में मेडिकल जर्नल द लैंसेट की एक प्रमुख रिपोर्ट, ‘द लैंसेट काउंटडाउन ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेट चेंज’ (the Lancet Countdown on Health and Climate Change) के अनुसार, भारत 1990 की तुलना में 15% अधिक गर्मी की चपेट में आ गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः 1986-2005 के आधारभूत औसत की तुलना में 2020 में 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग ग्रीष्म
विविध
पंजाब की सिंधु नदी डॉल्फि़न के संरक्षण की योजना
केंद्र द्वारा एक परियोजना के हिस्से के रूप में पंजाब सर्दियों में ‘सिंधु नदी डॉल्फिन’ की जनगणना शुरू करेगा। महत्वपूर्ण तथ्यः सिंधु नदी डॉल्फिन एक मीठे पानी की डॉल्फिन है, जो ब्यास नदी में पाई जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम ‘प्लैटनिस्टा गैंगेटिका माइनर’ (Platanista gangetica minor) है। पंजाब के वन्यजीव संरक्षण विभाग ने सिंधु नदी डॉल्फिन और उसके आवास के संरक्षण के
विविध
सिंहभूम में उभरा पृथ्वी का पहला भूभागः अध्ययन
एक नए अध्ययन ने व्यापक रूप से स्वीकृत उस दृष्टिकोण को चुनौती दी है जिसके अनुसार महाद्वीप लगभग 2.5 अरब साल पहले महासागरों से उभरे थे। महत्वपूर्ण तथ्यः एक नए अध्ययन के अनुसार लगभग 3-2 अरब साल पहले पहली बार उभरने वाला महाद्वीपीय भू-भाग झारखंड का सिंहभूम क्षेत्र हो सकता है। वैज्ञानिकों ने सिंहभूम में प्राचीन नदी चैनलों, ज्वार मैदानों और समुद्र
विविध
सोलर आयरनिंग कार्ट
‘सोलर आयरनिंग कार्ट’ (Solar Ironing Cart) के विचार के लिए ‘अर्थ डे नेटवर्क राइजिंग स्टार 2021 (यूएसए)’ से सम्मानित तमिलनाडु की 15 वर्षीय बालिका विनीशा उमाशंकर ने नवंबर 2021 में संपन्न कॉप-26 सम्मेलन के दौरान दुनिया को स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने का आह्वान किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले की 10वीं कक्षा की छात्र विनीशा के मोबाइल आयरनिंग
विविध
विलंबित ऑर्डोविशियन व्यापक विलोपन
नवंबर 2021 में ‘नेचर जियोसाइंस’ नामक पत्रिका में प्रकाशित एक शोधपत्र ‘पहले व्यापक विलोपन’ के पीछे एक नया कारण सामने लेकर आया है, जिसे ‘विलंबित ऑर्डोविशियन व्यापक विलोपन’ (Late Ordovician mass entinction) के रूप में भी जाना जाता है। महत्वपूर्ण तथ्यः शोधपत्र के अनुसार ठंडी जलवायु ने संभवतः महासागर परिसंचरण पैटर्न को बदल दिया, जिससे उथले समुद्रों से गहरे महासागरों में
विविध
इस्सी सानेकः डायनासोर की नई प्रजाति
1994 में, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जीवाश्म विज्ञानियों ने पूर्वी ग्रीनलैंड में खुदाई के दौरान दो अच्छी तरह से संरक्षित डायनासोर खोपड़ी का पता लगाया था। नमूनों में से एक मूल रूप से प्लेटोसॉरस से माना जाता था, जो जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड में पाया जाने वाला एक प्रसिद्ध लंबी गर्दन वाला डायनासोर था। महत्वपूर्ण तथ्यः अब, पुर्तगाल, डेनमार्क और जर्मनी के
विविध
पांच राज्यों के आकांक्षी जिलों के गांवों में मोबाइल सेवा प्रावधान की मंजूरी
17 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय समिति ने पांच राज्यों आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा के आकांक्षी जिलों के मोबाइल सेवा के दायरे से बाहर वाले गांवों में मोबाइल सेवा के प्रावधान के लिए मंजूरी दे दी है।महत्वपूर्ण तथ्यः परियोजना के तहत आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा के 44 आकांक्षी जिलों
विविध
डीबीटी- स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 8 नवंबर, 2021 को भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में युवा नवोन्मेषकों के लिए पहली बार मेंटरशिप कार्यक्रम ‘डीबीटी-स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम’ (DBT-Star College Mentorship Programme) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः अखिल भारतीय योजना में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा समर्थित देश के हर जिले में
विविध
सी बकथोर्न बेरी की व्यावसायिक खेती
4 नवंबर, 2021 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीएसआईआर केंद्र- शासित प्रदेश लद्दाख में आने वाले वसंत के मौसम में ‘सी बकथोर्न बेरी’ (sea buckthorn berry) की व्यावसायिक खेती शुरू करेगा। महत्वपूर्ण तथ्यः सीएसआईआर स्थानीय किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा उपयोग की जाने वाली कटाई मशीनरी भी विकसित करेगा, क्योंकि वर्तमान में ‘सी बकथोर्न बेरी’ से
विविध
टेक एनईईवी/नींव/75
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 15 नवंबर, 2021 को ‘टेक एनईईवी/नींव/@75' (Tech NEEV/नींव/75) का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः सरकार ने आदिवासी समुदायों के बीच वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देने और उनके समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 2022 के अंत तक अनुसूचित जनजातियों
विविध
स्पेसएक्स ने भारत में स्थापित की सहायक कंपनी
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के स्वामित्व वाली ‘स्पेसएक्स’ ने 1 नवंबर, 2021 को स्थानीय ब्रॉडबैंड परिचालन शुरू करने के लिए भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की।महत्वपूर्ण तथ्यः स्पेसएक्स की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड शाखा ‘स्टारलिंक’ का लक्ष्य भारत में दिसंबर 2022 से ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करना है, जिसमें 2 लाख सक्रिय टर्मिनल सरकार की
विविध
भारतीय जैव जेट ईंधन प्रौद्योगिकी
29 नवंबर, 2021 को ‘भारतीय जैव-जेट ईंधन प्रौद्योगिकी’ (Indian Bio-Jet Fuel Technology) को औपचारिक सैन्य प्रमाणन प्राप्त हुआ। महत्वपूर्ण तथ्यः जैव जेट ईंधन के उत्पादन के लिए सीएसआईआर- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून (CSIR-IIP) की घरेलू तकनीक को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सैन्य विमानों में उपयोग के लिए औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। CSIR-IIP द्वारा इस विकसित प्रौद्योगिकी का
विविध
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 24 नवंबर, 2021 को 2019-21 के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5) चरण-2 के आंकड़े जारी किए गए। महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रीय स्तर पर प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या यानी कुल प्रजनन दर (टीएफआर) घटकर अब 2-0 हो गई है। यह NFHS-4 में 2.2 थी। भारत में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं हैं, इसके समग्र लिंगानुपात में 1,000
विविध
आईएनएस विशाखापत्तनम
‘प्रोजेक्ट 15बी’ के तहत स्वदेशी रूप से निर्मित किए जा रहे स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक (stealth guided-missile destroyers) में से पहले भारतीय नौसेना पोत ‘आईएनएस विशाखापत्तनम’ को 21 नवंबर, 2021 को मुंबई में नेवल डॉकयार्ड में कमीशन किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह युद्धपोत परमाणु, जैविक और रासायनिक युद्ध की स्थितियों के तहत लड़ने के लिए सुसज्जित है। आईएनएस विशाखापत्तनम, इसके प्रभावशाली आकार-163
विविध
संक्षिप्त सामयिकी
दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए अपने नेटवर्क को अनुकूलित करने के साथ-साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस आईपीवी 6 (IPv6) के अनुसार सेवाओं के लिए ग्राहक परिसर में मॉडेम और राउटर बदलने के लिए दिसंबर 2022 की समय सीमा तय की है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 23 नवंबर, 2021 को विशाखापत्तनम में ‘तटीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए वन
लघु संचिका
चर्चित व्यक्ति
कमल रणदिवे
गूगल ने 8 नवंबर, 2021 को भारतीय कोशिका जीव-विज्ञानी डॉ. कमल रणदिवे की 104वीं जयंती पर उन्हें डूडल समर्पित किया। 1917 में पुणे में जन्मी, रणदिवे को उनके कैंसर अनुसंधान तथा विज्ञान और शिक्षा के माध्यम से अधिक न्यायसंगत समाज के लिए समर्पण हेतु जाना जाता है। डॉ. रणदिवे ने ‘माइकोबैक्टीरियम लेप्राई’ (Mycobacterium leprae) का अध्ययन किया, जो कुष्ठ रोग का कारण
चर्चित व्यक्ति
ओनाके ओबाव्वा
ओनाके ओबाव्वा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 नवंबर, 2021 को महान कन्नड़ महिला योद्धा ओनाके ओबाव्वा (Onkae Obavva) को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। महिला योद्धा ओनाके ओबाव्वा, ने 18वीं शताब्दी में चित्रदुर्ग में एक मूसल (कन्नड़ में ‘ओनाके’) के साथ अकेले ही हैदर अली की सेना से लड़ाई लड़ी थी। ओनाके ओबाव्वा के पति चित्रदुर्ग के किले में एक
चर्चित व्यक्ति
सलीना स्टीनफेल्ड
एक 86 वर्षीय महिला सलीना स्टीनफेल्ड को 16 नवंबर, 2021 को इजराइल की ‘मिस होलोकॉस्ट सर्वाइवर’ (Miss Holocaust Survivor) का ताज पहनाया गया। सलीना रोमानिया में बड़े पैमाने पर हुये यहूदियों के नरसंहार में बचपन में जीवित बच गई थी। सलीना स्टीनफेल्ड रोमानिया में पैदा हुई थी। यह नाजी नरसंहार की भयावहता को सहन करने वाली महिलाओं को सम्मानित
चर्चित स्थल
जलवायु परिवर्तन के कारण सूख गई टज झील
जलवायु परिवर्तन के कारण मध्य तुर्की में टज झील इस साल पूरी तरह से सूख गई है। सदियों से, टज झील ने राजहंसों की मेजबानी की थी, जो मौसम के गर्म होने पर वहां प्रवास करते हैं, प्रजनन करते हैं और झील के उथले पानी में शैवाल पर भोजन करते हैं। 1,665 वर्ग किलोमीटर (643 वर्ग मील) की यह
चर्चित स्थल
जाफना सांस्कृतिक केंद्र
निर्माण के लगभग दो साल बाद, श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में भारत-वित्त पोषित ‘जाफना सांस्कृतिक केंद्र’ उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है। इस बात पर अनिश्चितता है कि इस केंद्र को कौन संचालित करेगा। 11 मिलियन डॉलर के भारतीय अनुदान के साथ निर्मित, केंद्र की परिकल्पना ‘जाफना की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और प्रोत्साहित करने’ के लिए एक
चर्चित व्यक्ति
नोवी कपाड़िया
प्रसिद्ध खेल कमेंटेटर और लेखक नोवी कपाड़िया का लंबी बीमारी के बाद 18 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। वे मोटर न्यूरॉन बीमारी से पीड़ित थे; मोटर न्यूरॉन दुर्लभ स्थिति है, जिसके कारण रीढ़ और मस्तिष्क की नसें समय के साथ काम करना बंद कर देती हैं। कपाड़िया, को व्यापक रूप से ‘भारतीय फुटबॉल
चर्चित व्यक्ति
चुन डू-ह्वान
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति चुन डू-“वान का 23 नवंबर, 2021 को निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। 1979 के सैन्य तख्तापलट के बाद देश में बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थकों ने विरोध किया था। पूर्व सैन्य कमांडर, चुन के नेतृत्व में 1980 में ग्वांगजू में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का नरसंहार किया गया था, जिसके लिए उन्हें बाद
चर्चित व्यक्ति
पीर मोहम्मद
प्रसिद्ध मप्पीला गीत (मप्पिलापट्टू) के गायक पीर मोहम्मद का 16 नवंबर, 2021 को कन्नूर में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। पीर मोहम्मद ने मप्पीला गीतों को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें मप्पिलापट्टू परंपरा के अग्रदूतों में से एक माना जाता है। वे 1976 में दूरदर्शन पर मप्पिलापट्टू प्रस्तुत करने वाले पहले कलाकार थे।
चर्चित व्यक्ति
मन्नू भंडारी
प्रख्यात हिंदी लेखिका मन्नू भंडारी का 15 नवंबर, 2021 को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थीं। वे दिवंगत हिंदी कथा लेखक राजेंद्र यादव की पत्नी थीं। मन्नू भंडारी को उनके उपन्यास ‘आपकी बंटी’ और ‘महाभोज’ के लिए जाना जाता है। 1974 की एक हिंदी फिल्म ‘रजनीगंधा’ उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘यही
चर्चित व्यक्ति
बाबासाहेब पुरंदरे
प्रख्यात इतिहासकार और लेखक बाबासाहेब पुरंदरे का 13 नवंबर, 2021 को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया। वे 99 वर्ष के थे। एक प्रसिद्ध लेखक और रंगमंच व्यक्तित्व पुरंदरे, को छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास पर काम के लिए जाने जाता था। उन्होंने शिवाजी पर कई पुस्तकें लिखी हैं। उन्होंने 1985 में शिवाजी के जीवन और नेतृत्व
चर्चित व्यक्ति
कोनेरू रामकृष्ण राव
प्रख्यात शिक्षाविद्, शिक्षक और दार्शनिक कोनेरू रामकृष्ण राव का 9 नवंबर, 2021 को निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। रामकृष्ण राव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मनोवैज्ञानिक और गांधीवादी विद्वान थे। रामकृष्ण राव आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष थे और उन्होंने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में कई महत्वपूर्ण सुधारों को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
अतुल करवाल
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अतुल करवाल को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने 15 नवंबर, 2021 को अपना कार्यभार संभाल लिया है। गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी करवाल, 2008 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले देश के पहले नौकरशाह हैं। एनडीआरएफ, ‘आपदा प्रबंधन
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
के. वी. कामथ
वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने 9 नवंबर, 2021 को तत्काल प्रभाव से के.वी. कामथ को ‘केकेआर इंडिया’ के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। कामथ को बड़े भारतीय व्यवसायों के निर्माण और नेतृत्व करने का पांच दशकों से अधिक का अनुभव है। वे 2015 से 2020 तक ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित एक बहुपक्षीय विकास बैंक ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
एडमिरल आर. हरि कुमार 25वें नौसेना प्रमुख
एडमिरल आर. हरि कुमार ने 30 नवंबर, 2021 को नौसेना के 25वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वे इससे पहले पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे। नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने 30 नवंबर, 2021 को नौसेना की कमान संभाल ली है। लगभग 39 वर्षों
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
प्रोफेसर बिमल पटेल
भारत के प्रोफेसर बिमल पटेल (Bimal Patel) को 1 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग’ (International Law Commission) के लिए चुना गया है। वे राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं। वे गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में निदेशक और भारत के 21वें विधि आयोग के सदस्य
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
वीरता पुरस्कार 2020
22 नवंबर, 2021 को राष्ट्रपति ने वर्ष 2020 के लिए वीरता पुरस्कार प्रदान किए। वीर चक्रः भारतीय वायु सेना के जांबाज फाइटर पायलट विंग कमांडर (वर्तमान में ग्रुप कैप्टन) ‘अभिनंदन वर्थमान’ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तीसरा सर्वोच्च युद्ध वीरता पुरस्कार ‘वीर चक्र’ प्रदान किया गया। उन्होंने बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के साथ हवाई
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
बुकर पुरस्कार 2021
3 नवंबर, 2021 को दक्षिण अफ्रीका के लेखक डेमन गलगुट ने अपने उपन्यास ‘द प्रॉमिस’ (The Promise) के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता है। उन्हें इससे पहले 2003 में ‘द गुड डॉक्टर’ और 2010 में ‘इन ए स्ट्रेंज रूम’ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन वे दोनों बार हार गए थे। वह 1974 में नादिन गोर्डिमर और 1983 और 1999
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2021
नवंबर 2021 में मलयालम लेखक एम मुकुंदन की अंग्रेजी में अनुवादित ‘दिल्लीः ए सोलिलोक्यी’ (Delhi: A Soliloquy) ने ‘जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2021’ (JCB Prize for literature 2021) जीता है। मूल रूप से मलयालम में लिखी गई इस पुस्तक का अंग्रेजी में अनुवाद फातिमा ई.वी. और नंदकुमार के. द्वारा किया गया। एस हरीश की ‘मस्टाश’ (Moustache) (2020) और बेन्यामिन की ‘जैस्मीन
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
एबीयू- यूनेस्को पीस मीडिया अवार्ड्स 2021
दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा प्रोडड्ढूस क्रमशः टीवी और रेडियो शो ने मलेशिया के कुआलालंपुर में 17 नवंबर, 2021 को आयोजित ‘एबीयू - यूनेस्को पीस मीडिया अवार्ड्स 2021’ (ABU - UNESCO Peace Media Awards 2021) में कई पुरस्कार हासिल किए। दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘डेफिनिटली लीडिंग द वे’ (DEA Finitely Leading the Way) ने ‘लिविंग वेल विद सुपर डायवर्सिटी’ श्रेणी के तहत
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. विवेक लाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. विवेक लाल को अक्टूबर 2021 में दुबई में रिटोसा फैमिली समिट्स (Ritossa Family Summits) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. लाल, को भारत- अमेरिका रक्षा व्यापार बढ़ाने और दोनों देशों के बीच कुछ शीर्ष सौदों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। रिटोसा फैमिली समिट्स दुनिया का प्रमुख फैमिली
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
आपदा प्रबंधन पर 5वीं विश्व कांग्रेस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 नवंबर, 2021 को ‘आपदा प्रबंधन पर 5वीं विश्व कांग्रेस’ का वर्चुअली उद्घाटन किया। आपदा प्रबंधन पर 5वीं विश्व कांग्रेस (WCDM) का आयोजन नई दिल्ली में 24-27 नवंबर, 2021 के बीच IIT दिल्ली के परिसर में ‘कोविड-19 के संदर्भ में आपदाओं के प्रति लचीलेपन के लिए प्रौद्योगिकी, वित्त और क्षमता’ के व्यापक विषय पर
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
दवा क्षेत्र का प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 नवंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो दिवसीय ‘फार्मास्युटिकल या दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया। यह एक विशिष्ट पहल है, जिसका उद्देश्य भारत के फार्मास्यूटिकल उद्योग में नवाचार के उत्कृष्ट परिवेश या माहौल को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा करने और रणनीति बनाने के
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी-2021
हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (Indian Ocean Naval Symposium: IONS) के प्रमुखों के सम्मेलन के 7वें संस्करण की मेजबानी फ्रांसीसी नौसेना द्वारा पेरिस में 15-16 नवंबर, 2021 तक की गई। प्रमुखों के सम्मेलन में IONS राष्ट्रों की नौसेनाओं के प्रमुख/ समुद्री एजेंसियों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। IONS संगोष्ठी का 7वां संस्करण 28 जून से 1 जुलाई, 2021 तक
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
दुबई एयरशो
14 से 18 नवंबर, 2021 तक दुबई वर्ल्ड सेंट्रल के अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक का सबसे बड़ा दुबई एयरशो आयोजित किया गया। संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा निमंत्रण के बाद सारंग और सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीमों के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) दल ने भी दुबई एयर शो में भाग लिया। इन टीमों ने दुनिया की
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव - 2021
भारतीय नौसेना द्वारा 7 से 9 नवंबर, 2021 तक गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव - 2021 के तीसरे संस्करण की मेजबानी नेवल वॉर कॉलेज, गोवा के तत्वावधान में की गई।2021 का विषयः ‘सामुद्रिक सुरक्षा और उभरते गैर-पारंपरिक खतरेः हिन्द महासागरीय नौसेनाओं के लिए सक्रिय भूमिका हेतु एक कारक’ (Maritime Security and Emerging Non-Traditional Threats: A Case for Proactive Role for IOR Navies)।लक्ष्यः
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
वाटर हीरोज
जल शक्ति मंत्रालय ने 1 दिसंबर से 2021 से ‘वाटर हीरोज शेयर योर स्टोरीज प्रतियोगिता’ (WATER HEROES-Share Your Stories Contest) शुरू की है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश भर से जल संरक्षण और प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रोत्साहित करना और संग्रहीत करना है। इसका उद्देश्य जल क्षेत्र में परिवर्तनकारी कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए पूरे भारत में
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह
स्वतंत्रता दिवस के 75-सप्ताह लंबे उत्सव के हिस्से के रूप में, राज्यों / केंद्र-शासित प्रदेशों ने 29 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2021 तक महात्मा गांधी नरेगा के तहत ‘स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह’ का आयोजन किया। स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के दौरान वर्मी कम्पोस्टिंग, अपशिष्ट पदार्थों के पुनर्चक्रण, अकार्बनिक कचरे के प्रसंस्करण और जल निकासी गîक्कों के निर्माण, वर्मी कम्पोस्टिंग,
प्रमुख सैन्य अभ्यास
अभ्यास ‘प्रस्थान’
पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय के तत्वावधान में 16 नवंबर, 2021 को मुंबई से दूर अपतटीय विकास क्षेत्र (ODA) में ‘प्रस्थान’ कोड-नाम से एक अपतटीय सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया गया। हर छः महीने में आयोजित होने वाला यह अभ्यास अपतटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य अपतटीय विकास क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की आकस्मिक घटनाओं पर
प्रमुख सैन्य अभ्यास
अभ्यास ‘शक्ति 2021’
भारत - फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2021’ (Excercise 'SHAKTI 2021') का छठा संस्करण 15 से 26 नवंबर, 2021 तक फ्रांस के फ्रेजस में आयोजित किया गया। गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन की एक प्लाटून ने इस द्विपक्षीय अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया। छठी लाइट आर्मर्ड ब्रिगेड (6th Light Armoured Brigade) की ‘21वीं मरीन इन्फैंट्री रेजिमेंट’ (21st Marine Infantry Regiment) के
प्रमुख सैन्य अभ्यास
दक्षिण शक्ति अभ्यास
थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने जैसलमेर में आयोजित सैन्य अभ्यास ‘दक्षिण शक्ति’ का अवलोकन किया, जिसमें थल सेना और वायु सेना ने भाग लिया। यह अभ्यास 20 से 26 नवंबर, 2021 तक जैसलमेर के रेगिस्तान में संपन्न हुआ। T-72, T-90 के साथ-साथ सेना के विजयंत टैंक और वायु सेना के ‘ध्रुव’ और रुधा हेलीकॉप्टर और जगुआर
प्रमुख सैन्य अभ्यास
सिटमेक्स - 21
भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेना ने 15-16 नवंबर, 2021 को अंडमान सागर में त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘सिटमेक्स - 21’ (SITMEX-21) के तीसरे संस्करण में भाग लिया। भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कर्मुक ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया, जो कि एक स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट है। भारतीय नौसेना, सिंगापुर गणराज्य की नौसेना और रॉयल थाई नौसेना के
प्रमुख सैन्य अभ्यास
त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’
मालदीव, भारत और श्रीलंका के द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’ का 15वां संस्करण 20 से 24 नवंबर, 2021 तक मालदीव में सम्पन्न हुआ। भारत, मालदीव और श्रीलंका के तट रक्षकों ने अंतरसंचालनीयता बढ़ाने के लिए पांच दिवसीय सैन्य अभ्यास किया। भारत-मालदीव-श्रीलंका त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती’ का उद्देश्य दोस्ती को और मजबूत करना, आपसी परिचालन क्षमता को बढ़ाना और अंतरसंचालनीयता का
प्रमुख सैन्य अभ्यास
भारत-थाईलैंड समन्वित गश्ती का 32वां संस्करण
12 से 14 नवंबर, 2021 तक भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना के बीच ‘भारत-थाईलैंड समन्वित गश्ती का 32वां संस्करण’ आयोजित किया गया। भारतीय नौसेना के जहाज ‘आईएनएस कर्मुक’, जो एक स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट है, ने इस समन्वित गश्ती में भाग लिया। दोनों देशों के बीच समुद्री संबंधों को मजबूत करने की दिशा में और हिंद महासागर के
वेब पोर्टल और ऐप
‘ई-अमृत’ पोर्टल
10 नवंबर, 2021 को भारत ने यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में कॉप-26 शिखर सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर एक वेब पोर्टल ‘ई-अमृत’ लॉन्च किया। ‘ई-अमृत’ इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित समस्त सूचनाओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन या पोर्टल है। इस पोर्टल को ब्रिटिश सरकार के साथ एक सहयोगात्मक ज्ञान आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा विकसित और होस्ट
चर्चित स्थल
भारत को राष्ट्रीय आपदा पूल की जरूरतः एसबीआई रिपोर्ट
नवंबर 2021 में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रिपोर्ट में दुनिया के सबसे अधिक आपदा-प्रवण देशों (disaster-prone countries) में से एक भारत के लिए एक ‘राष्ट्रीय आपदा पूल’ बनाने का आह्वान किया गया है। भारत 1900 से प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है, जिसे 756 प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन, तूफान, भूकंप,
महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन
रेलवे की आठ विनिर्माण सुविधाओं को एकीकृत करने की योजना
रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली कंपनियों के एक बड़े पुनर्गठन के तहत केंद्र सरकार ने ‘रोलिंग स्टॉक और लोकोमोटिव के निर्माण’ (rolling stock and manufacturing of locomotives) के लिए एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की स्थापना की योजना बनाई है। वर्तमान में, भारतीय रेलवे की आठ उत्पादन इकाइयाँ हैं जिनमें तीन कोच फैक्टरियाँ शामिल हैं- इंटीग्रल कोच
महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन
AMTRON ने किए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
टेक सिटी, गुवाहाटी में एक रणनीतिक साइबर खुफिया उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए असम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (AMTRON) ने नवंबर 2021 में मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक पीटीई लिमिटेड और ‘आई-सेक सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ (I-Sec Security Services Pvt-Ltd) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। साइबर खुफिया उत्कृष्टता केंद्र की परिकल्पना भारत सरकार, भारत के भीतर
महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन
बीईएल ने सी295 के लिए किया एयरबस से सौदा
रक्षा सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 17 नवंबर, 2021 को सी295 (C295) विमान के लिए ‘रडार चेतावनी रिसीवर’ और ‘मिसाइल एप्रोच चेतावनी प्रणाली’ (missile approach warning system) के निर्माण और आपूर्ति के लिए ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस’ (Airbus Defence and Space) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह अनुबंध भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’
प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक
चर्चित पुस्तक
‘हंचप्रोज’ (Hunchprose) - रंजीत होसकोटे ‘द मर्डरर, द मोनार्क एंड द फकीरः ए न्यू इन्वेस्टिगेशन ऑफ महात्मा गांधी असैसिनेशन’ (The Murderer, The Monarch and The Fakir: A New Investigation of Mahatma Gandhi's Assassination) - अप्पू एस्थोस सुरेश और प्रियंका कोटमराजू ‘बॉर्न ए मुस्लिमः सम ट्रूथ्स अबाउट इस्लाम इन इंडिया’ (BORN A MUSLIM: Some Truths About Islam in India) - गजाला वहाब ‘द थ्री
चर्चित दिवस
पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड मुक्ति समाप्त करने हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस (2 नवंबर)
2021 का विषयः ‘सभी के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और अपराधों के खतरों का मुकाबला करना’ (Countering threats of violence and crimes against journalists to protect freedom of expression for all)महत्वपूर्ण तथ्यः 2 नवंबर, 2013 को माली में दो फ्रांसीसी पत्रकारों की हत्या के स्मरण में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 नवंबर
चर्चित दिवस
छठा आयुर्वेद दिवस (2 नवंबर)
2021 का विषयः ‘पोषण के लिए आयुर्वेद’ (Ayurveda for Poshan)महत्वपूर्ण तथ्यः धन्वंतरि जयंती को धनतेरस के नाम से भी जाना जाता है, जो दिवाली से दो दिन पहले मनाई जाती है। इस वर्ष, यह 2 नवंबर को थी। 2016 से, केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने धन्वंतरि जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है, जिसका उद्देश्य
चर्चित दिवस
विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (5 नवंबर)
2021 का विषयः ‘सेंडाई सात अभियान’ लक्ष्य को बढ़ावा (Promotes Sendai Seven Campaign target)महत्वपूर्ण तथ्यः दिसंबर 2015 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 नवंबर को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस के रूप में नामित किया तथा देशों, अंतरराष्ट्रीय निकायों और नागरिक समाज को सुनामी जागरूकता बढ़ाने और जोखिम कम करने के लिए नवीन दृष्टिकोण साझा करने का आह्वान किया। संयुक्त
चर्चित दिवस
युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण दोहन रोकथाम हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस (6 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः 5 नवंबर, 2001 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 6 नवंबर को इस दिवस को मनाने की घोषणा की। 27 मई, 2016 को, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा ने एक संकल्प को अपनाया, जिसमें सशस्त्र संघर्ष के जोखिम को कम करने में स्वस्थ पारिस्थितिक तंत्र और स्थायी रूप से प्रबंधित संसाधनों की भूमिका को मान्यता दी
चर्चित दिवस
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (7 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पहली बार सितंबर 2014 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा घोषित किया गया था। 7 नवंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता मैरी क्यूरी की जयंती के अवसर पर यह दिवस चुना गया था, जिनका जन्म 1867 में इसी दिन हुआ था; इनके काम द्वारा कैंसर के उपचार के लिए रेडियोथेरेपी का विकास
चर्चित दिवस
शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (10 नवंबर)
2021 का विषयः ‘जलवायु के लिए तैयार समुदायों का निर्माण’ (Building Climate-Ready Communities)महत्वपूर्ण तथ्यः यह दिवस समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका और उभरते वैज्ञानिक मुद्दों पर बहस में व्यापक जनता को शामिल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। यह हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व और प्रासंगिकता को भी रेखांकित करता है। यह दिवस 2001 में यूनेस्को
चर्चित दिवस
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (11 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः यह दिवस 2008 से हर साल मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है। मौलाना अबुल कलाम आजाद स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। मौलाना अबुल कलाम आजाद एक सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म 1888 में मक्का, सऊदी अरब में हुआ था। 1912 में, मौलाना अबुल कलाम
चर्चित दिवस
विश्व निमोनिया दिवस (12 नवंबर)
2021 का विषयः ‘स्टॉप निमोनिया/एवरी ब्रीथ काउंट्स’ (Stop Pneumonia/ Every Breath Counts)महत्वपूर्ण तथ्यः निमोनिया बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 नवंबर को ‘विश्व निमोनिया दिवस’ मनाया जाता है। विश्व निमोनिया दिवस पहली बार वर्ष 2009 में स्थापित किया गया था। निमोनिया बीमारी से 2019 में दुनियाभर में 672,000 बच्चों सहित 2.5 मिलियन लोगों
चर्चित दिवस
विश्व मधुमेह दिवस (14 नवंबर)
2021 का विषयः ‘मधुमेह देखभाल तक पहुंच’ (Access to diabetes care)महत्वपूर्ण तथ्यः मधुमेह एक चिरकारी बीमारी (chronic disease) है, जो तब होती है जब अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है, या जब शरीर अपने द्वारा उत्पादित इंसुलिन का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पाता है। इससे रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है (हाइपरग्लाइसीमिया)। टाइप
चर्चित दिवस
राष्ट्रीय नवजात सप्ताह (15 से 21 नवंबर)
2021 का विषयः ‘सुरक्षा, गुणवत्ता और देखभाल - प्रत्येक नवजात शिशु का जन्मसिद्ध अधिकार’ (Safety, quality and nurturing care – the birthright of every newborn)महत्वपूर्ण तथ्यः इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में नवजात स्वास्थ्य के महत्व को सुदृढ़ करना और नवजात अवधि में शिशुओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति में
चर्चित दिवस
राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः एक स्वतंत्र और उत्तरदायी प्रेस के उपलक्ष्य में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इसी दिन (16 नवंबर, 1966) भारतीय प्रेस परिषद ने कार्य करना शुरू किया। भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 4 जुलाई, 1966 को प्रेस के उच्च मानदंड बनाए रखने और उसे बाहरी पाबंदियों, दबावों और खतरों से बचाने के
चर्चित दिवस
अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (16 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः 1996 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में घोषित किया। 16 नवंबर, 1995 को यूनेस्को के सदस्य देशों द्वारा ‘सहिष्णुता के सिद्धांतों की घोषणा’ को अपनाया गया। 1995 में, ‘सहिष्णुता के लिए संयुक्त राष्ट्र वर्ष’ और महात्मा गांधी के जन्म की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर, UNESCO ने ‘सहिष्णुता और
चर्चित दिवस
वर्ल्ड प्रीमेच्योरिटी डे (17 नवंबर)
2021 का विषयः ‘जीरो सेपरेशन एक्ट नाउ! कीप पैरेंट्स एंड बेबीज बॉर्न टू सून टूगैदर’ (Zero Separation Act now! Keep parents and babies born too soon together)महत्वपूर्ण तथ्यः यह दिवस समय से पूर्व जन्म और इस मुद्दे से संबंधित चुनौतियों और बोझ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। समय पूर्व जन्म तब होता है, जब
चर्चित दिवस
विश्व दर्शन दिवस (18 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः विश्व दर्शन दिवस 2002 में यूनेस्को द्वारा शुरू किया गया था। यूनेस्को द्वारा इस दिवस की स्थापना का उद्देश्य दार्शनिक बहस की अंतरराष्ट्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करना है, जो मानवीय गरिमा और विविधता का सम्मान करता हो। 2005 में यूनेस्को महासम्मेलन ने विश्व दर्शन दिवस को नवंबर के हर तीसरे गुरुवार को मनाए जाने
चर्चित दिवस
विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (18 से 24 नवंबर)
2021 का विषयः ‘जागरूकता फैलाओ, प्रतिरोध रोको’ (Spread Awareness, Stop Resistance)महत्वपूर्ण तथ्यः विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह (WAAW) का उद्देश्य वैश्विक रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आम जनता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, किसानों, पशु स्वास्थ्य पेशेवरों और नीति निर्माताओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है ताकि दवा प्रतिरोधी संक्रमणों के आगे उभरने और प्रसार से बचा जा
चर्चित दिवस
विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर)
2021 का विषयः ‘शौचालयों का महत्व’ (Valuing toilets)महत्वपूर्ण तथ्यः विश्व शौचालय दिवस प्रतिवर्ष 19 नवंबर को वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने और 2030 तक सभी के लिए स्वच्छता के उद्देश्य के लिए सतत विकास लक्ष्य 6 (एसडीजी- 6) को हासिल करने में मदद करने हेतु मनाया जाता
चर्चित दिवस
विश्व बाल दिवस (20 नवंबर)
2021 का विषयः ‘हर बच्चे के लिए एक बेहतर भविष्य’ (A Better Future for Every Child)महत्वपूर्ण तथ्यः विश्व बाल दिवस पहली बार 1954 में सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में स्थापित किया गया था और हर साल 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, दुनिया भर में बच्चों के बीच जागरूकता और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए
चर्चित दिवस
विश्व टेलीविजन दिवस (21 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः टेलीविजन के बढ़ते प्रभाव और दुनिया का ध्यान संघर्षों तथा शांति और सुरक्षा के लिए खतरों और आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में इसकी संभावित भूमिका को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर को ‘विश्व टेलीविजन दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा
चर्चित दिवस
महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस (25 नवंबर)
2021 का विषयः ‘ऑरेंज द वर्ल्डः अब महिलाओं के खिलाफ हिंसा समाप्त करें!’ (Orange the World: End Violence against Women Now!)महत्वपूर्ण तथ्यः महिला अधिकार कार्यकर्ता 1981 से 25 नवंबर को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन को डोमिनिकन गणराज्य की तीन राजनीतिक कार्यकर्ताओं मिराबल बहनों को सम्मानित करने के लिए चुना
चर्चित दिवस
रासायनिक युद्ध के सभी पीड़ितों के लिए स्मरण दिवस (30 नवंबर)
महत्वपूर्ण तथ्यः 1993 में अपनाया गया ‘रासायनिक हथियार कन्वेंशन’ 29 अप्रैल, 1997 को लागू हुआ। यह स्मरण दिवस रासायनिक युद्ध के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही रासायनिक हथियारों के खतरे के उन्मूलन के लिए ‘रासायनिक हथियारों के निषेध संगठन’ (OPCW) के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करता
संक्षिप्त सामयिकी
लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने नौ दिन सात घंटे और पांच मिनट में 3,800 किमी की दूरी तय करके गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक देश भर में साइकिल चलाकर अपना तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। 23 से 24 नवंबर, 2021 तक भारत - इंडोनेशिया समन्वित गश्ती का सैंतीसवां संस्करण आयोजित किया गया। स्पेनिश-जर्मन अभिनेता डेनियल ब्रुहल को संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य
खेल परिदृश्य
चर्चित खेल व्यक्तित्व
रामकुमार रामनाथन
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने पेशेवर खिलाड़ी बनने के 12 साल बाद अपना पहला चैलेंजर स्तर का एकल खिताब जीता। उन्होंने 28 नवंबर, 2021 को मनामा, बहरीन में ‘एटीपी 80 मनामा टूर्नामेंट’ के फाइनल में रूस के एवगेनी कार्लोवस्की को मात दी। इससे पहले अपने करियर में छः चैलेंजर फाइनल हार चुके 27 वर्षीय रामकुमार ने अपने रूसी
चर्चित खेल व्यक्तित्व
एबी डिविलियर्स
19 नवंबर, 2021 को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। हालांकि, एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अन्य लीग में खेल रहे थे। 37 वर्षीय डिविलियर्स ने दक्षिण
चर्चित खेल व्यक्तित्व
तारक सिन्हा
प्रख्यात क्रिकेट प्रशिक्षक (कोच) और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद 6 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। उन्होंने देश के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया। तारक सिन्हा ने मनोज प्रभाकर, रमन लांबा, अजय शर्मा, अतुल वासन, सुरिंदर
चर्चित खेल व्यक्तित्व
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 6 नवंबर, 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आिखरी टी-20 विश्व कप मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 38 वर्षीय ब्रावो 2019 में संन्यास से वापिस आए और वेस्टइंडीज टीम के अहम सदस्य रहे। ब्रावो वेस्टइंडीज की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2012 और 2016 में टी-20
चर्चित खेल व्यक्तित्व
ली एल्डर
मास्टर्स में खेलने वाले पहले अश्वेत गोल्फर ली एल्डर, जिन्होंने नस्लीय बाधाओं को पार करते हुये टाइगर वुड्स और अन्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया, का 28 नवंबर, 2021 को निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। एल्डर ने खुद को एक ऐसे खेल में एक अभूतपूर्व व्यक्ति के रूप में स्थापित किया, जो कभी भी नस्लीय सहिष्णुता के
क्रिकेट
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021
14 नवंबर, 2021 को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर टी-20 विश्व कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया। फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाइनल
क्रिकेट
जेनेट ब्रिटिन, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल
13 नवंबर, 2021 को जेनेट ब्रिटिन, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक को प्रतिष्ठित ‘आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ (ICC Cricket Hall of Fame) में शामिल करने की घोषणा की गई। ‘आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ क्रिकेट के लंबे और शानदार इतिहास से खेल के दिग्गजों की उपलब्धियों को मान्यता देता है। जेनेट ब्रिटिनः वे 19 साल तक इंग्लैंड टेस्ट टीम की मुख्य
क्रिकेट
2023 के बाद के आईसीसी पुरुष इवेंट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 16 नवंबर, 2021 को वर्ष 2024-2031 तक आयोजित होने वाले प्रमुख आईसीसी पुरुष टूर्नामेंटों की घोषणा की, जिनकी मेजबानी 14 देशों द्वारा की जाएगी।टी-20 विश्व कपः 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज;2026 में भारत और श्रीलंका; 2028 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड; तथा 2030 में इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड।एकदिवसीय विश्व कपः 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया;
क्रिकेट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22
22 नवंबर, 2021 को दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22’ पर कब्जा कर लिया। कर्नाटक के प्रतीक जैन द्वारा फेंके गए आिखरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। तमिलनाडु के बल्लेबाज एम. शाहरुख खान ने आिखरी गेंद पर छक्का
फुटबॉल
बैलोन डी’ ओर 2021 पुरस्कार
29 नवंबर, 2021 को थिएटर डू चेटेलेट, पेरिस, में 65वें बैलोन डी’ ओर पुरस्कार 2021 (Ballon d'Or 2021 Awards) समारोह का आयोजन किया गया। अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का बैलोन डी’ ओर पुरस्कार जीता, जबकि बार्सिलोना की 27 वर्षीय मिडफील्डर एलेक्सिया पुटेलास ने महिलाओं का बैलोन डी’ ओर जीता। 34 वर्षीय मेसी ने चार प्रमुख
बैडमिंटन
इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021
बैडमिंटन में, विश्व नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा ने 21 नवंबर, 2021 को बाली में फाइनल में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सन को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। महिला एकल फाइनल में दक्षिण कोरियाई एन से-यंग ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर खिताब जीता। जापान की अकाने यामागुची ने सेमीफाइनल में
विविध
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 नवंबर, 2021 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान किए। इस वर्ष 12 खिलाड़ियों को ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया जबकि 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 35 खिलाड़ियों को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इस वर्ष की पुरस्कार चयन समिति की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुंदकम शर्मा (सुप्रीम
विविध
पुरस्कार विजेताओं का विवरण-
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021: नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखरा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी)।अर्जुन पुरस्कार 2021: अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (बॉक्सिंग), शिखर धवन (क्रिकेट), सीए भवानी
विविध
पहला साई संस्थागत पुरस्कार
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 17 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में 246 एथलीटों और प्रशिक्षकों को ‘भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के पहले संस्थागत पुरस्कार’ (first-ever SAI Institutional Awards) से सम्मानित किया। नकद पुरस्कारों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के लिए कुल 162 एथलीटों और 84 प्रशिक्षकों को ‘उत्कृष्ट पुरस्कार’ और
विविध
मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021
27 नवंबर, 2021 को भारतीय स्क्वैश स्टार, सौरव घोषाल ने इतिहास रच दिया। वे मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कुआलालंपुर में पुरुष एकल फाइनल में कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज को 11-7, 11-8 और 13-11 से हराकर 2021 मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
विविध
एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021
ढाका में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 में भारत ने कुल सात पदक (एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य) के साथ अपने अभियान का समापन किया। 22वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 13 से 19 नवंबर, 2021 तक किया गया था। दक्षिण कोरिया 15 पदक (9 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य) के साथ शीर्ष पर रहा। ज्योति
संक्षिप्त सामयिकी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अगले प्रमुख होंगे। लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज-ग्रेट ब्रिटेन) ने फॉर्मूला1 साओ पाउलो ग्रांड प्रिक्स 2021 (पहले ब्राजीलियाई ग्रां प्री के रूप में जाना जाता था) जीता है। महान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को इस साल के बैडमिंटन
राज्य परिदृश्य
जम्मू-कश्मीर
स्मार्ट स्कूल परियोजना
25 नवंबर, 2021 को जम्मू-कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र-शासित प्रदेश प्रशासन की 40 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी क्षेत्रों में 200 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदलने की महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की। स्मार्ट स्कूलों का आधुनिकीकरण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 100 स्कूलों से संबंधित कार्य मार्च 2022 तक और अन्य 100 स्कूलों को
जम्मू-कश्मीर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू और कश्मीर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जम्मू-कश्मीर को ‘गवर्नेंस नाउ’ द्वारा आयोजित ‘चौथे डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार शिखर सम्मेलन 2021’ (Fourth Digital Transformation Awards Summit 2021) में ‘स्वास्थ्य श्रेणी’ में ‘स्वास्थ्य निधि सर्वेक्षण ऐप’ के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।शिखर सम्मेलन ‘टूवर्ड्स इंटीग्रेटेड डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर’ (Towards Integrated Digital Health Infrsatructure) शीर्षक से 18 नवंबर, 2021 को आयोजित किया गया।स्वास्थ्य निधि सर्वेक्षण
हिमाचल प्रदेश
कामधेनु हितकारी मंच को गोपाल रत्न पुरस्कार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नम्होल स्थित ‘कामधेनु हितकारी मंच’ को ‘सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति’ के रूप में चुना गया है। इसे भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय द्वारा ‘गोपाल रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लगभग 5445 सक्रिय डेयरी किसान सदस्यों के साथ कामधेनु हितकारी मंच राज्य की अग्रणी समितियों में से एक
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 28 अक्टूबर, 2021 को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का पुनः शुभारंभ किया। आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में सहायक होगा। कोरोना महामारी से यह योजना भी कुछ समय तक प्रभावित रही, जिसे पुनः शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से
उत्तर प्रदेश
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मिली पर्यावरणीय मंजूरी
मेरठ को प्रयागराज जिले से जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे को पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 2006 की अधिसूचना के तहत आने वाली परियोजनाओं को परियोजना के तहत काम शुरू करने से पहले पर्यावरण मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इस एक्सप्रेसवे का 90% से अधिक भूमि अधिग्रहण
हरियाणा
हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर, 2021 को हरियाणा दिवस के अवसर पर ‘हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल’ (https://works.haryana.gov.in) का शुभारंभ किया। राज्य सरकार के चार प्राथमिक इंजीनियरिंग विभागों - लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के साथ काम करने के इच्छुक ठेकेदारों को कारोबार सुगमता की सुविधा प्रदान करने
गुजरात
आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 18 नवंबर, 2021 को राज्य के गांवों तक पहुंच के लिए अहमदाबाद के पास महमदाबाद से ‘आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा’ (Aatmanirbhar Gram Yatra) की शुरुआत की। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 10,605 गांवों को कवर किया गया। आत्मानिर्भर ग्राम यात्रा के दौरान 1,577 करोड़ रुपये के कार्यक्रमों और परियोजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में
महाराष्ट्र
नाग नदी पुनरोद्धार परियोजना को मंजूरी
27 अक्टूबर, 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा परिकल्पित ‘नाग नदी पुनरोद्धार परियोजना’ (Nag River revitalization project approved) को व्यय वित्त समिति (ईएफसी) द्वारा अनुमोदित किया गया है। यह नागपुर के लोगों के लिए 2117 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना के तहत काम पूरा करने के लिए आठ साल की
आंध्र प्रदेश
विजयवाड़ा ने देश के सबसे स्वच्छ शहर में तीसरा स्थान हासिल किया
विजयवाड़ा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ‘10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों’ में देश के सबसे स्वच्छ शहर में तीसरा स्थान हासिल किया है और पांच सितारा रेटिंग के साथ ‘कचरा मुक्त शहर’ का टैग भी प्राप्त किया है। पांच सितारा रेटिंग प्राप्त करने वाला विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश का एकमात्र शहर है। विजयवाड़ा को ‘वाटर प्लस सिटीज’ (Water Plus Cities)
आंध्र प्रदेश
एपी सिनेमाज विनियमन संशोधन विधेयक 2021
आंध्र प्रदेश विधान सभा द्वारा 25 नवंबर, 2021 को ‘एपी सिनेमाज विनियमन संशोधन विधेयक 2021’ (AP Cinemas Regulation Amendment Bill 2021) पारित किया गया, जिससे राज्य द्वारा ‘ऑनलाइन मूवी टिकट प्रणाली’ संचालित की जाएगी। यह सरकार को सिनेमा टिकट मूल्य निर्धारण को विनियमित करने और दर्शकों के शोषण को रोकने में सक्षम करेगा। नई ऑनलाइन टिकट प्रणाली जनता को
ओडिशा
सड़क सुरक्षा पहल ‘रक्षक’
ओडिशा सरकार ने कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए 10 नवंबर, 2021 को सड़क सुरक्षा पहल ‘रक्षक’ की शुरुआत की। अपनी तरह के पहले राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में, दुर्घटना संभावित स्थानों के पास स्थित भोजनालयों और विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रहने या काम करने वाले 30,000 स्वयंसेवकों को सड़क दुर्घटनाओं के लिए प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया
ओडिशा
श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना
24 नवंबर, 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में महत्वाकांक्षी ‘श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना’ (Shree Mandira Parikrama Project) की आधारशिला रखी गई। इस परियोजना के तहत 12वीं शताब्दी के श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी से 75 मीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। लगभग 800 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश से विकसित होने वाली
ओडिशा
ओडिशा का स्कूल रूपांतरण कार्यक्रम
11 नवंबर, 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘स्कूल रूपांतरण कार्यक्रम’ (school transformation programme) की शुरुआत की।उद्देश्यः शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित निजी स्कूलों में पढ़ने या बच्चों को दाखिल करने की प्रवृत्ति को कम करना। 5टी (5T) हाई स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, मौजूदा स्कूलों का नवीनीकरण किया गया है और उन्हें आकर्षक
कर्नाटक
‘जनसेवक’ योजना
नागरिकों के दरवाजे तक सरकारी सेवाएं पहुंचाने के लिए, कर्नाटक सरकार ने 1 नवंबर, 2021 को ‘जनसेवक’ योजना शुरू की। ‘जनसेवक’ एक ऑनलाइन पोर्टल है। ‘जनसेवक’ पहल लोगों को सरकारी सेवाओं का आसानी से लाभ उठाने में मदद करती है। मोबाइल एप्लिकेशन या वेबसाइट का उपयोग करके या कॉल सेंटर के माध्यम से संपर्क करके, लोग अपने घर पर 56 सरकारी सेवाएं
कर्नाटक
‘जनस्पंदन’ योजना
कर्नाटक सरकार ने 1 नवंबर, 2021 को एक एकीकृत लोक शिकायत निवारण प्रणाली ‘जनस्पंदन’ की शुरुआत की। जनस्पंदन के माध्यम से राज्य सरकार नागरिकों को किसी भी सरकारी योजना या सेवा के लिए शिकायत करने हेतु वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। जनस्पंदन एक कॉल सेंटर है। नागरिक हेल्पलाइन (1902) पर कॉल करके किसी भी सरकारी योजना या सेवा के
पश्चिम बंगाल
दुआरे राशन योजना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 नवंबर, 2021 को राज्य की पूरी आबादी के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना ‘दुआरे राशन’ (दरवाजे पर राशन) शुरू की है। दुआरे राशन योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को हर महीने एक निश्चित दिन पर उनके घर पर राशन उपलब्ध कराया
तमिलनाडु
तमिलनाडु सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम 1939
तमिलनाडु सरकार ने 20 नवंबर, 2021 को संक्रमित व्यक्तियों से अन्य व्यक्तियों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तमिलनाडु सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम, 1939 को अधिसूचित और लागू किया है। राज्य सरकार ने अधिनियम की धारा 71 उप-धारा (1) के तहत अधिसूचित सभी स्थानों पर यह सुनिश्चित करने के लिए अधिनियम को अधिसूचित किया कि सार्वजनिक स्थान
केरल
हरिता कर्म सेना
कोच्चि शहर के घरों से कचरे को इकट्टा करके और अलग करके कोच्चि निगम की ठोस अपशिष्ट उपचार सुविधा तक ले जाने के लिए जल्द ही ‘हरित कर्म सेना’ (ग्रीन एक्शन फोर्स) का गठन किया जाएगा। नगर में ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए उप-नियम के मसौदे में ‘हरित कर्म सेना’ गठित करने का प्रस्ताव शामिल किया
दिल्ली
दिल्ली में लिंगानुपात बढ़कर हुआ 933
दिल्ली में लिंगानुपात 2020 में बढ़कर 933 हो गया है। यानी एक हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 933 हो गई है। दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2019 में यह संख्या 920 थी। लिंगानुपात दर में वृद्धि सामाजिक जागरूकता को दर्शाती है। दिल्ली में शिशु मृत्यु दर भी 2019 की तुलना
दिल्ली
यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार की छः सूत्री कार्य योजना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 नवंबर, 2021 को कहा कि सरकार ने फरवरी 2025 तक यमुना नदी को स्नान मानकों के अनुरूप साफ करने के लिए छः सूत्री योजना तैयार की है। सरकार नए सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण कर रही है और सीवेज उपचार क्षमता को प्रतिदिन लगभग 600 मिलियन गैलन अपशिष्ट जल प्रतिदिन से बढ़ाकर
असम
विश्व बाल दिवस पर नीले रंग से रोशन हुई असम पुलिस
बाल अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, विश्व बाल दिवस 2021 के अवसर पर असम पुलिस मुख्यालय और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय ‘नीले रंग’ से रोशन हुए। हर साल 20 नवंबर को ‘विश्व बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसके अलावा 4 पुलिस स्टेशन, अजरा, बशिष्ठ, पान बाजार और जलुकबाड़ी (नया) विश्व बाल दिवस
मेघालय
‘ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स’ मेघालय का नया जिला
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने 10 नवंबर, 2021 को ‘ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स’ (Eastern West Khasi Hills) नामक नए जिले का उद्घाटन किया, जिसे पश्चिम खासी हिल्स के अपने मूल जिले से विभाजित किया गया है। मेघालय कैबिनेट ने 8 नवंबर को ‘मैरांग सिविल उप-मंडलों’ (Mairang civil sub-division) को एक पूर्ण जिले में अपग्रेड करने के प्रस्ताव
मेघालय
ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई के पैतृक गांव में स्थापित होगा विशाल हथकरघा क्लस्टर
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 20 नवंबर, 2021 को मणिपुर के ‘इंफाल पूर्वी जिले’ में ओलंपिक रजत पदक विजेता सैखोम मीराबाई चानू के पैतृक गांव में एक ‘विशाल हथकरघा क्लस्टर’ (mega handloom cluster) स्थापित करने की घोषणा की। हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक 2020 में राज पदक विजेता मीराबाई की उपलब्धि के सम्मान में ‘नोंगपोक काकचिंग’
अरुणाचल प्रदेश
कैसर-ए-हिंद अरुणाचल की राज्य तितली
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने 13 नवंबर, 2021 को ‘कैसर-ए-हिंद’ (Kaiser-i-Hind) को राज्य तितली के रूप में मंजूरी प्रदान की।उद्देश्यः राज्य में तितली पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाना। कैसर-ए-हिंद विशाल और चमकीले रंग की तितली है। कैसर-ए-हिंद का वैज्ञानिक नाम ‘तेइनोपालपस इम्पीरियलिस’ (Teinopalpus imperialis) है तथा
अरुणाचल प्रदेश
जलवायु अनुकूल विकास हेतु ‘पक्के टाइगर रिजर्व 2047 घोषणा’
अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने 13 नवंबर, 2021 को उत्सर्जन को कम करने और सतत विकास के उद्देश्य से ‘जलवायु परिवर्तन-लचीला और उत्तरदायी अरुणाचल प्रदेश पर पक्के टाइगर रिजर्व 2047 घोषणा’ को अपनाया। जलवायु परिवर्तन पर घोषणा पांच व्यापक विषयों, या ‘पंच धारा’ के आधार पर कम उत्सर्जन और जलवायु-लचीला विकास के लिए एक बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण की परिकल्पना करती है।
अरुणाचल प्रदेश
काहो गांव पर बनेगा वृत्तचित्र
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अरुणाचल प्रदेश अपने सबसे ‘देशभक्ति स्थलों’ में से एक एवं चीन सीमा पर अंजॉ जिले के एक गाँव ‘काहो’ (Kaho) पर एक वृत्तचित्र बनाने की योजना बना रहा है। ईटानगर से 580 कि.मी. पूर्व में स्थित ‘काहो’ गाँव अंजॉ (Anjaw) जिले में चीन की सीमा से सटा पहला गांव है। अंजॉ अरुणाचल प्रदेश के
संक्षिप्त सामयिकी
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 नवंबर को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (Punjab Lok Congress) नाम से अपनी नई पार्टी की भी घोषणा की। मध्य प्रदेश में सभी नागरिकों को ऊर्जा बचत के बारे में जागरूक करने के लिए ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ शुरू किया जाएगा। कार्तिका पूर्णिमा के
करेंट अफेयर्स न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
डीआरडीओ और इजराइल के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के बीच द्विपक्षीय नवाचार समझौता
9 नवंबर, 2021 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और इजराइल के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय ने एक द्विपक्षीय नवाचार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत, दोनों देशों के स्टार्ट-अप्स और उद्योग अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों व उत्पादों को कई क्षेत्रों में लाने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे। इन क्षेत्रों
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
अगरतला के विकास हेतु भारत सरकार और एडीबी ने किए 6.1 करोड़ रुपए ऋण पर हस्ताक्षर
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बेहतर सेवा वितरण के लिए सरकारी एजेंसियों की क्षमता को मजबूत करते हुए 15 नवंबर, 2021 को अगरतला शहर में बढ़ती आबादी को समायोजित करने के लिए रहने योग्य स्थिति में सुधार, प्रौद्योगिकी के उपयोग और नए विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 6.1 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए।महत्वपूर्ण
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
पशुधन क्षेत्र में सुधार के लिए समझौता ज्ञापन
पशुपालन विभाग (DAHD) और डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) के बीच 17 नवंबर, 2021 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन पशुपालन और डेयरी विभाग की विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से डेयरी उद्यमियों और डेयरी उद्योगों को लाभ के विस्तार की सुविधा प्रदान करेगा। यह ऋण सहायता प्रदान करके, गुणवत्ता नियंत्रण
कला एवं संस्कृति करेंट अफेयर्स
भद्राचलम को आईआरसीटीसी की रामायण सर्किट ट्रेन में एक गंतव्य के रूप में जोड़ा गया
रेल मंत्रालय द्वारा 11 नवंबर, 2021 को तेलंगाना में भद्राचलम को आईआरसीटीसी की रामायण सर्किट ट्रेन में एक गंतव्य के रूप में जोड़ा गया। रामायण सर्किट ट्रेन का उद्देश्य भगवान राम के जीवनकाल की यात्र के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ना है, भद्राचलम रोड स्टेशन (कोठागुडेम स्टेशन) को शामिल करने से रामायण सर्किट पूरा हो जाएगा। भगवान राम के
आर्थिक करेंट अफेयर्स
भारत में चल रहे 600 अवैध लोन ऐप
डिजिटल ऋण पर भारतीय रिजर्व बैंक कार्य समूह रिपोर्ट ने भारत में चल रहे 600 अवैध लोन ऐप का पता लगाया है। जनता द्वारा शिकायतें दर्ज करने के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति तंत्र के तहत रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित पोर्टल ‘सचेत’ को काफी संख्या में डिजिटल ऋण प्रदान करने वाले ऐप्स के खिलाफ शिकायतें मिल रही है। जनवरी
आर्थिक करेंट अफेयर्स
आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किया ‘ट्रेड इमर्ज’
निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने 23 नवंबर, 2021 को पूरे भारत में निर्यातकों और आयातकों को डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ मूल्य वर्धित सेवाओं की पेशकश करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘ट्रेड इमर्ज’ (Trade Emerge) शुरू करने की घोषणा की। इसका उद्देश्य सीमा पार व्यापार को परेशानी मुक्त, त्वरित और सुविधाजनक बनाना है; यह एक ही स्थान
आर्थिक करेंट अफेयर्स
पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में विलय की मसौदा योजना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 22 नवंबर, 2021 को पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (USFB) के साथ विलय के लिए एक मसौदा योजना सार्वजनिक की है। USFB कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत भारत में शामिल एक बैंकिंग कंपनी है और इसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में है। USFB ने 1 नवंबर, 2021
आर्थिक करेंट अफेयर्स
‘पावर सैल्यूट’ की पेशकश के लिए एक्सिस बैंक ने किया भारतीय नौसेना के साथ समझौता
भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एक्सिस बैंक ने अपनी ‘पावर सैल्यूट’ (Power Salute) पहल के तहत सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के लाभों और सुविधाओं के साथ ‘रक्षा सेवा वेतन पैकेज’ की पेशकश हेतु 1 नवंबर, 2021 को भारतीय नौसेना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस विशेष रक्षा सेवा वेतन पैकेज के माध्यम से, एक्सिस
आर्थिक करेंट अफेयर्स
फिनबूस्टर
29 अक्टूबर, 2021 को यस बैंक और BankBzaar.com ने मिलकर फिनबूस्टर (FinBooster) नाम से एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इसका उद्देश्य ग्राहकों को न केवल उनकी क्रेडिट योग्यता का ट्रैक रखने के लिए सशक्त बनाना है, बल्कि एक सहज क्रेडिटस्ट्रॉन्ग ऐप सब्सक्रिप्शन (क्रेडिट फिटनेस रिपोर्ट) के माध्यम से उनके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाले कारकों की समीक्षा
आर्थिक करेंट अफेयर्स
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की रणनीतिक साझेदारी
डाक विभाग के ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ और ‘बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी’ ने बैंक की 650 शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को टर्म एवं वार्षिकी बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए 11 नवंबर, 2021 को एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।उद्देश्यः ग्राहकों, विशेष रूप से कमजोर वर्गों के लोगों और बिना बैंकिंग तथा कम सेवा उपलब्धता
आर्थिक करेंट अफेयर्स
भारतपे का मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम
फिनटेक कंपनी भारतपे ने 12 नवंबर, 2021 को अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए ‘मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम’ (Merchant Shareholding Program) शुरू करने की घोषणा की। कंपनी इस कार्यक्रम को अपने 7.5 मिलियन से ज्यादा मौजूदा मर्चेंट पार्टनर्स के लिए शुरू करेगी । भारतपे का लक्ष्य अगले चार वर्षों में पात्र व्यापारियों के लिए 100 मिलियन डॉलर मूल्य का एक इक्विटी
आर्थिक करेंट अफेयर्स
नेटवर्क इंटरनेशनल और एनपीसीआई इंटरनेशनल के बीच समझौता
‘एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स’ ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की स्वीकृति पर सहयोग पर चर्चा करने के लिए नवंबर 2021 में ‘नेटवर्क इंटरनेशनल’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यूएई में नेटवर्क इंटरनेशनल के मर्चेंट नेटवर्क पर यूपीआई मोबाइल भुगतान समाधान को 2022 की पहली तिमाही में शुरू किए जाने की संभावना
आर्थिक करेंट अफेयर्स
महिंद्रा फाइनेंस ने शुरू की वाहन लीजिंग की सुविधा
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस) ने आधिकारिक तौर पर ‘क्विकलीज’ (Quiklyz) ब्रांड के तहत अपना लीजिंग और सब्सक्रिप्शन व्यवसाय (वाहनों को पट्टे पर देना) शुरू किया है। क्विजलीज इस तरह पहला डिजिटल कारोबार है, जिसमें ग्राहक बिना वाहन खरीदे किसी भी नई गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘क्विकलीज’ ब्रांड पंजीकरण, बीमा, निर्धारित और अनिर्धारित रखरखाव,
आर्थिक करेंट अफेयर्स
मोबिक्विक रुपे कार्ड
मोबिक्विक (Mobikwik) ने ‘मोबिक्विक रुपे कार्ड’ लॉन्च करने के लिए 12 नवंबर, 2021 को ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) और ‘एक्सिस बैंक’ के साथ सहयोग किया है। यह कार्ड ग्राहकों के लिए निःशुल्क होगा और डिजिटल भुगतान की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से डिजिटल होगा। इसके साथ ही मोबिक्विक यूजर्स को इस कार्ड
आर्थिक करेंट अफेयर्स
वॉयस ट्रेडिंग
15 नवंबर, 2021 को घरेलू फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘पेटीएम मनी’ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित ‘वॉयस ट्रेडिंग’ (Voice Trading) लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स ‘सिंगल वॉयस कमांड’ (single voice command) के जरिए ट्रेड कर सकते हैं या स्टॉक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते
आर्थिक करेंट अफेयर्स
ड्रोन बीमा के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने की ट्रोपोगो के साथ साझेदारी
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 25 नवंबर, 2021 को ड्रोन बीमा उत्पाद के वितरण के लिए डीप-टेक स्टार्टअप ‘ट्रोपोगो’ के साथ साझेदारी की घोषणा की। ड्रोन बीमा उत्पाद दृश्य सीमा से परे (बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट) एंडोर्समेंट और नाइट फ्लाइंग एंडोर्समेंट के लिए अतिरिक्त कवर के साथ-साथ ड्रोन और पेलोड को नुकसान, थर्ड पार्टी दायित्व के साथ कवर
आर्थिक करेंट अफेयर्स
फेडरल बैंक और आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने की बैंकएश्योरेंस साझेदारी
फेडरल बैंक और आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ABHICL) ने 28 अक्टूबर, 2021 को अपनी बैंकएश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से, फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को ABHICL द्वारा पेश किए गए अभिनव स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करने में सक्षम होगा। ग्राहकों को ABHICL के उद्योग-प्रथम अभिनव समाधानों से अस्थमा, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह
आर्थिक करेंट अफेयर्स
ग्रीन योद्धा पहल
श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने 25 नवंबर, 2021 को उद्योगों, व्यवसायों और लोगों को ठोस जलवायु कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारत में अपनी ‘स्थिरता जुड़ाव पहल’ (sustainability engagement initiative) ‘ग्रीन योद्धा’ (Green Yodha) की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य हमारी ऊर्जा और संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सभी को सशक्त बनाना है, जिससे सभी के
आर्थिक करेंट अफेयर्स
टाटा स्टील को इंडिया वर्कप्लेस इक्वलिटी इंडेक्स 2021 में ‘गोल्ड’ एम्प्लॉयर का खिताब
लेस्बियन, गे, बाइ-सैक्सुअल ट्रांसजेंडर (LGBT+) समावेशन में अग्रणी रहने के लिए टाटा स्टील को नवंबर 2021 में ‘इंडिया वर्कप्लेस इक्वेलिटी इंडेक्स 2021’ (India Workplace Equality Index 2021) के शीर्ष नियोक्ता में ‘गोल्ड’ एम्प्लॉयर के रूप में मान्यता दी गई है। ‘गोल्ड’ मानक दर्शाता है कि नियोक्ताओं ने एलजीबीटी+ समावेशन के प्रति दीर्घकालिक और गहन प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए
आर्थिक करेंट अफेयर्स
एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार की हीरो मोटोकॉर्प बोर्ड में नियुक्ति
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कुमार ने अक्टूबर 2020 में एसबीआई के अध्यक्ष के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था। कॉरपोरेट क्रेडिट और परियोजना वित्त विशेषज्ञ रजनीश कुमार वर्तमान में कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे-
आर्थिक करेंट अफेयर्स
वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को एशियाई बिजनेस परोपकार पुरस्कार 2021
वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को 19 नवंबर, 2021 को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, कौशल विकास और सतत आजीविका पर केंद्रित मानवतावादी पहल के लिए योगदान हेतु एशियाई बिजनेस पुरस्कार 2021 (Asian Business Awards 2021) में ‘परोपकार पुरस्कार’ (Philanthropy Award) से सम्मानित किया गया। एशियन बिजनेस पुरस्कार, जो अब अपने 23वें वर्ष में है, की मेजबानी हर साल ब्रिटेन
आर्थिक करेंट अफेयर्स
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने किया अक्षय, थर्मल व्यवसायों का पुनर्गठन
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd.) के निदेशक मंडल ने कंपनी के अक्षय और थर्मल व्यवसायों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इस पुनर्गठन के परिणामस्वरूप, सभी मौजूदा और आगामी अक्षय ऊर्जा व्यवसायों को कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘जेएसडब्ल्यू एनर्जी नियो लिमिटेड’ के अधीन संचालित किया जाएगा। वर्तमान में, जेएसडब्ल्यू एनर्जी के पास थर्मल (3,158
आर्थिक करेंट अफेयर्स
जीएमआर को मिली इंडोनेशिया में हवाई अड्डा परियोजना
‘जीएमआर एयरपोर्ट्स’ इंडोनेशिया के मेडन में कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और संचालन के लिए विजेता बोलीदाता के रूप में उभरा है। मेडन इंडोनेशिया का चौथा सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र और उत्तरी सुमात्र प्रांत की राजधानी है। परियोजना के तहत 25 वर्षों की अवधि में हवाई अड्डे का संचालन, विकास और विस्तार शामिल
आर्थिक करेंट अफेयर्स
शो रील
हॉटमेल के सह-संस्थापक सबीर भाटिया ने 17 नवंबर, 2021 को एक सोशल वीडियो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘शो रील’ (ShowReel) का अनावरण किया है। कंपनी का उद्देश्य लोगों की मेंटर्स तक मुफ्त पहुंच को बढ़ाकर उनकी वास्तविक क्षमता हासिल करने के लिए सशक्त बनाना है। प्लेटफॉर्म नौकरी चाहने वालों को प्रतिभाओं की खोज के लिए संघर्ष करने वाली कंपनियों से
आर्थिक करेंट अफेयर्स
टीवीएस इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क ने हासिल किया ‘एज अग्रिम प्रमाणन’
टीवीएस इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क प्रा. लिमिटेड (TVS ILP) अपनी पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं के लिए देश भर में स्थित 13 औद्योगिक वेयरहाउस भवनों के लिए ‘एज अग्रिम प्रमाणन’ (EDGE advance certification) प्राप्त करने वाली पहली वेयरहाउसिंग कंपनी बन गई है। EDGE एक ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन सिस्टम है, जो इमारतों को अधिक संसाधन-कुशल बनाने पर केंद्रित है। TVS ILP भारत में
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
एआई और रोबोट का उपयोग करके हैंगिंग गार्डन का निर्माण
ETH ज्यूरिख के शोधकर्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट की मदद से 22.5 मीटर लंबा ग्रीन हैंगिंग गार्डन (green hanging garden) का निर्माण कर रहे हैं। हैंगिंग स्ट्रक्चर (hanging structure) को आठ पतले स्टील के खंभों के सहारे से लकड़ी के पांच पॉड्स का उपयोग करके तैयार किया जाएगा। लकड़ी के पैनल को चार रोबोटिक आर्म (Robotic arm) द्वारा सहारा
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
वैश्विक एआई सॉफ्टवेयर बाजार 62.5 बिलियन डॉलर के करीबः रिपोर्ट
अनुसंधान और सलाहकार फर्म गार्टनर की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सॉफ्टवेयर बाजार में वृद्धि होने की संभावना है। दुनिया भर में एआई सॉफ्टवेयर राजस्व 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में 21.3% बढ़कर 62.5 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है। अगले वर्ष के एआई सॉफ्टवेयर व्यय के लिए पांच प्रमुख उपयोग श्रेणियों में ज्ञान प्रबंधन,
साक्षात्कार
विशेष
पत्र-पत्रिका संपादकीय
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) के परिणाम आम तौर पर मिश्रित होते हैं, और कुछ क्षेत्रों में सुधार के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में स्थिरता और गिरावट आती है। इस वर्ष मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, लिंग अनुपात और जनसंख्या नियंत्रण में आमूलचूल सुधार हुआ है। पहले से कहीं अधिक अनुपात में अब संस्थागत जन्म हो रहे हैं, 12-23