नागर विमानन महानिदेशालय में ई-गवर्नेंस प्लेटफ़ॉर्म ‘ईजीसीए’
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 नवंबर, 2021 को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) में ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ‘ईजीसीए’ (e-governance platform in Directorate General of Civil Aviation: eGCA) राष्ट्र को समर्पित किया।
महत्वपूर्ण तथ्यः DGCA ने अपना ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म eGCA लागू किया है।
- इस परियोजना का उद्देश्य DGCA की प्रक्रियाओं और कार्यों का स्वचालन करना है, जिसमें प्रारंभिक चरणों में DGCA के लगभग 70 प्रतिशत कार्य करने वाली 99 सेवाओं और अन्य चरणों में 198 सेवाओं को शामिल किया जाना है।
- यह एकल विंडो प्लेटफॉर्म खामियों को समाप्त करने, व्यक्तिगत संपर्कों को कम-से-कम करने, नियामक रिपोर्टिंग में सुधार करने, पारदर्शिता और उत्पादकता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण परिवर्तन लाएगा।
जीके फ़ैक्ट
|
आर्थिक परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
- 3 जेवर हवाई अड्डा
- 4 भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति मंच बैठक
- 5 पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली
- 6 खनिज संरक्षण और विकास(संशोधन) नियम 2021
- 7 विधिक माप विज्ञान (पैक किए गए उत्पाद) नियम 2011
- 8 वाणिज्यिक उड़ानों में वाईफ़ाई सेवा
- 9 अनाज के नमूने के लिए प्रयोगशाला
- 10 न्यूट्रिशन स्मार्ट विलेज
- 11 हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
- 12 सेवा क्षेत्र के लिए विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना
- 13 इस्पात क्षेत्र
- 14 भारत-बांग्लादेश आर्थिक संबंध
- 15 ईपीएफ़ओ ने दी चार उप-समितियों के गठन को मंजूरी
- 16 झेलम और तवी बाढ़ बहाली परियोजना
- 17 एनएचएआई का इप्रंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट
- 18 जेएनपीटी बंदरगाह में सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना
- 19 भारतीय कपास निगम को मूल्य समर्थन
- 20 2021 में भारत ने प्रेषण के माध्यम से हासिल किए 87 अरब डॉलर
- 21 मजदूरी दर सूचकांक में आधार वर्ष संशोधित
- 22 आरबीआई पैनल ने किया डिजिटल ऋण को विनियमित करने हेतु कानून पर विचार
- 23 डिजिटल बैंक की स्थापना का प्रस्ताव
- 24 सेबी ने किया निवेशक चार्टर का अनावरण
- 25 मॉडल रिटेल आउटलेट योजना
- 26 अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट
- 27 वैश्विक रसायन और पेट्रोकेमिकल विनिर्माण हब
- 28 ‘भारत गौरव ट्रेनों’ की शुरुआत
- 29 नामदा शिल्प
- 30 भारतीय रेलवे का पहला पॉड होटल
- 31 जी. एन. वाजपेयी समिति
- 32 आरबीआई की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहल
- 33 विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स सुगमता रिपोर्ट 2021
- 34 नीति आयोग का बहुआयामी गरीबी सूचकांक