सेबी ने किया निवेशक चार्टर का अनावरण
भारतीय बाजार नियामक सेबी ने 17 नवंबर, 2021 को प्रतिभूति बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से एक ‘निवेशक चार्टर’ (investor charter) का अनावरण किया है।
निवेशक चार्टर का उद्देश्यः निवेशकों को जोखिमों को समझने और निष्पक्ष, पारदर्शी, सुरक्षित बाजार में निवेश करने तथा समय पर कुशल तरीके से सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाकर उनके हितों की रक्षा करना।
महत्वपूर्ण तथ्यः निवेशकों के अधिकारों में उचित और न्यायसंगत व्यवहार तथा समयबद्ध तरीके से SCORES पोर्टल में दायर निवेशकों की शिकायतों का निवारण करना शामिल है।
- इसमें सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त बाजार अवसंरचना संस्थानों और सेबी-पंजीकृत मध्यस्थों, विनियमित संस्थाओं और परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों से गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्राप्त करना भी शामिल है।
- इसमें एक तंत्र स्थापित किया गया है, जिसके तहत सभी सेबी विनियमित मध्यस्थों/संस्थाओं को जनवरी 2022 से शुरू होने वाले सेबी द्वारा निर्दिष्ट प्रारूप में अपनी संबंधित वेबसाइटों पर उनके द्वारा प्राप्त निवेशक शिकायतों के निवारण हेतु लिए गए औसत समय का खुलासा करना होगा।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
- 3 जेवर हवाई अड्डा
- 4 भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति मंच बैठक
- 5 पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली
- 6 खनिज संरक्षण और विकास(संशोधन) नियम 2021
- 7 विधिक माप विज्ञान (पैक किए गए उत्पाद) नियम 2011
- 8 वाणिज्यिक उड़ानों में वाईफ़ाई सेवा
- 9 अनाज के नमूने के लिए प्रयोगशाला
- 10 न्यूट्रिशन स्मार्ट विलेज
- 11 हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
- 12 सेवा क्षेत्र के लिए विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना
- 13 इस्पात क्षेत्र
- 14 भारत-बांग्लादेश आर्थिक संबंध
- 15 ईपीएफ़ओ ने दी चार उप-समितियों के गठन को मंजूरी
- 16 झेलम और तवी बाढ़ बहाली परियोजना
- 17 एनएचएआई का इप्रंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट
- 18 नागर विमानन महानिदेशालय में ई-गवर्नेंस प्लेटफ़ॉर्म ‘ईजीसीए’
- 19 जेएनपीटी बंदरगाह में सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना
- 20 भारतीय कपास निगम को मूल्य समर्थन
- 21 2021 में भारत ने प्रेषण के माध्यम से हासिल किए 87 अरब डॉलर
- 22 मजदूरी दर सूचकांक में आधार वर्ष संशोधित
- 23 आरबीआई पैनल ने किया डिजिटल ऋण को विनियमित करने हेतु कानून पर विचार
- 24 डिजिटल बैंक की स्थापना का प्रस्ताव
- 25 मॉडल रिटेल आउटलेट योजना
- 26 अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट
- 27 वैश्विक रसायन और पेट्रोकेमिकल विनिर्माण हब
- 28 ‘भारत गौरव ट्रेनों’ की शुरुआत
- 29 नामदा शिल्प
- 30 भारतीय रेलवे का पहला पॉड होटल
- 31 जी. एन. वाजपेयी समिति
- 32 आरबीआई की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहल
- 33 विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स सुगमता रिपोर्ट 2021
- 34 नीति आयोग का बहुआयामी गरीबी सूचकांक