पांच राज्यों के आकांक्षी जिलों के गांवों में मोबाइल सेवा प्रावधान की मंजूरी
17 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय समिति ने पांच राज्यों आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा के आकांक्षी जिलों के मोबाइल सेवा के दायरे से बाहर वाले गांवों में मोबाइल सेवा के प्रावधान के लिए मंजूरी दे दी है।
महत्वपूर्ण तथ्यः परियोजना के तहत आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा के 44 आकांक्षी जिलों के 7,287 गांव, जो मोबाइल सेवा के दायरे में नहीं हैं, उन गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं देने की परिकल्पना की गई है, जिसकी अनुमानित लागत 6,466 करोड़ रुपये है।
- इस परियोजना का वित्तपोषण सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (Universal Service Obligation Fund: USOF) से किया जायेगा।
- इस परियोजना को समझौते पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद 18 महीने के भीतर, यानी नवंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाना है।
- चिह्नित गांवों में 4जी मोबाइल सेवा के प्रावधान से सम्बंधित कार्य को खुली प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया के जरिये आवंटित किया जायेगा।
- आकांक्षी जिलों के जो दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल सेवाओं का प्रावधान करने का मौजूदा प्रस्ताव आत्म-निर्भरता, सीखने की सुविधा, सूचना और ज्ञान का प्रसार, कौशल का उन्नयन और विकास तथा डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ायेगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 आईएनएस विशाखापत्तनम
- 3 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5
- 4 भारतीय जैव जेट ईंधन प्रौद्योगिकी
- 5 स्पेसएक्स ने भारत में स्थापित की सहायक कंपनी
- 6 टेक एनईईवी/नींव/75
- 7 सी बकथोर्न बेरी की व्यावसायिक खेती
- 8 डीबीटी- स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम
- 9 इस्सी सानेकः डायनासोर की नई प्रजाति
- 10 विलंबित ऑर्डोविशियन व्यापक विलोपन
- 11 सोलर आयरनिंग कार्ट
- 12 सिंहभूम में उभरा पृथ्वी का पहला भूभागः अध्ययन
- 13 पंजाब की सिंधु नदी डॉल्फि़न के संरक्षण की योजना
- 14 भारत अत्यधिक गर्मी की चपेट में: लैंसेट रिपोर्ट
- 15 तुवालु जलवायु परिवर्तन से प्रभावित
- 16 कोयला मंत्रालय की सतत विकास पहल
- 17 एक्रॉस योजना
- 18 बहिर्ग्रह को सटीक रूप से समझने के लिए भारतीय खगोलविदों ने विकसित किया एल्गोरिदम
- 19 जीवाणुरोधी कपड़ा
- 20 कुमाऊँ हिमालय के हिमनद मार्ग में परिवर्तन
- 21 अल्बाट्रॉस पक्षी
- 22 स्वदेश परियोजना
- 23 कॉप-26 शिखर सम्मेलनः मीथेन उत्सर्जन में कटौती और वनों को बचाने का संकल्प
- 24 मधुमेह के लिए ओरल मेडिसन
- 25 नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र तथा भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र
- 26 चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वेला’
- 27 ओ-स्मार्ट योजना
- 28 भारत का अंटार्कटिका के लिए 41वां वैज्ञानिक अभियान
- 29 जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022
- 30 रिवर सिटीज एलायंस
- 31 कॉप-26 शिखर सम्मेलन में भारत