डीबीटी- स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 8 नवंबर, 2021 को भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में युवा नवोन्मेषकों के लिए पहली बार मेंटरशिप कार्यक्रम ‘डीबीटी-स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम’ (DBT-Star College Mentorship Programme) का शुभारंभ किया।
महत्वपूर्ण तथ्यः अखिल भारतीय योजना में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा समर्थित देश के हर जिले में एक ‘स्टार कॉलेज’ की परिकल्पना की गई है।
- डीबीटी-स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम नेटवर्किंग, शुरुआती मार्गदर्शन और आउटरीच की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा।
- योजना में प्रति माह कार्यशाला आयोजित करने; विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों या कम संपन्न क्षेत्रों में कॉलेजों में शुरुआती मार्गदर्शन और सरकारी स्कूलों में आउटरीच गतिविधियों का संचालन करने की परिकल्पना की गई है।
- स्टार दर्जे वाले कॉलेज नए कॉलेजों को शुरुआती मार्गदर्शन और ‘पीयर लर्निंग’ (peer learning) के माध्यम से सलाह देकर और उन्हें स्टार कॉलेज योजना के तहत लाकर देश भर में स्नातक विज्ञान पाठ्यक्रमों को मजबूत करने की दिशा में डीबीटी के दृष्टिकोण को शामिल करने में मदद करेंगे।
इन्हें भी जानें रेडियो कॉलर
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 आईएनएस विशाखापत्तनम
- 3 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5
- 4 भारतीय जैव जेट ईंधन प्रौद्योगिकी
- 5 स्पेसएक्स ने भारत में स्थापित की सहायक कंपनी
- 6 टेक एनईईवी/नींव/75
- 7 सी बकथोर्न बेरी की व्यावसायिक खेती
- 8 पांच राज्यों के आकांक्षी जिलों के गांवों में मोबाइल सेवा प्रावधान की मंजूरी
- 9 इस्सी सानेकः डायनासोर की नई प्रजाति
- 10 विलंबित ऑर्डोविशियन व्यापक विलोपन
- 11 सोलर आयरनिंग कार्ट
- 12 सिंहभूम में उभरा पृथ्वी का पहला भूभागः अध्ययन
- 13 पंजाब की सिंधु नदी डॉल्फि़न के संरक्षण की योजना
- 14 भारत अत्यधिक गर्मी की चपेट में: लैंसेट रिपोर्ट
- 15 तुवालु जलवायु परिवर्तन से प्रभावित
- 16 कोयला मंत्रालय की सतत विकास पहल
- 17 एक्रॉस योजना
- 18 बहिर्ग्रह को सटीक रूप से समझने के लिए भारतीय खगोलविदों ने विकसित किया एल्गोरिदम
- 19 जीवाणुरोधी कपड़ा
- 20 कुमाऊँ हिमालय के हिमनद मार्ग में परिवर्तन
- 21 अल्बाट्रॉस पक्षी
- 22 स्वदेश परियोजना
- 23 कॉप-26 शिखर सम्मेलनः मीथेन उत्सर्जन में कटौती और वनों को बचाने का संकल्प
- 24 मधुमेह के लिए ओरल मेडिसन
- 25 नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र तथा भारतीय ज्ञान प्रणाली केंद्र
- 26 चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वेला’
- 27 ओ-स्मार्ट योजना
- 28 भारत का अंटार्कटिका के लिए 41वां वैज्ञानिक अभियान
- 29 जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022
- 30 रिवर सिटीज एलायंस
- 31 कॉप-26 शिखर सम्मेलन में भारत