काहो गांव पर बनेगा वृत्तचित्र
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अरुणाचल प्रदेश अपने सबसे ‘देशभक्ति स्थलों’ में से एक एवं चीन सीमा पर अंजॉ जिले के एक गाँव ‘काहो’ (Kaho) पर एक वृत्तचित्र बनाने की योजना बना रहा है।
- ईटानगर से 580 कि.मी. पूर्व में स्थित ‘काहो’ गाँव अंजॉ (Anjaw) जिले में चीन की सीमा से सटा पहला गांव है। अंजॉ अरुणाचल प्रदेश के 11 जिलों में से एक है, जो चीन के साथ अपनी सीमा साझा करता है।
- लोहित नदी द्वारा विभाजित किबिथू ब्लॉक के सात गांवों में से एक, ‘काहो’ गाँव ने 1962 में चीनी हमले का सामना किया था। ‘काहो’ गाँव के लोगों ने भारतीय सैनिकों की सहायता की थी।
- 2011 की जनगणना के अनुसार, ‘काहो’ में केवल 65 निवासी हैं और साक्षरता दर 64.15% है। इस गाँव में मौजूद ‘मेयर’ समुदाय (Meyor community) के लोगों पर एक वृत्तचित्र बनाया जाएगा।
इन्हें भी जानें पुलिस आयुक्त प्रणाली मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 नवंबर, 2021 को दो शहरों भोपाल और इंदौर में एक ‘पुलिस आयुक्त प्रणाली’ (police commissionerate system) लागू करने की घोषणा की।
|
राज्य परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 जलवायु अनुकूल विकास हेतु ‘पक्के टाइगर रिजर्व 2047 घोषणा’
- 3 कैसर-ए-हिंद अरुणाचल की राज्य तितली
- 4 ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई के पैतृक गांव में स्थापित होगा विशाल हथकरघा क्लस्टर
- 5 ‘ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स’ मेघालय का नया जिला
- 6 विश्व बाल दिवस पर नीले रंग से रोशन हुई असम पुलिस
- 7 यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार की छः सूत्री कार्य योजना
- 8 दिल्ली में लिंगानुपात बढ़कर हुआ 933
- 9 हरिता कर्म सेना
- 10 तमिलनाडु सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम 1939
- 11 दुआरे राशन योजना
- 12 ‘जनस्पंदन’ योजना
- 13 ‘जनसेवक’ योजना
- 14 ओडिशा का स्कूल रूपांतरण कार्यक्रम
- 15 श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना
- 16 सड़क सुरक्षा पहल ‘रक्षक’
- 17 एपी सिनेमाज विनियमन संशोधन विधेयक 2021
- 18 विजयवाड़ा ने देश के सबसे स्वच्छ शहर में तीसरा स्थान हासिल किया
- 19 नाग नदी पुनरोद्धार परियोजना को मंजूरी
- 20 आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा
- 21 हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल
- 22 गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मिली पर्यावरणीय मंजूरी
- 23 मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना
- 24 कामधेनु हितकारी मंच को गोपाल रत्न पुरस्कार
- 25 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू और कश्मीर
- 26 स्मार्ट स्कूल परियोजना