एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार की हीरो मोटोकॉर्प बोर्ड में नियुक्ति
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- कुमार ने अक्टूबर 2020 में एसबीआई के अध्यक्ष के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था।
- कॉरपोरेट क्रेडिट और परियोजना वित्त विशेषज्ञ रजनीश कुमार वर्तमान में कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे- एचएसबीसी, एशिया पैसिफिक, एलएंडटी इंफोटेक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
करेंट अफेयर्स न्यूज़
- 1 वैश्विक एआई सॉफ्टवेयर बाजार 62.5 बिलियन डॉलर के करीबः रिपोर्ट
- 2 एआई और रोबोट का उपयोग करके हैंगिंग गार्डन का निर्माण
- 3 टीवीएस इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क ने हासिल किया ‘एज अग्रिम प्रमाणन’
- 4 शो रील
- 5 जीएमआर को मिली इंडोनेशिया में हवाई अड्डा परियोजना
- 6 जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने किया अक्षय, थर्मल व्यवसायों का पुनर्गठन
- 7 वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को एशियाई बिजनेस परोपकार पुरस्कार 2021
- 8 टाटा स्टील को इंडिया वर्कप्लेस इक्वलिटी इंडेक्स 2021 में ‘गोल्ड’ एम्प्लॉयर का खिताब
- 9 ग्रीन योद्धा पहल
- 10 फेडरल बैंक और आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने की बैंकएश्योरेंस साझेदारी
- 11 ड्रोन बीमा के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने की ट्रोपोगो के साथ साझेदारी
- 12 वॉयस ट्रेडिंग
- 13 मोबिक्विक रुपे कार्ड
- 14 महिंद्रा फाइनेंस ने शुरू की वाहन लीजिंग की सुविधा
- 15 नेटवर्क इंटरनेशनल और एनपीसीआई इंटरनेशनल के बीच समझौता
- 16 भारतपे का मर्चेंट शेयरहोल्डिंग प्रोग्राम
- 17 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की रणनीतिक साझेदारी
- 18 फिनबूस्टर
- 19 ‘पावर सैल्यूट’ की पेशकश के लिए एक्सिस बैंक ने किया भारतीय नौसेना के साथ समझौता
- 20 पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में विलय की मसौदा योजना
- 21 आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किया ‘ट्रेड इमर्ज’
- 22 भारत में चल रहे 600 अवैध लोन ऐप
- 23 भद्राचलम को आईआरसीटीसी की रामायण सर्किट ट्रेन में एक गंतव्य के रूप में जोड़ा गया
- 24 पशुधन क्षेत्र में सुधार के लिए समझौता ज्ञापन
- 25 अगरतला के विकास हेतु भारत सरकार और एडीबी ने किए 6.1 करोड़ रुपए ऋण पर हस्ताक्षर
- 26 डीआरडीओ और इजराइल के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के बीच द्विपक्षीय नवाचार समझौता