फ़र्स्ट मूवर्स कोएलिशन
2021 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-26) के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका ने 4 नवंबर, 2021 को ‘फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन’ (First Movers Coalition) के शुभारंभ की घोषणा की।
महत्वपूर्ण तथ्यः फर्स्ट मूवर्स कोएलिशन दुनिया की अग्रणी वैश्विक कंपनियों के लिए 2050 तक शुद्ध-शून्य (net-zero) हासिल करने और जलवायु संकट से निपटने के लिए आवश्यक नवीन स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए शुरुआती बाजार बनाने हेतु खरीद प्रतिबद्धता के लिए एक मंच है।
- यह गठबंधन अमेरिकी विदेश विभाग के जलवायु के लिए अमेरिकी विशेष राष्ट्रपति दूत, ग्लोबल पार्टनरशिप कार्यालय और विश्व आर्थिक मंच के बीच साझेदारी के माध्यम से, अमेरिकी वाणिज्य और ऊर्जा विभागों के सहयोग से बनाया गया है।
- फर्स्ट मूवर्स गठबंधन आठ क्षेत्रों में नवाचार को तेज करने पर केंद्रित है, जहां कम कार्बन प्रौद्योगिकी की जरूरतें केंद्रित हैं: स्टील, ट्रकिंग, शिपिंग, विमानन, सीमेंट, एल्यूमीनियम, रसायन, और प्रत्यक्ष वायु अधिग्रहण (direct air capture)।
- गठबंधन के संस्थापक सदस्यों में एजिलिटी, एयरबस, अमेजॉन, ऐप्पल, बैन एंड कंपनी, बैंक ऑफ अमेरिका, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बोइंग, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, डेल्टा एयरलाइन्स, महिंद्रा ग्रुप, नोकिया, रेन्यू पावर, सेल्सफोर्स आदि शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 वांग यापिंग-स्पेसवॉक करने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री
- 3 ऑस्ट्रेलिया का रिलीजियस डिस्क्रिमिनेशन बिल
- 4 पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ
- 5 भारत-भूटान में व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश/प्रस्थान स्थल
- 6 वर्ल्ड एक्सपो
- 7 भारत-श्रीलंका ने ‘संसद मैत्री संघ’ को पुनर्जीवित किया
- 8 बांग्लादेशी वैज्ञानिक ने जूट सेलूलोज से बनाया सैनिटरी पैड
- 9 बांग्लादेश को विकासशील देशों में शामिल करने का प्रस्ताव पारित
- 10 यूएनएचसीआर मिड-ईयर ट्रेंड रिपोर्ट 2021
- 11 साइबर प्रतिरोध पर भारत-यूके संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक
- 12 भारत को यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया
- 13 ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021
- 14 वैश्विक स्तर पर तंबाकू उपयोगकर्ताओं में गिरावट
- 15 भारत यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में फि़र से निर्वाचित
- 16 अफ़गानिस्तान पर दिल्ली घोषणा
- 17 13वां एएसईएम शिखर सम्मेलन