संक्षिप्त सामयिकी
- व्यापार संबंधी सुरक्षित आवाजाही, सामुद्रिक समुदाय में विश्वास की बहाली तथा क्षेत्रीय सामुद्रिक सुरक्षा में योगदान देने के लिए अग्रिम जहाजों को क्षेत्र में तैनात करने की भारतीय नौसेना की मुहिम के हिस्से के तहत ऑपरेशन संकल्प के अंतर्गत ‘आईएनएस त्रिकंद’ को वर्तमान में फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया है।
- बिहार के नालंदा जिले में नालंदा विश्वविद्यालय में 7 से 9 नवंबर, 2021 तक ‘छठा अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन’ आयोजित किया गया। तीन दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘कोविड के बाद के समय में विश्व व्यवस्था के निर्माण में धर्म-धम्म परंपराएं’ (Dharma - Dhamma Traditions in building the Post-Covid World Order) था।
- ‘स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग’ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में ‘निपुन भारत मिशन’ के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है।
- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 11 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में ‘राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन’ की अध्यक्षता की।
- भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के समारोहों से संबंधित सभी सूचनाएं एक ही जगह उपलब्ध करने के उद्देश्य से केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को महाराष्ट्र के पंढरपुर में श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग - 965) के पांच खंडों और श्री संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग - 965जी) के तीन खंडों को चार लेन बनाने के लिए आधारशिला रखी।
- केंद्र सरकार ने 1 नवंबर से कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से एक मेगा टीकाकरण अभियान ‘हर घर दस्तक’ शुरू किया है।
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 15 अक्टूबर को ओटावा (कनाडा) से अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति प्राप्त हुई, जो लगभग 100 साल पहले वाराणसी के एक मंदिर से चोरी हो गई थी।
- भारतीय रेलवे ने ‘सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल’ के तहत गुजरात स्थित ‘केवड़िया रेलवे स्टेशन’ पर स्मारिका शॉप (Souvenir shop) के साथ ‘आर्ट गैलरी’ विकसित की है।
- भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत कार्यरत प्रकाशन विभाग 3 से 13 नवंबर, 2021 तक ‘40वें शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले’ में भाग ले रहा है। भारत सरकार का एक प्रमुख प्रकाशन गृह ‘प्रकाशन विभाग’ 1941 में स्थापित किया गया था।
- केरल में कोच्चि शहर, जिसे व्यापक रूप से ‘अरब सागर की रानी’ के रूप में जाना जाता है, ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से देश में ‘सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली वाले शहर’ (city with the most sustainable transport system) के लिए पुरस्कार जीता है।
- आईआरसीटीसी की ‘श्री रामायण यात्रा ट्रेन’ का पहला टूर 7 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ।
- भारतीय सेना ने 9 नवंबर को नवाचार, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी ऊष्मायन, संयुक्त परियोजनाओं, प्रकाशन और पेटेंट, सेना में प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा और दूरस्थ शिक्षा के तालमेल के लिए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- ‘भविष्य की 75 रचनात्मक प्रतिभाएं’ प्रतियोगिता का उद्देश्य 75 युवा फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, गायकों, पटकथा लेखकों और अन्य को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 14 नवंबर को तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता की। वर्ष 1957 में पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाई।
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 पद्म पुरस्कार 2020
- 2 पद्म पुरस्कार 2021
- 3 इंप्रफ्रास्ट्रक्चर फ़ॉर रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स
- 4 केंद्र ने पांच साल के लिए बढ़ाया इस्लामिक रिसर्च फ़ाउंडेशन पर प्रतिबंध
- 5 ‘टेली-लॉ ऑन व्हील्स’ अभियान
- 6 फि़ल्म पर्यटन संगोष्ठी
- 7 दिव्यांगता के मुद्दों पर अधिकारियों को किया जाएगा संवेदनशील
- 8 पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए नया प्रोटोकॉल
- 9 सफ़ाईमित्र सुरक्षा चैलेंज
- 10 स्कूलों के लिए भाषा संगम पहल
- 11 जनजातीय गौरव दिवस
- 12 सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना
- 13 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा दिवस मनाया
- 14 स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम
- 15 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना
- 16 सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय प्रमुखों का अब पांच साल का कार्यकाल
- 17 मनरेगा के तहत 2 लाख ग्राम पंचायतों के लिए जीआईएस योजनाओं को पूरा किया गया
- 18 बच्चों के अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा ऑडिट की मांग
- 19 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
- 20 आयुष्मान सीएपीएफ़ योजना
- 21 अधिकांश बच्चों के लिए दूरस्थ शिक्षा दुर्गम
- 22 पेसा अधिनियम 1996 के प्रावधानों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
- 23 यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा पोचमपल्ली सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित
- 24 गंगा उत्सव 2021
- 25 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी
- 26 रानी गाइदिन्ल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय
- 27 21वीं सदी के लिए प्रायोगिक शिक्षा कार्यक्रम
- 28 फ़ार्मा क्षेत्र पर सीसीआई का बाजार अध्ययन
- 29 स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021
- 30 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021
- 31 श्रीनगर यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में शामिल
- 32 शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2021
- 33 एसडीजी शहरी सूचकांक 2021-22