सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22
22 नवंबर, 2021 को दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22’ पर कब्जा कर लिया।
- कर्नाटक के प्रतीक जैन द्वारा फेंके गए आिखरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। तमिलनाडु के बल्लेबाज एम. शाहरुख खान ने आिखरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को 4 विकेट से खिताबी जीत दिलाई।
- शाहरुख ने 15 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली, उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
- कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे।
- यह तीसरी बार है जब तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट जीता है, इससे पहले 2006-07 और 2020-21 में भी यह टूर्नामेंट जीता था। तमिलनाडु की कप्तानी विजय शंकर ने की जबकि कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे थे।
खेल परिदृश्य
- 1 संक्षिप्त सामयिकी
- 2 एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021
- 3 मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021
- 4 पहला साई संस्थागत पुरस्कार
- 5 पुरस्कार विजेताओं का विवरण-
- 6 राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021
- 7 इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021
- 8 बैलोन डी’ ओर 2021 पुरस्कार
- 9 2023 के बाद के आईसीसी पुरुष इवेंट
- 10 जेनेट ब्रिटिन, महेला जयवर्धने और शॉन पोलक आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल
- 11 आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021
- 12 ली एल्डर
- 13 ड्वेन ब्रावो
- 14 तारक सिन्हा
- 15 एबी डिविलियर्स
- 16 रामकुमार रामनाथन