Question : लोक प्रशासन में सुधारों के क्षेत्र में राजनीतिक कार्यकारी के द्वारा सभी प्रयासों का परिणाम कोई महत्वपूर्ण आउटपुट नहीं रहा है। टिप्पणी कीजिये।
(2006)
Answer : भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिये अनेक आयोग तथा कमेटियां समय-समय पर गठित की गईं तथा उनकी अनुशंसाओं के आधार पर सुधार भी किये गये हैं।
किंतु प्रशासनिक तंत्र में किसी प्रकार का उल्लेखनीय परिवर्तन दिखाई नहीं देता है। इससे संबंधित कई प्रकार की समस्यायें बाधायें तथा कारण हैं:
अतः प्रत्येक संगठन में कार्यरत असंख्य कमेटियां निरर्थक रूप से प्रशासनिक तंत्र को बाधित करती हैं।