हाल ही में, अमेरिका ने रूस और जर्मनी के बीच नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन परियोजना के लिए अपनी मंजूरी प्रदान करने का संकेत दिया है। इससे पहले, उसने इस गैस पाइपलाइन को पूरा होने से रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए थे। नॉर्ड स्ट्रीम-2 बाल्टिक सागर से होते हुए पश्चिमी रूस से उत्तरपूर्वी जर्मनी तक जाने वाली दूसरी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन है।
नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन
यह 1,200 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन है जो रूस में उस्त-लुगा (ust-Luga) से बाल्टिक सागर के रास्ते जर्मनी के ग्रिफ्सवाल्ड (Greifswold) तक जाएगी। इसके माध्यम से प्रति वर्ष 55 बिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस को परिवहित किया जाएगा। 2018 में इस पाइपलाइन का निर्माण प्रारंभ हुआ और सितंबर 2021 में पूरा हुआ।
आवश्यकता
विवाद
पाइपलाइन पर अमेरिका का नया रुख
परियोजना के लिए अमेरिका ने अपनी मंजूरी जर्मनी के साथ हुए समझौते के बाद दी है, जिसके तहत बर्लिन रूस को पाइपलाइन के रणनीतिक लाभ उठाने से रोकेगा।