संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एंव अपराध कार्यालय (UNODC) की वर्ष 2021 की विश्व ड्रग रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में अफीम का उत्पादन विगत पांच वर्षों में बढ़ है, जो भारत के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ‘क्राइम इन इंडिया- 2020’ रिपोर्ट के अनुसार, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत कुल 59,806 मामले दर्ज किये गए थे।
अन्य प्रमुख तथ्य
|
भारत में मादक पदार्थों की तस्करी
पिछले तीन दशकों से भारत स्वर्णिम त्रिभुज क्षेत्र (Golden Triangle) और स्वर्णिम अर्द्धचंद्र क्षेत्र (Golden Crescent) में उत्पादित हेरोइन तथा हशीश के लिए एक ट्रांजिट हब के साथ-साथ गंतव्य स्थल बन गया है।
भारत में मादक पदार्थों का व्यापार और राष्ट्रीय सुरक्षा
भारत द्वारा किए गए उपाय