क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

 कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? -- विज्ञान प्रोत्साहन
 हाल ही में चर्चा रहे, विझिंजम बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?  -- विझिंजम बंदरगाह तिरुवनंतपुरम, केरल में स्थित है।
 बिल ऑफ लैडिंग बिल, 2024 किस अधिनियम को प्रतिस्थापित करता है? -- भारतीय नौवहन अधिनियम, 1856
 भारत में कितने प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत किसान हैं? :  -- 86%
 केले के पकने की प्रक्रिया को कौन सा हार्मोन मदद करता है? -- एथिलीन
 ई-कॉमर्स विकास का लगभग कितना प्रतिशत छोटे शहरों से है? -- 60%
 केंद्र सरकार ने 9 मार्च, 2025 को मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को देश का 58वाँ बाघ अभयारण्य घोषित किया ?  -- माधव राष्ट्रीय उद्यान
 कलकत्ता उच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ? -- जॉयमल्या बाघची को
 विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 का आयोजन 11 से 13 मार्च 2025 तक कहाँ किया जाएगा ? -- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में
 भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने महिला उद्यमियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद करने के लिए किस नाम से एक जमानत मुक्त डिजिटल एस.एम.ई. (लघु और मध्यम उद्यम) ऋण उत्पाद ‘ लॉन्च किया है?  -- एस.बी.आई. अस्मिता’
 सीयूएनपीके का मुख्यालय कहाँ स्थित है? -- नई दिल्ली
 भारत में यूएन शांति रक्षा प्रशिक्षण केंद्र का नाम क्या है? -- सीयूएनपीके