पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम में संशोधन

  • 06 Mar 2025

5 मार्च 2025 को, प्रधान मंत्रीकी अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम (LHDCP) के संशोधन को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य में सुधार करना और किसानों के लिए आर्थिक नुकसान को रोकना है।

मुख्य बिंदु

  • वित्तीय परिव्यय: इस योजना के लिए वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल ₹3,880 करोड़ का परिव्यय है। इसमें पशु औषधि घटक के तहत सस्ती पशु चिकित्सा दवा प्रदान करने के लिए 75 करोड़ शामिल हैं।
  • योजना घटक : एलएचडीसीपी के तीन घटक हैं: राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी), एलएचएंडडीसी, और पशु औषधि। एलएचएंडडीसी में क्रिटिकल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (सीएडीसीपी) सहित उप-घटक हैं।
  • पशु औषधि : यह सस्ती, जेनेरिक पशु चिकित्सा दवा और बिक्री प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक नया घटक है। यह पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध होगा।
  • कार्यक्रम का उद्देश्य : इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2025 तक टीकाकरण के माध्यम से और 2030 तक पूरी तरह से उन्मूलन के माध्यम से खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) को नियंत्रित करना है। यह ब्रुसेलोसिस, पेस्टे डेस पेटिट्स रूमिनेंट्स (पीपीआर), सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (सीएसएफ) और लम्पी त्वचा रोग को भी संबोधित करता है।
  • लाभ : एलएचडीसीपी का उद्देश्य टीकाकरण, रोग निगरानी और उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से पशुधन उत्पादकता में सुधार करना है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास करता है।