प्रधानमंत्री की मॉरीशस यात्रा

  • 11 Mar 2025

10 मार्च 2025 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को "निकटतम समुद्री पड़ोसी" और हिंद महासागर में एक प्रमुख साझेदार बताया। 11 मार्च से शुरू होने वाले दो दिवसीय राजकीय दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

  • मुख्य समझौते: भारत और मॉरीशस के बीच समुद्री सुरक्षा, वित्तीय अपराधों से निपटने और नागरिक सेवकों के प्रशिक्षण पर समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
  • राष्ट्रीय दिवस समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह उनकी दूसरी यात्रा है; इससे पहले उन्होंने 2015 में इसी समारोह में भाग लिया था।
  • द्विपक्षीय बैठकें: प्रधानमंत्री मॉरीशस के नए राष्ट्रपति धारामबीर गोकुल और प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगूलाम के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। अन्य राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात की संभावना है।
  • प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन: भारतीय सहायता से लागू कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिनमें स्वास्थ्य केंद्र और सिविल सेवा कॉलेज शामिल हैं।
  • सुरक्षा सहयोग: भारतीय नौसेना और मॉरीशस अधिकारियों के बीच "व्हाइट-शिपिंग सूचना साझा करने" पर एक तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जो अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद करेगा। वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और मॉरीशस की फाइनेंशियल क्राइम्स कमीशन के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर होंगे।