प्रधानमंत्री की थाईलैंड यात्रा

  • 04 Apr 2025

3 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बैंकॉक पहुंचे, जहाँ उन्होंने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात की। दोनों देशों ने भारत-थाईलैंड संबंधों को "रणनीतिक साझेदारी" में बदलने पर सहमति व्यक्त की।

मुख्य तथ्य

  • रणनीतिक साझेदारी और सुरक्षा संवाद: भारत और थाईलैंड ने रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने और अपने सुरक्षा एजेंसियों के बीच "रणनीतिक संवाद" शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। इसका उद्देश्य अपराध, समुद्री सुरक्षा, मानव तस्करी और अवैध प्रवास जैसे मुद्दों को संबोधित करना है।
  • BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भागीदारी: प्रधानमंत्री 4 अप्रैल को 6वें BIMSTEC नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना है। थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता समुद्री सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
  • छह समझौतों पर हस्ताक्षर: मोदी और शिनावात्रा ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें डिजिटल तकनीक, पूर्वोत्तर भारत पर सहयोग, गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME), और भारत-थाईलैंड रणनीतिक साझेदारी शामिल हैं।
  • सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध: मोदी ने बौद्ध धर्म, रामायण लोककथाओं, संस्कृत और पाली प्रभावों के माध्यम से साझा सांस्कृतिक विरासत पर जोर दिया। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान रामाकियन (थाई रामायण) प्रदर्शन देखा।
  • क्षेत्रीय स्थिरता और ASEAN एकता: मोदी ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के साझा हितों के तहत ASEAN एकता और केंद्रीयता का समर्थन दोहराया।