नीति आयोग की स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा रिपोर्ट 2020

नीति आयोग ने सतत् विकास, 2020 को लेकर डिजिटल माध्यम से आयोजित संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच पर दूसरी ‘स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा’ (Voluntary National Review-VNR) रिपोर्ट जारी की।

  • VNR समीक्षा रिपोर्ट स्वैच्छिक रूप से देशों द्वारा स्वयं तैयार की जाती है, जिसका उद्देश्य ‘सतत विकास एजेंडा’ को लागू करने में मिली सफलताओं और चुनौतियों समेत इस संबंध में प्राप्त सभी अनुभवों को साझा करने की सुविधा प्रदान करना है।
  • ‘सतत् विकास लक्ष्य’-1 अर्थात् गरीबी की समाप्ति (NO POVERTY) है, जिसका लक्ष्य गरीबी को इसके सभी रूपों में हर जगह से समाप्त करना है।
  • VNR रिपोर्ट में प्रस्तुत अनुमान, जुलाई 2019 ‘बहुआयामी गरीबी सूचकांक’ (Multidimensional Poverty Index-MPI) के आधार पर तैयार किये गए थे।