लकड़ावाला विषशेज्ञ दल (1989)

वर्ष 1989 में योजना आयोग ने ’निर्धनों के अनुपात और संख्या’’ के आकलन के लिए प्रो- डी-टी- लकड़ावाला की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ दल का गठन किया गया।

  • इस दल ने 1993 में अपनी रिपोर्ट सौंपी। प्रो- लकड़ावाला समिति द्वरा दी गई सुझावों को 9वीं पंचवर्षीय योजना में निर्धनता की माप के लिए योजना आयोग ने स्वीकार की।