भारत-इजरायल सम्बन्ध

जनवरी 2022 में भारत-इजरायल संबंधों (India Israel Relations) के तीस साल पूर्ण हो गए। दोनों देशों के मध्य पहली बार 29 जनवरी, 1992 को कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी। इस दौरान दोनों देशों बीच सांस्कृतिक, सैन्य और आर्थिक सहयोग में बढ़ोतरी हुई।

  • 17 सितम्बर, मान्यता प्रदान 1950 को भारत ने इजराइल को मान्यता प्रदान करने की घोषणा की थी। उसके तत्काल बाद इजराइल को भारत द्वारा मान्यता प्रदान कर दी गयी थी। इसी आलोक में भारत-इजराइल संबंधों की पृष्ठभूमि, दोनों देशों के मध्य सहयोग के क्षेत्र, भारत की डी-हाईफनेशन कूटनीति, सामरिक भागीदारी, मुक्त व्यापार समझौते को लेकर इजराइल के विचार तथा कोरोना वायरस के दौरान भारत से प्रेरित इजराइल की नो कॉन्टेक्ट पॉलिसी से प्रभावित है।
  • वर्ष 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना के साथ दूतावास खोले गए। इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में आश्चर्यजनक प्रगति देखी गई। वर्ष 2017 में भारत व इजराइल के बीच संबंधों की स्थापना के 25 वर्ष होने पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जनवरी 2018 में भारत की यात्रा पर आए।
  • इजराइल ने भारत में कृषि, सिंचाई और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश किया है और भारत में विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं तलाश रहा है। इजराइल ने Reform] Perform - Transform की मांग की थी, जिसे भारत ने काफी हद तक पूरा करने का प्रयास किया है।

भारत और इजराइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए-2 सरकार में इजरायल के प्रति भारत की नीति और रुख में विशिष्ट परिवर्तन का संकेत मिला है। इसी क्रम में सितंबर 2014 के अंत में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन के दौरान मुलाक़ात की थी तथा इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी इजरायल जाने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने।

  • 2014 में राजनाथ सिंह इजरायल यात्रा के दौरान भारत को सीमा सुरक्षा, उड्डयन सुरक्षा, जल संचयन, साइबर सुरक्षा की तकनीक देने एवं ‘मेक इन इंडिया’ की भारतीय पहल के संदर्भ में उन्नत तकनीक के भारत में हस्तांतरण और विकास पर चर्चा की गयी थी।
  • भारत के लिए इजरायल उन्नत तकनीक की प्राप्ति के एक बड़े स्रोत के रूप में उभरा है। रक्षा, कृषि, जल संचयन, उड्डयन सुरक्षा, सीमा सुरक्षा, आतंक-निरोध, आंतरिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों में भारत इजरायल की तकनीक को प्राप्त कर रहा है।