जनवरी 2022 में भारत-इजरायल संबंधों (India Israel Relations) के तीस साल पूर्ण हो गए। दोनों देशों के मध्य पहली बार 29 जनवरी, 1992 को कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी। इस दौरान दोनों देशों बीच सांस्कृतिक, सैन्य और आर्थिक सहयोग में बढ़ोतरी हुई।
भारत और इजराइल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए-2 सरकार में इजरायल के प्रति भारत की नीति और रुख में विशिष्ट परिवर्तन का संकेत मिला है। इसी क्रम में सितंबर 2014 के अंत में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन के दौरान मुलाक़ात की थी तथा इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी इजरायल जाने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने।