वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2021

अक्टूबर, 2021 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) तथा ऑक्सफोर्ड गरीबी एवं मानव विकास पहल (OPHI) द्वारा वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक (Global Multidimentional Poverty IndeX), 2021 जारी किया गया।

  • यह सूचकांक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 109 देशों और 5-9 बिलियन लोगों में चरम गरीबी (Acute Poverty) की स्थिति का मापन करता हैं।