ओजोन (O3) एक ऐसी गैस है, जो ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से बनी है, जबकि साधारण ऑक्सीजन दो परमाणुओं से बनी होती है। ओजोन वायुमंडल की एक सूक्ष्म परत है, जो समुद्री सतह से 60 किमी- की ऊंचाई तक विविध सांद्रता में पायी जाती है। ओजोन की अधिकतम सांद्रता पृथ्वी की सतह से 20 से 50 किमी- की ऊंचाई पर क्षोभमंडल और समतापमंडल के बीच पायी जाती है। ओजोन की सर्वाधिक मात्र भी 20 से 25 किमी- की ऊंचाई पर पायी जाती है, परन्तु यहां भी एक लाख अणुओं में से एक अणु ही ओजोन का होता है। ओजोन की यह पतली-सी परत सूर्य के हानिकारक पराबैंगनी प्रकाश को पृथ्वी पर पहुंचने से रोकती है। 280 से 320 नैनोमीटर की तरंगदैर्ध्य वाले सूर्य के अतिशय हानिकारक पराबैंगनी प्रकाश को यह ओजोन परत प्रभावी ढंग से रोकती है।