राष्ट्रीय परिदृश्य
एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21
नीति आयोग द्वारा 3 जून, 2021 को ‘एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21’ (SDG India Index and Dashboard 2020-21) रिपोर्ट का तीसरा संस्करण जारी किया गया। रिपोर्ट का शीर्षकः ‘एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21: पार्टनरशिप्स इन द डिकेड ऑफ एक्शन’
उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोऽरियाल ‘निशंक’ ने 10 जून, 2021 को ‘उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20’ जारी की। यह रिपोर्ट देश में उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर प्रमुऽ प्रदर्शन संकेतक प्रदान करती है। महत्वपूर्ण तथ्यः उच्च शिक्षा
मसौदा सिनेमेटोग्राफ़ (संशोधन) विधेयक 2021
जून 2021 में, केंद्र सरकार द्वारा ‘सिनेमेटोग्राफ (संशोधन) विधेयक 2021’ का मसौदा (The draft Cinematography (Amendment) Bill 2021) जारी किया गया है। इसके माध्यम से ‘सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952’ में संशोधन किया जाएगा।प्रमुख प्रावधानः प्रमाणन पुनरीक्षण (Revision of certification) प्रावधान के अंतर्गत केंद्र सरकार को ‘पुनरीक्षण करने की शत्तिफ़’ (Revisionary Powers) प्रदान की गई है। आयु-आधारित प्रमाणीकरण (Age-based certification) हेतु विधेयक
परफ़ॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20
6 जून, 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय द्वारा राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के लिए तीसरा ‘परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20’ [Performance Grading Index (PGI) 2019-20, जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः शिक्षा मंत्रलय के ‘स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग’ ने स्कूल शिक्षा के
प्रोजेक्ट O2 फ़ॉर इंडिया
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा ऑक्सीजन की वर्तमान मांग को पूरा करते हुए भविष्य में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’ (Project O2 for India) नामक परियोजना की शुरुआत की है।महत्वपूर्ण तथ्यः ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’ के तहत ‘ऑक्सीजन का
युवा
शिक्षा मंत्रलय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने 29 मई, 2021 को युवा लेऽकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री योजना ‘युवा’ (Young, Upcoming and Versatile Authors- YUVA) की शुरुआत की।महत्वपूर्ण तथ्यः यह 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक ‘लेखक परामर्श कार्यक्रम’ (Author Mentorship programme) है।युवा (युवा, आगामी और बहुमुखी
युद्ध इतिहास को सार्वजनिक करने संबंधित नीति
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 जून, 2021 को रक्षा मंत्रलय द्वारा युद्ध एवं ऑपेरशन संबंधी इतिहास के संग्रहण (archiving), सार्वजनिक करने या गोपनीयता सूची से हटाने (declassification), संकलन (compilation) और प्रकाशन संबंधी नीति को मंजूरी दे दी है। उद्देश्यः युद्ध इतिहास संबंधी घटनाओं का सटीक विवरण देना; अकादमिक शोध के लिए प्रामाणिक सामग्री प्रदान करना और निराधार अफवाहों को रोकना। नीति
अपतटीय गश्ती पोत ‘सजग’
29 मई, 2021 को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने डिजिटल माध्यम से अपतटीय गश्ती पोत (Offshore Patrol Vessel -OPV) ‘सजग’ (Sajag) को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर समुद्री हितों की रक्षा के लिए इसे राष्ट्र को समर्पित किया। महत्वपूर्ण तथ्यः सजग का निर्माण ‘गोवा शिपयार्ड लिमिटेड’ द्वारा किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल के गठन की अवधारणा 1971 के युद्ध
जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 10 जून, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य और ऊर्जा कार्य मंच पर उच्च स्तरीय गठबंधन’ (World Health Organsation High-Level Coalition on Health and Energy Platform of Action) की पहली बैठक को संबोधित किया। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत सरकार द्वारा मानव स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव
तुलु भाषा के लिए राजभाषा के दर्जे की मांग
जून 2021 में मुख्य रूप से कर्नाटक और केरल में तुलु (Tulu) भाषी लोगों ने सरकार से इसे राजभाषा (official language) का दर्जा देने और संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध किया है। तुलु भाषाः तुलु एक द्रविड़ भाषा है, जो मुख्य रूप से कर्नाटक के दो तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी और केरल के कासरगोड जिले
सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान
नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन ने 8 जून, 2021 को 112 आकांक्षी जिलों में ‘सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान’ (Surakshit Hum Surakshit Tum Abhiyan) की शुरुआत की। उद्देश्यः जिला प्रशासन को उन कोविड-19 रोगियों को घर पर देखभाल में सहायता प्रदान करना, जो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः यह अभियान 20 लाऽ नागरिकों को कोविड होम-केयर सहायता
देश में सबसे कम बाल लिंगानुपात उत्तराखंड में
जून 2021 में नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 के अनुसार, जन्म के समय लिंगानुपात के मामले में उत्तराखंड सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है। एसडीजी सूचकांक के अनुसार उतराखंड का लिंगानुपात 840 है, जबकि राष्ट्रीय औसत 899 है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस श्रेणी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है, जहां जन्म के
अदालती कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग हेतु नियमों का मसौदा
7 जून, 2021 को भारत के ‘सर्वाेच्च न्यायालय की ई-समिति’ ने अदालत की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग के लिए आदर्श नियमों का मसौदा जारी किया और सभी हितधारकों से फीडबैक और सुझाव आमंत्रित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः सर्वाेच्च न्यायालय की ई-समिति ‘भारतीय न्यायपालिका में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन की राष्ट्रीय नीति और कार्य-योजना’ के तहत भारत सरकार के
2019 आम चुनावों पर एटलस
भारत निर्वाचन आयोग ने 15 जून, 2021 को ‘आम चुनाव 2019 - एक एटलस’ (General Elections 2019 - An Atlas) जारी किया। महत्वपूर्ण तथ्यः 2019 में आयोजित 17वां आम चुनाव मानव इतिहास का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक अभ्यास था, जिसमें भारत के 32 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले 10-378 लाख मतदान केंद्रों पर 61-468 करोड़ मतदाताओं ने भागीदारी की। 23 राज्यों और
बच्चों के लिए पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र
केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय ने 17 जून, 2021 को नई दिल्ली में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 14 ‘पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्रों’ (Cross Disability early Intervention Centres) का उद्घाटन किया। उद्देश्यः भारत में ‘दिव्यांग बच्चों’ या ‘दिव्यांगता के जोखिम वाले शिशुओं’ को जल्द सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज की मुख्य धारा से जोड़ना। महत्वपूर्ण तथ्यः पहले चरण
2022 तक उत्तर-पश्चिम भारत में सभी घरों को पानी का नल कनेक्शन
5 जून, 2021 को जल शक्ति मंत्रलय द्वारा यह तय किया गया है कि 5 उत्तर-पश्चिमी राज्यों और केंद्र- शासित प्रदेशों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में ‘जल जीवन मिशन’ का कार्यान्वयन शीघ्रता से किया जाएगा। महत्वपूर्ण तथ्यः इन राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के सभी ग्रामीण घरों को 2024 के राष्ट्रीय लक्ष्य से दो साल पहले ही 2022 तक
दिव्यांग बच्चों के लिए ई-सामग्री विकसित करने संबंधित दिशा-निर्देश
केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय द्वारा 8 जून, 2021 को दिव्यांग बच्चों के लिए ई-सामग्री (e-Content) के विकास के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाने को मंजूरी दे दी गई है।महत्वपूर्ण तथ्यः डिजिटल/ऑनलाइन/ऑन-एयर शिक्षा से संबंधित सभी प्रयासों को एकीकृत करने के उद्देश्य से 17 मई, 2020 को एक व्यापक पहल, ‘प्रधानमंत्री ई-विद्या’ (PM e-VIDYA) शुरू की गई थी। कार्यक्रम में अन्य
स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण की राष्ट्रीय योजना अनुमोदन समिति
‘स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण की राष्ट्रीय योजना अनुमोदन समिति’ National Scheme Sanctioning Committee (NSSC) of SBM-G, ने 8 जून, 2021 को राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की वार्षिक कार्यान्वयन योजना (Annual Implementation Plan) को मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसने 2021-22 में 2 लाख से ज्यादा गांवों के ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन में सहयोग के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
देविका नदी परियोजना
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 3 जून, 2021 को ‘देविका नदी परियोजना’ (Devika River Project) की प्रगति की समीक्षा की। महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (NRCP) के तहत 190 करोड़ रुपये की परियोजना पर मार्च 2019 में काम शुरू हुआ। परियोजना के तहत देविका नदी के किनारे स्नान घाटों (स्थल) को विकसित किया जाएगा, अतिक्रमण हटाया जाएगा, प्राकृतिक जल
मॉडल किरायेदारी अधिनियम
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2 जून, 2021 को किराये की संपत्तियों पर कानून बनाने या कानूनों में संशोधन के लिए राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले मॉडल किरायेदारी अधिनियम को मंजूरी दी।महत्वपूर्ण तथ्यः यह देश भर में किराये के आवास के संबंध में कानूनी ढांचे को दुरुस्त करने में मदद करेगा।मॉडल अधिनियम, यदि राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों द्वारा पारित
नफ़ेड ने लॉन्च किया ‘पुष्टिकारक चावल भूसी तेल’
भारत सरकार के ‘राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड- नेफेड’ (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd- Nafed) ने 15 जून, 2021 को स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए ‘पुष्टिकारक चावल की भूसी का तेल’ (Fortified Rice Bran Oil) लॉन्च किया। महत्वपूर्ण तथ्यः इसका विपणन नेफेड द्वारा किया जाएगा। चावल की भूसी के तेल के कई स्वास्थ्य लाभ हैं,
आर्थिक परिदृश्य
विविध
2025 तक पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिश्रित करने का लक्ष्य
5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत में एथेनॉल सम्मिश्रण 2020-2025 के लिए रोडमैप पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट’ जारी की। इस वर्ष के आयोजन का विषयः ‘बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को बढ़ावा देना’। महत्वपूर्ण तथ्यः सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को पूरा करने
विविध
जी-7 कॉर्पोरेट कर समझौता
5 जून, 2021 को लंदन में विश्व के विकसित देशों के संगठन ‘जी-7’ (G-7) के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर कम से कम 15% वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के एक ऐतिहासिक समझौते का समर्थन करने का फैसला किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस बात पर सहमति हुई कि बड़ी कंपनियों को अपने वास्तविक ठिकाने के साथ
विविध
भारत 2020 में एफ़डीआई का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता
व्यापार और विकास पर संयुत्तफ़ राष्ट्र सम्मेलन- अंकटाड (UNCTAD) द्वारा 21 जून, 2021 को जारी ‘विश्व निवेश रिपोर्ट 2021’ के अनुसार भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश- एफडीआई (FDI) में 64 बिलियन डॉलर प्राप्त किए। भारत दुनिया भर में एफडीआई प्रवाह का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत में 2020 में एफडीआई 27% बढ़कर 64 बिलियन
विविध
आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021
17 जून, 2021 को आईएमडी (Institute for Management Development- IMD) द्वारा विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 (World Competitiveness Index 2021) जारी किया गया, जिसमें इस वर्ष दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 के प्रभाव का आकलन किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में 64 अर्थव्यवस्थाओं को रैंक करता है और यह आकलन करता है कि कोई देश आर्थिक सेहत
विविध
सूक्ष्म-वित्त विनियमन पर परामर्शक दस्तावेज
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14 जून, 2021 को ‘सूक्ष्म-वित्त के विनियमन पर एक परामर्शक दस्तावेज’ (Consultative Document on Regulation of Micro-finance) जारी किया है। उद्देश्यः सूक्ष्म-वित्त उधारकर्ताओं को अति-ऋणग्रस्तता से बचाने के साथ-साथ सूचित निर्णय (informed decision) लेने के लिए उधारकर्ताओं को सशत्तफ़ बनाकर प्रतिस्पर्धी ताकतों को ब्याज दरों को कम करने में सक्षम बनाना। महत्वपूर्ण तथ्यः इसे सूक्ष्म- वित्त क्षेत्र
विविध
आयुध निर्माणी बोर्ड का निगमीकरण
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 16 जून, 2021 को ‘आयुध निर्माणी बोर्ड’ (Ordnance Factory Board n` OFB) के निगमीकरण की योजना को मंजूरी प्रदान की गई। उद्देश्यः आयुध कारखानों को उत्पादक और लाभदायक परिसंपत्तियों में बदलना, उत्पाद शृंखला में विशेषज्ञता को प्रगाढ़ करना, प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना, गुणवत्ता में सुधार करना और लागत दक्षता हासिल करना। महत्वपूर्ण तथ्यः OFB, जो वर्तमान में 41 कारखानों को नियंत्रित
विविध
उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम 2020 में संशोधनों का प्रस्ताव
ई-कॉमर्स में अनुचित व्यापार प्रथाओं को रोकने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने ‘उपभोत्तफ़ा संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम 2020’ Consumer Protection (E-commerce) Rules 2020, में कई संशोधनों का प्रस्ताव दिया है।उद्देश्यः ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में पारदर्शिता लाना और नियामक व्यवस्था को और मजबूत करना।प्रस्तावित नियमः पारंपरिक ई-कॉमर्स फ्रलैश सेल (flash sales) पर प्रतिबंध नहीं है। केवल विशिष्ट फ्रलैश सेल या ‘बैक-टू-बैक बिक्री’
विविध
भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री सेवा क्लस्टर
गुजरात मैरीटाइम बोर्ड ने 7 जून, 2021 को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक- (गिफ्रट) सिटी में ‘भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री सेवा क्लस्टर’ (India's first international maritime services cluster) स्थापित करने की घोषणा की है। महत्वपूर्ण तथ्यः क्लस्टर को एक समर्पित इकोसिस्टम के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें बंदरगाह, जहाजरानी और रसद सेवा प्रदाता और प्रासंगिक सरकारी नियामक शामिल होंगे। यह भारत
विविध
8.3 फ़ीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्थाः विश्व बैंक
8 जून, 2021 को जारी विश्व बैंक के ‘जून 2021 की वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट (June 2021 Global Economic Prospects) के नवीनतम अनुमानों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8.3 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। महत्वपूर्ण तथ्यः विश्व बैंक ने इससे पहले अप्रैल में 2021-22 में जीडीपी में 10.1 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया था।
विविध
भारत में माल परिवहन के लिए रोडमैप
9 जून, 2021 को नीति आयोग, रॉकी माउंटेन इंस्टीटड्ढूट (RMI) और RMI इंडिया की नई रिपोर्ट, ‘भारत में फास्ट ट्रैकिंग फ्रेटः स्वच्छ और लागत प्रभावी माल परिवहन के लिये एक रोडमैप’ (Fast Tracking Freight in India: A Road map for Clean and Cost-effective Goods Transport) प्रकाशित की गई।रिपोर्ट की मुख्य बातेंः भारत में अपनी लॉजिस्टिक लागत में जीडीपी के 4%
विविध
जोखिम-आधारित आंतरिक लेखा परीक्षा
11 जून, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सभी जमा स्वीकार करने वाली आवास वित्त कंपनियों (Housing finance companies- HFCs) और 5,000 करोड़ रुपये या इससे अधिक की संपत्ति रखने वाली जमा न स्वीकार करने वाली HFCs को ‘जोखिम-आधारित आंतरिक लेखा परीक्षा’ (Risk-Based Internal Audit - RBIA) प्रावधान के दायरे में लाया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः ऐसी आवास वित्त कंपनियों
विविध
ऊर्जा दक्षता और निम्न कार्बन प्रौद्योगिकियों पर गठित की जाएगी समिति
17 जून, 2021 को देश में विभिन्न ‘ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों’ की प्रगति तथा ‘जलवायु परिवर्तन कार्रवाईयों’ की तैयारी की समीक्षा बैठक में विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा कि ‘ऊर्जा दक्षता और निम्न कार्बन प्रौद्योगिकियों पर रोडमैप’ के कार्यान्वयन हेतु सभी संबंधित मंत्रलयों के सदस्यों की एक समिति का गठन किया जाएगा। महत्वपूर्ण तथ्यः परिवहन, एमएसएमई
विविध
भारत में स्टार्टअप
3 जून, 2021 तक, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा 50,000 स्टार्टअप को मान्यता दी गई है, जिनमें से 19,896 स्टार्टअप को 1 अप्रैल, 2020 के बाद मान्यता मिली है। महत्वपूर्ण तथ्यः स्टार्टअप इंडिया योजना के शुभारंभ के साथ, ‘मान्यता प्राप्त स्टार्टअप’ का विस्तार अब 623 जिलों तक हो गया है। इस समय प्रत्येक राज्य और केंद्र- शासित क्षेत्र
विविध
पूर्वोत्तर क्षेत्र में बायोटेक-किसान कार्यक्रम
जून 2021 में जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने मिशन कार्यक्रम ‘बायोटेक-कृषि इनोवेशन साइंस एप्लिकेशन नेटवर्क (बायोटेक-किसान)’ (Biotech-Krishi Innovation Science Application Network- Biotech-KISAN) के एक हिस्से के रूप में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।उद्देश्यः पूर्वाेत्तर क्षेत्र में छोटे और सीमांत किसानों, विशेष रूप से क्षेत्र की महिला किसानों के साथ उपलब्ध नवीन कृषि प्रौद्योगिकियों को खेत
विविध
एकीकृत विद्युत विकास योजना
19 जून, 2021 को भारत सरकार के विद्युत मंत्रलय की ‘एकीकृत विद्युत विकास योजना’ (Integrated Power Development Scheme - IPDS) के तहत हिमाचल प्रदेश के सोलन में 50 किलोवाट पावर क्षमता के सोलर रूफ टॉप संयंत्र का उद्घाटन किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह सोलर रूफ टॉप परियोजना हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) द्वारा शुरू की गई है। यह परियोजना भारत
विविध
स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग
स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था 16 जून, 2021 से प्रभावी हो गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः हॉलमार्किंग शुरू में देश के 256 जिलों में शुरू की गई है, जहां ‘जांच अंकन केंद्र’ (Assaying marking centres) हैं। नए प्रावधानों के तहत अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट के सोने की हॉलमार्किंग की भी अनुमति दी गई है। 40 लाख रुपये तक के सालाना कारोबार
विविध
भारतीय रेलवे सिग्नलिंग और दूरसंचार आधुनिकीकरण
सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए भारतीय रेलवे ने लगभग 55,000 करोड़ रुपये के निवेश की परिकल्पना की है। सिग्नलिंग प्रणालीः ट्रेन संचालन में डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ प्राप्त करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने अब तक 2221 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की व्यवस्था की है, इसके अलावा, अगले 3 वर्षों में 1550 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रदान
विविध
एनटीपीसी भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में शामिल
एनटीपीसी को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीटड्ढूट’ (Great Place to Work Institute - GPTW) द्वारा लगातार 15वें वर्ष भारत में ‘सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल’ के रूप में मान्यता दी गई है।महत्वपूर्ण तथ्यः एनटीपीसी भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में लगातार शामिल होने वाला एकमात्र पीएसयू है। इस साल एनटीपीसी 38वें स्थान पर है, जो पिछले साल 47वें स्थान पर था। इसने
विविध
जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक की सिफ़ारिशें
12 जून, 2021 को केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक में परिषद ने कोविड-19 राहत और प्रबंधन में इस्तेमाल हो रहे विशेष सामानों पर जीएसटी दरों में 30 सितंबर, 2021 तक कटौती करने का ऐलान किया।महत्वपूर्ण तथ्यः म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) में प्रयोग की जाने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी और
विविध
इंडस बेस्ट मेगा फ़ूड पार्क
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 जून, 2021 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क’ (Indus Best Mega Food Park) का वर्चुअल उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः मेगा फूड पार्क मूल्यवर्धन, कृषि उत्पादों के लिए लंबी निधानी आयु (longer shelf life), किसानों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्ति, उत्कृष्ट भंडारण सुविधा सुनिश्चित करेगा और क्षेत्र में
विविध
चिकित्सा उपकरणों का भारतीय प्रमाणन ‘आईसीएमईडी 13485 प्लस’ योजना
भारतीय गुणवत्ता परिषद (Quality Council of India- IQCI) ने 18 जून, 2021 को चिकित्सा उपकरणों का भारतीय प्रमाणन ‘आईसीएमईडी 13485 प्लस’ (Indian Certification of Medical Devices 'ICMED13485 PLUS') योजना शुरू की है। महत्वपूर्ण तथ्यः चिकित्सा उपकरणों के प्रमाणन के लिए ‘आईसीएमईडी योजना’ को 2016 में शुरू किया गया था। अब इस योजना में कई अन्य सुविधाओं को जोड़ा गया है। यह
विविध
सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन परियोजना
भारत में तेजी से बढ़ती वरिष्ठ नागरिकों की आबादी की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय ने 4 जून, 2021 को सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (Senior care Ageing Growth Engine-SAGE) परियोजना और SAGE पोर्टल लॉन्च किया। महत्वपूर्ण तथ्यः SAGE पोर्टल विश्वसनीय स्टार्ट-अप द्वारा बुजुर्गों की देखभाल संबंधी उत्पादों और सेवाओं के लिए ‘वन-स्टॉप
विविध
‘भारत में सिकल सेल रोग’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन
19 जून, 2021 को विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में जनजातीय कार्य मंत्रलय ने फिक्की, नोवार्टिस और अपोलो हॉस्पिटल के साथ भागीदारी में ‘भारत में सिकल सेल रोग’ पर दूसरे ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।सिकल सेल रोगः यह लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) की एक प्रमुख वंशानुगत असामान्यता है, जिसमें इन लाल रक्त कोशिकाएं (RBC) का आकार अर्धचंद्र/हंसिया (Sickle)
विविध
बैंकिंग
‘आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ’ का गठन छोटी कंपनियों, यात्र और आतिथ्य प्रौद्योगिकी कंपनियों की मदद करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कंपनियों एयरबीएनबी (Airbnb), ईजमायट्रिप (EsaeMyTrip), ओयो (OYO) और यात्र (Yatra) ने एक नए उद्योग संघ ‘आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ’ (Confederation of Hospitality, Technology and Tourism Industry- CHATT) का गठन किया है। यह घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देगा
विविध
बिजनेस
इफको ने लॉन्च किया विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड31 मई, 2021 को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड- इफको (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited- IFFCO)ने किसानों के लिए विश्व का पहला ‘नैनो यूरिया लिक्विड’ (Nano Urea Liquid) लॉन्च किया। नैनो यूरिया लिक्विड, पारंपरिक यूरिया के विकल्प के रूप में पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने वाला पोषक तत्व है। नैनो यूरिया
अंतरराष्ट्रीय संबंध
विविध
47वां जी-7 शिखर सम्मेलन
11 से 13 जून, 2021 को यूनाइटेड किंगडम के कार्बिज बे, कॉर्नवाल में ‘47वां जी-7 शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया गया। शिखर सम्मेलन का विषयः ‘बिल्ड बैक बेटर’ (Build Back Better) डेमोक्रेसीज 11: जी-7 और अतिथि देशों द्वारा ‘खुले समाज’ (Open Societies) को लेकर एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये गए, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हेतु मूल्यों
विविध
भारत 2022-24 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के लिए चुना गया
7 जून, 2021 को भारत को 2022-24 के कार्यकाल के लिए संयुत्तफ़ राष्ट्र के छः मुख्य अंगों में से एक, आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के लिए चुना गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत को अफगानिस्तान, कजाऽस्तान और ओमान के साथ एशिया-प्रशांत देशों की श्रेणी में चुना गया। आर्थिक और सामाजिक परिषद सतत विकास के तीन प्रमुख क्षेत्रें - आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय
विविध
सतत विकास रिपोर्ट 2021
14 जून, 2021 को सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN) और बर्टल्समैन स्टिफटंग (Bertelsmann Stiftung) द्वारा ‘सतत विकास रिपोर्ट 2021’ (Sustainable Development Report 2021) जारी की गई। महत्वपूर्ण तथ्यः रिपोर्ट के अंतर्गत जारी सतत विकास लक्ष्य सूचकांक एवं डैशबोर्ड 2021 में 165 देशों को शामिल किया गया है, जिसमें 17 वैश्विक लक्ष्यों के मामले में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैकिंग दी
विविध
यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट सीईओ वाटर मैंडेट
5 जून, 2021 को देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड प्रतिष्ठित ‘यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट’ (UN Global Compact's CEO Water Mandate) पर हस्ताक्षर करने के बाद कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गई। महत्वपूर्ण तथ्यः वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर करने के बाद एनटीपीसी विद्युत उत्पादन की अपनी
विविध
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022
उच्च शिक्षा का विश्लेषण करने वाली ब्रिटेन की वैश्विक संस्था ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स’ (Quacquarelli Symonds - QS) ने 9 जून, 2021 को विश्व के अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022’ (QS World University Rankings 2022) जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः यह रैंकिंग का 18वां संस्करण है, जिसमें मैसाच्युसेट्स इंस्टीटड्ढूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका) ने लगातार 10वें वर्ष विश्व में शीर्ष स्थान हासिल
विविध
अमेरिका-भारत हाइड्रोजन कार्य-बल
‘अमेरिका-भारत रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी’ के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊर्जा विभाग, भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम (USISPF) ने जून 2021 में संयुक्त रूप से ‘अमेरिका-भारत हाइड्रोजन कार्य-बल’ (US-India Hydrogen Task Force) का शुभारंभ किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह कार्य-बल उद्योग और सरकारी हितधारकों का प्रतिनिधित्व करेगा, प्रौद्योगिकी की स्थिति का आकलन करेगा, नवीन
विविध
वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021
14 जून, 2021 को चैरिटीज एड फाउंडेशन (Charities Aid Foundation's- CAF) द्वारा ‘वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021’ (World Giving Index 2021) जारी किया गया।महत्वपूर्ण तथ्यः सूचकांक में 114 देशों को शामिल किया गया है, जो वैश्विक वयस्क आबादी के 90» से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है। इस सूचकांक में कुल 3 स्तंभों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है- किसी
विविध
ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021
9 जून, 2021 को लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा दुनिया के रहने योग्य शहरों (World's Most Liveable Cities) का वार्षिक सर्वेक्षण ‘ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021’ (global liveability index 2021) जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः लिवेबिलिटी इंडेक्स में पिछले एक साल में व्यत्तिफ़गत जीवन शैली के सामने पेश की गई चुनौतियों का आकलन करने के लिए दुनिया भर में 140 शहरों
विविध
विश्व रोजगार और सामाजिक आउटलुकः रुझान 2021
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा 2 जून, 2021 को जारी ‘विश्व रोजगार और सामाजिक आउटलुक रुझान 2021’ (World Employment and Social Outlook: Trends 2021) के अनुसार, 2019 में 187 मिलियन की तुलना में 2022 में वैश्विक बेरोजगारी बढ़कर 205 मिलियन होने की संभावना है।महत्वपूर्ण तथ्यः महामारी ने लंबे समय से चली आ रही असमानताओं को और बढ़ा दिया है, जिसमें
विविध
ऑपरेशन पैंजिया XIV
18 से 25 मई, 2021 तक नकली और अवैध दवाओं और चिकित्सा उत्पादों की बिक्री के खिलाफ 92 देशों की पुलिस, सीमा शुल्क और स्वास्थ्य नियामक अधिकारियों से जुड़े एक अभियान ‘ऑपरेशन पैंजिया XIV’ (Operation Pangea XIV) में वेबसाइटों और ऑनलाइन मार्केटप्लेस सहित 1-10 लाख से अधिक वेब लिंक को हटा दिया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः ऑपरेशन पैंजिया ग्प्ट का समन्वय
विविध
वैश्विक शांति सूचकांक 2021
17 जून, 2021 को सिडनी स्थित ‘इंस्टीटड्ढूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा ‘वैश्विक शांति सूचकांक 2021’ (Global Peace Index 2021) जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह इस सूचकांक का 15वां संस्करण है। वर्ष 2021 के इस सूचकांक में विश्व के 163 स्वतंत्र देशों/क्षेत्रें को उनके शांति के स्तर के अनुसार रैंकिंग प्रदान की गई है। इसमें विश्व की 99.7% जनसंख्या के
विविध
न्यू अटलांटिक चार्टर
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 10 जून, 2021 को अटलांटिक चार्टर से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण किया और ‘न्यू अटलांटिक चार्टर’ (New Atlantic Charter) नामक एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। महत्वपूर्ण तथ्यः न्यू अटलांटिक चार्टर 1941 के अटलांटिक चार्टर का एक नया संस्करण है। न्यू अटलांटिक चार्टर के उद्देश्यः लोकतंत्र और खुले समाज के सिद्धांतों, मूल्यों और
विविध
दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह ‘विसा वुडसैट’
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) 2021 के अंत तक दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह ‘विसा वुडसैट’ (WISA Woodsat) पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च करेगी। महत्वपूर्ण तथ्यः उपग्रह का उद्देश्य अंतरिक्ष यान संरचनाओं में प्लाईवुड जैसी लकड़ी की सामग्री की प्रयोज्यता का परीक्षण करना है। यह मिशन लकड़ी की सामग्री को चरम अंतरिक्ष स्थितियों जैसे गर्मी, ठंड, वैक्यूम और विकिरण के संपर्क
विविध
2019 में दुनिया भर में आत्महत्या रिपोर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 17 जून, 2021 को ‘2019 में दुनिया भर में आत्महत्या’ (Suicide worldwide in 2019) रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।रिपोर्ट के निष्कर्षः हर साल, एचआईवी, मलेरिया या स्तन कैंसर या युद्ध और हत्या से अधिक लोग आत्महत्या के परिणामस्वरूप मरते हैं।2019 में लगभग 7,03,000 लोगों (100 में से एक) की आत्महत्या से मृत्यु हुई है। 15-29
विविध
नफ्रताली बेनेट इजरायल के नये प्रधानमंत्री
13 जून, 2021 को नफ्रताली बेनेट (Naftali Bennett) को इजरायल के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। महत्वपूर्ण तथ्यः संसद में विश्वास मत के दौरान बेनेट के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पक्ष में 60 और विरोध में 59 वोट पड़े। 120 सदस्यों के सदन में मतदान के दौरान एक सांसद अनुपस्थित रहे। बेनेट की जीत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन
विविध
टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स कार्यक्रम
23 जून, 2021 को भारत के साथ साझेदारी में भूटान का ‘टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स कार्यक्रम’ Tax Inspectors Without Borders (TIWB) programme, शुरू हुआ।महत्वपूर्ण तथ्यः संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) तथा आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की संयुक्त पहल ‘टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स कार्यक्रम’ को भूटान में शुरू किया गया।भारत को भागीदार क्षेत्रधिकार के रूप में चुना गया है।
विविध
अल सल्वाडोर बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश
9 जून, 2021 को मध्य अमेरिका में एक छोटा तटीय देश अल सल्वाडोर (El Salvador) औपचारिक रूप से बिटकॉइन (Bitcoin) को कानूनी रूप से वैध मुद्रा के रूप में अपनाने वाला पहला देश बन गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः बिटकॉइन को वैध बनाने संबंधी प्रस्ताव राष्ट्रपति नायिब बुकेले द्वारा रखा गया था, जिसे कांग्रेस द्वारा मंजूरी दे दी गयी। बिटकॉइन कानूनी तौर
विविध
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीटड्ढूट इयर बुक 2021
स्वीडिश थिंक टैंक ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीटड्ढूट’ (SIPRI) द्वारा 14 जून, 2021 को अपनी इयर बुक 2021 जारी की गई। महत्वपूर्ण तथ्यः चीन एक महत्वपूर्ण आधुनिकीकरण और अपनी परमाणु हथियारों की सूची के विस्तार प्रक्रिया के बीच (middle) में है, जबकि भारत और पाकिस्तान भी अपने परमाणु शस्त्रगार (nuclear arsenals) का विस्तार कर रहे हैं। वर्ष 2021 की शुरुआत में भारत
विविध
अंतरिक्ष में होने वाले हमलों के खिलाफ़ भी मिलकर लड़ेंगे नाटो राष्ट्र
नाटो सदस्य राष्ट्रों ने अंतरिक्ष में हमलों के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए जून 2021 में सामूहिक रक्षा प्रावधान ‘सभी के लिए एक, एक के लिए सभी’ (Mutual defense clause) के उपयोग का विस्तार किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की स्थापना संधि के अनुच्छेद-5 के अनुसार 30 सहयोगियों में से किसी एक पर हमला सभी पर हमला
विविध
लंकांग-मेकांग सहयोग
कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम के विदेश मंत्रियों ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की अध्यक्षता में 8 जून, 2021 को ‘लंकांग-मेकांग सहयोग’ (Lancang-Mekong Cooperation-LMC) पर बैठक की।मेकांग नदीः लंकांग और मेकांग नाम में भिन्न हैं, लेकिन एक ही नदी को संदर्भित करते हैं, जो चीन और भारत-चीन प्रायद्वीप में बहने वाली एक महत्वपूर्ण नदी है। चीन के
विविध
भारत - स्वीडन रक्षा उद्योग सहयोग
8 जून, 2021 को भारत-स्वीडन रक्षा उद्योग सहयोग पर एक वेबिनार, ‘विकास और सुरक्षा के लिए अवसरों को भुनाना’ (Capitaling Opportunities for Growth and Security) विषय के साथ आयोजित किया गया। यह रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रलय के तत्वावधान में आयोजित किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः स्वीडिश रक्षा मंत्री पीटर हल्टक्विस्ट ने भारत को SAAB के ‘ग्रिपेन लड़ाकू विमान’ (Gripen fighter aircraft)
विविध
लो कार्बन डॉट अर्थ
स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक निम्न कार्बन जीवन शैली की ओर बदलाव को बढ़ावा देने के लिए, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने ‘मैसिव अर्थ फाउंडेशन’ (Mssaive Earth Foundation - MEF) के सहयोग से ‘लो कार्बन डॉट अर्थ’ Low Carbon.Earth (https://lowcarbon.earth), पहल लॉन्च करने की घोषणा की।महत्वपूर्ण तथ्यः उद्योग-अकादमिक साझेदारी की अपनी तरह की यह
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विविध
एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 8 जून, 2021 को ‘एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान’ (Awareness campaign on Single Use plastics) का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), जर्मन संगठन जीआईजेड और फिक्की के साथ मिलकर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मिलकर 2 माह के इस जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है, जिसमें ‘एकल उपयोग
विविध
शुक्र ग्रह के लिए नासा के दो नए मिशन की योजना
2 जून, 2021 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्र ग्रह के वातावरण और भूगर्भीय विशेषताओं की जांच करने के लिए शुक्र पर दो नए मिशन भेजने की घोषणा की है। उद्देश्यः यह समझना कि शुक्र कैसे एक नरक जैसी दुनिया बन गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इन दोनों मिशन के लिए 50-50 करोड़ डॉलर की फंडिंग को मंजूरी मिल गई है और ये
विविध
शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी
4 जून, 2021 को टाटा मेमोरियल अस्पताल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के दल तथा ‘कैंसर केयर इन इंडिया’ ने पहली ‘शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी’ [Chimeric Antigen Receptor T-cell (CAR-T) therapy] को अंजाम दिया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह एक तरह की जीन थेरेपी है, जिसे मुम्बई के टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) के ACTREC के ‘अस्थि-मज्जा प्रत्यारोपण इकाई’ ने अंजाम दिया। सीएआर-टी सेल्स (CAR-T
विविध
‘एनविजन’ मिशन
नासा के नक्शेकदम पर चलते हुए, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने 10 जून, 2021 को शुक्र ग्रह (Venus) का अध्ययन करने के लिए ‘एनविजन’ (EnVision) नामक अपने ऑर्बिटर की घोषणा की है। इसे 2030 के दशक में लॉन्च किए जाने की संभावना है। उद्देश्यः यह पता लगाना कि पृथ्वी और शुक्र लगभग एक ही आकार और संरचना के होने के बावजूद
विविध
असम में दो नए राष्ट्रीय उद्यान
असम सरकार ने 9 जून, 2021 को देहिंग पटकाई को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया है, इससे पहले 5 जून को पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में स्थित 422 वर्ग किमी. के रैमोना आरक्षित वन (Raimona reserve forest) को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। महत्वपूर्ण तथ्यः असम अब 7 राष्ट्रीय उद्यान के साथ तीसरा सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान
विविध
भारत में मुंह के कैंसर पर पहला अध्ययन
जून 2021 में टाटा मेमोरियल सेंटर ने भारत में मुंह के कैंसर की बीमारी और उपचार की लागत पर अपनी तरह का पहला अध्ययन प्रकाशित किया। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत ने 2020 में मुंह के कैंसर के इलाज पर लगभग 2,386 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसका भुगतान बीमा योजनाओं, सरकारी और निजी क्षेत्र द्वारा, जेब से भुगतान और धर्मार्थ दान या इन
विविध
डीप ओशन मिशन
16 जून, 2021 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ‘डीप ओशन मिशन’ (Deep Ocean Mission) पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।उद्देश्यः गहरे समुद्र में संसाधनों का पता लगाना और महासागरीय संसाधनों के सतत उपयोग के लिए गहरे समुद्र की प्रौद्योगिकियों को विकसित करना।महत्वपूर्ण तथ्यः मिशन को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए 5
विविध
भारत बीपीओ संवर्धन योजना
केंद्र द्वारा शुरू की गई ‘भारत बीपीओ संवर्धन योजना’ (India Business Process Outsourcing Promotion Scheme- IBPS) ने देश भर के टियर-II और III शहरों में कई आईटी और बीपीओ कंपनियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की है। महत्वपूर्ण तथ्यः IBPS योजना के तहत, आंध्र प्रदेश 12,234 नई नौकरियों का सृजन करके रोजगार सृजन में सबसे शीर्ष पर है, इसके बाद तमिलनाडु
विविध
भारत का मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 17 जून, 2021 को ‘विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस’ के अवसर पर ‘भारत के मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस’ (Desertification and Land Degradation Atlas of India) का नवीनतम संस्करण जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह एटलस 2018-19 की समयावधि के लिए अपरदित भूमि के राज्यवार क्षेत्र को दिखाता है। इसके अलावा यह 2003-04
विविध
स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क
16 जून, 2021 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने ‘स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क’ (Indian Network for Memory Studies- INMS) लॉन्च किया है।महत्वपूर्ण तथ्यः यह एशिया में स्मृति अध्ययन के क्षेत्र में पहला औपचारिक राष्ट्रीय नेटवर्क है, जिसका गठन इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज एसोसिएशन, एम्स्टर्डम के तत्वावधान में किया गया है। यह विभिन्न संस्थानों के साथ समन्वय करेगा, जिसमें
विविध
दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ पौधा
22 जून, 2021 को ‘रबड़ बोर्ड अनुसंधान फार्म’ ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके में दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) रबड़ का पौधा लगाया है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसे केरल स्थित ‘भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान’ (RRII) द्वारा पूर्वोत्तर की जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप विकसित किया गया है। इस आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ में ‘मैंगनीज युक्त सुपरऑक्साइड डिसम्यूटेज’ (MnSOD) जीन को
विविध
जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप में बढ़ सकता है समुद्र का जलस्तर
मई 2021 में ‘रीजनल स्टडीज इन मरीन साइंस’ (Regional Studies in Marine Science) शोध पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप द्वीपसमूह में समुद्र के जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे वहां हवाई अड्डे और आवासीय क्षेत्र प्रभावित होंगे। महत्वपूर्ण तथ्यः विभिन्न ग्रीनहाउस गैस परिदृश्यों का अनुमान लगाने के लिए कराए गए एक अध्ययन के अनुसार लक्षद्वीप
विविध
हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन
22-23 जून, 2021 को भारत ने ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर ‘हरित हाइड्रोजन पहल पर दो दिवसीय शिखर सम्मेलन’ (Summit on Green Hydrogen Initiatives) की मेजबानी की।शिखर सम्मेलन का उद्देश्यः हरित हाइड्रोजन पहलों एवं विचारों को साझा करने के लिए मंच प्रदान करना तथा इस बात पर चर्चा करना कि इसे अपने देशों में अगले स्तर तक कैसे ले जाया
विविध
पिनाका रॉकेट तथा 122 मिमी कैलिबर रॉकेट
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 24-25 जून, 2021 को ओडिशा के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज में एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से स्वदेशी रूप से विकसित ‘पिनाका रॉकेट’ के विस्तारित रेंज संस्करण तथा ‘122 मिमी कैलिबर रॉकेट’ (122 mm calibre rocket) के उन्नत रेंज संस्करणों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पिनाका रॉकेटः परीक्षण के दौरन 25 उन्नत पिनाका रॉकेटों
विविध
अरुणाचल में एक साथ दिखी मोनाल की दो प्रजातियां
अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में यिंगकिओंग और सिंग्गा के बीच स्थित ‘माउंट एको डंबिंग’ (Mount Eko Dumbing) में मोनाल की दो प्रजातियां को देखा गया। स्क्लेटर मोनाल(Sclater's Monal)% इसे ‘लोफोफोरस स्क्लेटरी’ (Lophophorus Sclateri) भी कहा जाता है। यह आमतौर पर दक्षिणी चीन और उत्तरी म्यांमार में पाया जाता है। आवास नुकसान और शिकार के कारण IUCN द्वारा इसे ‘अतिवंवेदंशील’ (vulnerable)के
विविध
बेबी स्क्विड्स और टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में भेजा गया
3 जून, 2021 को नासा द्वारा द्वारा बेबी स्क्विड (Squids) एवं टार्डिग्रेड्स (वाटर बियर) नामक सूक्ष्म-जीवों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः ये जीव स्पेसएक्स के 22वें पुनः आपूर्ति सेवा मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष स्टेशन को भेजी जाने वाली वैज्ञानिक प्रयोगों संबंधी आपूर्ति सामग्री के साथ भेजे गए हैं। बेबी स्क्विडः बेबी बॉबटेल स्क्विड (Euprymna scolopes) की
विविध
पायरोस्ट्रिया लालजी
भारत और फिलीपींस के शोधकर्ताओं की एक टीम ने जून 2021 में अंडमान द्वीप समूह से ‘कॉफी’ परिवार के वंश से संबंधित 15 मीटर लंबे पेड़ की खोज की है। महत्वपूर्ण तथ्यः नई प्रजाति, ‘पायरोस्ट्रिया लालजी’ (Pyrostria laljii), भारत में पायरोस्ट्रिया वंश की दर्ज की गई पहली प्रजाति है। पायरोस्ट्रिया वंश से संबंधित पेड़/पौधे आमतौर पर मेडागास्कर में पाए जाते हैं लेकिन
विविध
सतत सार्वजनिक खरीद
5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘सतत सार्वजनिक खरीद’ (Sustainable Public Procurement- SPP) के तहत गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर ‘ग्रीन रूम एयर कंडीशनर’ की एक नई उत्पाद श्रेणी का शुभारंभ किया गया।महत्वपूर्ण तथ्यः GeM पर कुशल और पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन रूम एयर कंडीशनर के जुड़ने से सतत सार्वजनिक खरीद की शुरुआत से देश की जलवायु
विविध
क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव
जून 2021 में भारत और यूनाइटेड किंगडम ने ऊर्जा प्रमुखों की 12वीं बैठक में ‘क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव’ [Clean Energy Ministerial's (CEM) - Industrial Deep Decarbonization Initiative- (IDDI)] के तहत औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहन देने के लिये नई कार्य-प्रक्रियाओं की शुरुआत की। इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव (IDDI)% यह सार्वजनिक और निजी संगठनों का एक वैश्विक गठबंधन
विविध
आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना
जून 2021 में केरल में सुंदर वागामोन पहाडि़यों में कहवा/कॉफी परिवार से संबंधित एक नई पौधे की प्रजाति देखी गई। कोविड-19 महामारी में मारे गए लाखों लोगों की याद में इसे ‘आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना’ (Argostemma quarantena) नाम दिया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना ‘रूबियेसी’ (Rubiaceae) परिवार की एक कोमल बारहमासी जड़ी बूटी है, जो 3.7 सेमी. की ऊंचाई तक बढ़ती है
विविध
हिंदूकुश में पिघलते ग्लेशियर का प्रभाव
जून 2021 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के अध्ययन के अनुसार, हिंदूकुश हिमालय पर्वत श्रृंखला वर्ष 2100 तक दो-तिहाई बर्फ विहीन हो सकती है, जिससे दक्षिण-पूर्व एशिया में दो अरब लोगों को भोजन और पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण तथ्यः रिपोर्ट के अनुसार ग्लेशियरों के पिघलने का कारण वातावरण के बड़े मानव जनित संशोधन हैं। हिंदूकुश
विविध
भरितलासुकस तपनी
भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता में संग्रहीत जीवाश्म नमूनों में से कुछ का अध्ययन करके, एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने एक मांसाहारी सरीसृप पर प्रकाश डाला है, जो 240 मिलियन वर्ष पहले अस्तित्व में था। उन्होंने इसका नाम ‘भरितलासुकस तपनी’ (Bharitalasuchus tapani) रखा है। महत्वपूर्ण तथ्यः 20वीं शताब्दी के मध्य में, भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता के शोधकर्ताओं ने येरापल्ली संरचना की चट्टानों (वर्तमान
विविध
भारतीय रेल को पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन की मंजूरी
9 जून, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को स्टेशन परिसर एवं रेलगाडि़यों में सार्वजनिक बचाव व सुरक्षा सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय रेल ने स्वदेशी रूप से विकसित ‘ट्रेन टकराव बचाव प्रणाली’ (Train Collision Avoidance System) को भी मंजूरी दी है। इस
विविध
अफ्रीकी वायलेट्स
मई 2021 में प्रकशित एक अध्ययन के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), भोपाल के शोधकर्ताओं द्वारा मिजोरम में अफ्रीकी वायलेट्स (African Violets) कुल की एक नई पुष्प पादप (flowering plant) प्रजाति दर्ज की गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘अफ्रीकी वायलेट’ गेस्नेरियासीए (Gesneriaceae) पादप वंश से संबंधित है, जिसके सदस्य एशिया में पश्चिमी हिमालय से सुमात्र तक पाए जाते
विविध
ग्रेट बैरियर रीफ़ को विश्व धरोहर स्थलों की ‘संकटग्रस्त’ सूची में शामिल करने की सिफ़ारिश
22 जून, 2021 को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) समिति ने ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर स्थलों की फ्संकटग्रस्तय् सूची (list of 'in danger' World Heritage Sites) में शामिल करने की सिफारिश की है। महत्वपूर्ण तथ्यः जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण दुनिया की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति प्रणाली को सूची में शामिल करने की सिफारिश की
विविध
नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान, ‘नैनो और मृदु पदार्थ विज्ञान केंद्र’ (Centre for Nano and Soft Matter Sciences- CeNS) के वैज्ञानिक डॉ एस अंगप्पन के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने एक ‘नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर’(Nanorod based oxygen sensor) विकसित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह सेंसर पराबैंगनी (UV) विकिरण की सहायता से सामान्य (कमरे
लघु संचिका
चर्चित व्यक्ति
चर्चित व्यक्ति
कल्पना कोचर प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष- आईएमएफ (IMF) के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख कल्पना कोचर, तीन दशकों से अधिक समय तक आईएमएफ में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने के बाद, 30 जुलाई, 2021 को सेवानिवृत्त हो रही हैं। कोचर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में बतौर ‘विकास नीति और वित्त निदेशक’ (Director of Development Policy and Finance)
चर्चित स्थल
चर्चित स्थल
मलावी वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने 24 जून, 2021 को दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका के एक देश मलावी (Malawi) से 50,000 टन तूर दाल (pigeon peas) के आयात के संबंध में एक समझौता ज्ञापन को अधिसूचित किया। मलावी, ग्रेट अफ्रीकन रिफ्रट वैली सिस्टम की सबसे दक्षिणी झील, न्यासा (झील मलावी) के पश्चिमी किनारे पर दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका में एक भू-आबद्ध देश
चर्चित व्यक्ति
निधन
गुरुप्रसाद महापात्र उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के सचिव, गुरुप्रसाद महापात्र का 19 जून, 2021 को एम्स, नई दिल्ली में कोविड19 से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे। अगस्त 2019 में DPIIT के सचिव के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, महापात्र ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष के रूप में कार्य
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
नियुक्ति
अरुण कुमार मिश्रा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 जून, 2021 को औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया। उच्चस्तरीय चयन समिति की सिफारिश के आधार पर न्यायमूर्ति मिश्रा को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति में गृह मंत्री अमित शाह, लोक सभा अध्यक्ष
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
पुरस्कार/सम्मान
पुलित्जर पुरस्कार 2021 अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग ‘बजफीड न्यूज’ (BuzzFeed News) की भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन को अन्य दो योगदानकर्ताओं के साथ 11 जून, 2021 को नवीन खोजी रिपोर्टों के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। मेघा ने अशांत शिनजियांग क्षेत्र में सैकड़ों हजारों मुसलमानों को हिरासत में लेने के लिए चीन द्वारा गुप्त रूप से बनाए गए जेलों
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
अभियान/सम्मेलन/आयोजन
मातृ,किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की अध्यक्षता और भारतीय पोषण संस्थान की निदेशक डॉ आर हेमलता की सह-अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा 25 जून, 2021 को ‘मातृ, किशोरावस्था और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। सम्मलेन की मुख्य बातें: मोटापे को रोकने
प्रमुख सैन्य अभ्यास
युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान
पहला भारतीय नौसेना-यूरोपीय संघ नौसैनिक बल अभ्यास 18-19 जून 2021 को अदन की खाड़ी में ‘पहला भारतीय नौसेना-यूरोपीय संघ नौसैनिक बल (EUNAVFOR) अभ्यास’ किया गया। उद्देश्यः भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसैनिक बल के बीच तालमेल, समन्वय और अंतर-संचालनशीलता के स्तर में वृद्धि को प्रदर्शित करना। इस अभ्यास में चार नौसेनाओं के कुल पांच युद्धपोत ने हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना के जहाज ‘आईएनएस
वेब पोर्टल और ऐप
वेब पोर्टल/ऐप
आईटीएटी ई-द्वार केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 25 जून, 2021 को नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के ई-फाइलिंग पोर्टल ‘आईटीएटी ई-द्वार’ (itat e-dwar) की औपचारिक शुरुआत की। ‘ईटीएटी ई-द्वार’ की शुरुआत पहुंच, जवाबदेही और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाएगी। ई-फाइलिंग पोर्टल विभिन्न पक्षों को अपनी अपीलों, विविध आवेदनों, दस्तावेजों, पेपर बुक्स इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक
विविध
विविध
प्रदूषण नियंत्रण जहाज रक्षा मंत्रालय ने 22 जून, 2021 को भारतीय तटरक्षक बल के लिए लगभग 583 करोड़ रुपये की लागत से दो प्रदूषण नियंत्रण जहाजों (Pollution Control Vessels- PCV) के निर्माण हेतु गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इन विशेष भूमिका वाले जहाजों को स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और GSL द्वारा निर्मित किया जाएगा। यह
प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक
चर्चित पुस्तक
‘स्टारगेजिंगः द प्लेयर्स इन माई लाइफ’ (Stargazing: the players in my life) - रवि शास्त्री ‘नेहरू, तिब्बत एंड चाइना’ (Nehru, Tibet and China)- अवतार सिंह भसीन ‘स्पेस एंड बियोंडः प्रोफेशनल वॉयेज ऑफ के कस्तूरीरंगन’ (Space and Beyond: Professional Voyage of K Kasturirangan)- बी एन सुरेश ‘ग्रोइंग अप बाइडेनः एक संस्मरण’ (Growing Up Biden: A Memoir)- वैलेरी बाइडेन ओवेन्स ‘विल’ (Will)
चर्चित दिवस
चर्चित दिवस
चर्चित दिवस दिनांक दिवस/सप्ताह/माह 2021 का विषय/अभियान/नारा महत्वपूर्ण तथ्य 1 जून वैश्विक अभिभावक दिवस -- वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वैश्विक स्तर पर अभिभावकों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, वैश्विक अभिभावक दिवस बच्चों के पालन-पोषण और सुरक्षा के लिए परिवार की प्राथमिक जिम्मेदारी को मान्यता देता
खेल परिदृश्य
चर्चित खेल व्यक्तित्व
मिल्खा सिंह 18 जून, 2021 को भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। मिल्खा सिंह का जन्म 20 नवंबर, 1929 को गोविंदपुरा (वर्तमान में पाकिस्तान का हिस्सा है) में हुआ था। वे ‘फ्रलाइंग सिख’ के नाम से प्रसिद्ध थे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल अयूब खान ने उन्हें ‘फ्रलाइंग सिख’
क्रिकेट
न्यूजीलैंड ने जीती पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप न्यूजीलैंड ने 23 जून, 2021 को भारत को फाइनल में हराकर पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने पहली पारी और दूसरी पारी में क्रमशः 217 और 170 रन बनाए,
टेनिस
फ्रेंच ओपन 2021 मई - जून 2021 में फ्रेंच ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट (रोलैंड गैरोस) पेरिस, फ्रांस में संपन्न हुआ। परिणाम- पुरुष एकलः विजेता- नोवाक जोकोविच (सर्बिया); उपविजेता- स्टेफानोस सितसिपास (ग्रीस)। महिला एकलः विजेता- बारबोरा क्रेजसिकोवा (चेक गणराज्य); उपविजेता- अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा (रूस)। पुरुष युगलः विजेता- पियरे ह्यूगस हर्बर्ट और निकोलस माहुत (दोनों फ्रांस); उपविजेता- एलेक्जेंडर बुब्लिक और आंद्रे गोलुबेव (दोनों कजाख्स्तान)। महिला युगलः विजेता- बारबोरा क्रेजसिकोवा
विविध
केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 11 जून, 2021 को एथलीटों के लिए खेल चिकित्सा और स्वास्थ्य लाभ सहायता सरल बनाने के लिए ‘केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली’ (Central Athlete Injury Management System - CAIMS) की शुरूआत की है। उद्देश्यः एथलीट के खेल मैदान (भौगोलिक स्थिति) के निकट सर्वश्रेष्ठ चोट प्रबंधन सहायता प्रदान करना। यह
राज्य परिदृश्य
लद्दाख
लद्दाख को कार्बन न्यूट्रल बनाने हेतु समझौता विद्युत मंत्रलय के तहत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड’ (CESL) ने लद्दाख केन्द्र-शासित प्रदेश को एक ‘स्वच्छ, हरा-भरा और कार्बन न्यूट्रल’ केन्द्र-शासित प्रदेश बनाने के लिए 8 जून, 2021 को लद्दाख प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के तहत
हरियाणा
कोविड-19 महामारी के दौरान गुरुग्राम रहने के लिए सबसे उपयुक्त शहर जून 2021 में रियल एस्टेट क्षेत्र की संस्था ‘स्क्वायर यार्ड’ द्वारा उपयुक्तता सूचकांकः कोविड परिप्रेक्ष्यय् (Suitability Index: The Covid Perspective) शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम कोविड-19 महामारी के दौरान रहने के लिए सबसे उपयुत्तफ़ शहर है। यह अध्ययन देश के तीन प्रमुख शहरों- बेंगलुरू, मुंबई और गुरुग्राम में रहने
राजस्थान
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान सरकार ने जून 2021 में कृषि बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ (Chief Minister's Kisan Mitra Urja Yojana) के तहत नई सब्सिडी की घोषणा की है। मीटर वाले उपभोक्ताओ को हर महीने उनके बिलों पर 1,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और प्रति वर्ष कुल
गुजरात
सात निजी विश्वविद्यालयों को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का दर्जा गुजरात सरकार ने राज्य के सात निजी विश्वविद्यालयों को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (Centre of Excellence -CoE) का दर्जा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा इसके लिए 1 जून, 2021 को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। इस सूची में निरमा विश्वविद्यालय, सीईपीटी विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय, धीरूभाई अंबानी सूचना एवं संचार
मध्य प्रदेश
कोविसेफ रोड कोविड-19 महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में, 16 जून, 2021 को मध्य प्रदेश के ‘इंदौर शहर’ में एक व्यस्त सड़क को ‘कोविसेफ रोड’ (Covisafe road) अर्थात कोविड प्रोटोकॉल की मॉडल रोड घोषित किया गया है। शहर में लालटेन चौराहा से जंजीरवाला चौराहा तक की सड़क को राज्य के जल
महाराष्ट्र
धरोहर वृक्ष महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा 10 जून, 2021 को ‘धरोहर वृक्ष’ (heritage trees) की अवधारणा के लिए ‘महाराष्ट्र (शहरी क्षेत्र) वृक्ष सुरक्षा और संरक्षण अधिनियम, 1975’ में संशोधन को मंजूरी दी गई। प्रस्तावित संशोधन के तहत 50 वर्ष या उससे अधिक की अनुमानित आयु वाले वृक्ष को धरोहर वृक्ष के रूप में परिभाषित किया जाएगा। यह विशिष्ट प्रजातियों से संबंधित हो सकता
बिहार
युवाओं और महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 जून, 2021 को राज्य की ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के तहत सभी वर्गों के युवाओं और महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ के नाम से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की। इससे पहले, ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’
केरल
स्मार्ट किचन योजना जून 2021 में चालू वित्त वर्ष के लिए केरल सरकार ने एक ‘स्मार्ट किचन योजना’ (Smart Kitchen Scheme) शुरू करने की घोषणा की है। उद्देश्यः रसोई का आधुनिकीकरण करना और घर के कामों में गृहणियों के सामने आने वाली कठिनाई को कम करना। यह योजना, एक राज्य द्वारा संचालित चिट फंड और ऋण देने वाली फर्म ‘केरल राज्य वित्तीय उद्यम’
तमिलनाडु
तमिलनाडु करेगा आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन तमिलनाडु सरकार ने जून 2021 में ‘मुख्यमंत्री के लिए एक आर्थिक सलाहकार परिषद’ (Economic Advisory Council to the chief minister) का गठन करने का निर्णय लिया है। आर्थिक सलाहकार परिषद में नोबेल पुरस्कार विजेता एस्थर डफ्रलो, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, केंद्र सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम, विकास अर्थशास्त्री प्रो जीन
दिल्ली
जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान दिल्ली सरकार ने 7 जून, 2021 को कोविड -19 के खिलाफ दिल्ली के लोगों को टीका लगाने के लिए एक टीकाकरण अभियान ‘जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’ (Jahan Vote, Wahan Vaccination) लॉन्च किया है। इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस अभियान के तहत बूथ स्तर
तेलंगाना
मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट जून 2021 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्रिलपकार्ट (Flipkart) ने ‘मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट’ (Medicines from the Sky Project) के तहत एक कंसोर्टियम का नेतृत्व करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी की है। मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट के तहत इस कंसोर्टियम को दूरस्थ क्षेत्रें (remote aresa) में चिकित्सा आपूर्ति की ड्रोन डिलीवरी के विकास और
असम
भारत रत्न और पप्र पुरस्कारों की तर्ज पर असम वार्षिक पुरस्कार की स्थापना असम सरकार ने 8 जून, 2021 को भारत रत्न और पप्र पुरस्कारों की तर्ज पर वार्षिक पुरस्कारों की एकशृंखला की स्थापना करने का निर्णय लिया है। समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हर साल एक व्यक्ति को ‘असम रत्न पुरस्कार’ दिया जाएगा। इसमें 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि
ओडिशा
‘आशीर्वाद’ योजना ओडिशा सरकार ने 20 जून, 2021 को ऐसे सभी बच्चों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए ‘आशीर्वाद’ योजना शुरू की है, जिन्होंने किसी भी वजह से अपने माता-पिता में से किसी एक को या दोनों को खो दिया है। अप्रैल 2020 से लागू ‘आशीर्वाद’ योजना के लाभार्थियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहले वे जो अनाथ हो
करेंट अफेयर्स न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
समझौते/संधि
भारत और फिजी के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग 22 जून, 2021 को भारत और फिजी के बीच कृषि एवं सहायक क्षेत्रें में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। सहयोग के क्षेत्रः डेयरी उद्योग विकास, चावल उद्योग विकास, रूट क्रॉप विविधीकरण (Root crop diversification), जल संसाधन प्रबंधन, नारियल उद्योग विकास, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकास, कृषि यंत्रीकरण, बागवानी
कला एवं संस्कृति करेंट अफेयर्स
कला/संस्कृति
डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 जून, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किये जाने वाले ‘डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र’ की आधारशिला रखी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह के सामने 5,493 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना में अंबेडकर