आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना
जून 2021 में केरल में सुंदर वागामोन पहाडि़यों में कहवा/कॉफी परिवार से संबंधित एक नई पौधे की प्रजाति देखी गई। कोविड-19 महामारी में मारे गए लाखों लोगों की याद में इसे ‘आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना’ (Argostemma quarantena) नाम दिया गया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना ‘रूबियेसी’ (Rubiaceae) परिवार की एक कोमल बारहमासी जड़ी बूटी है, जो 3.7 सेमी. की ऊंचाई तक बढ़ती है और इसमें सफेद फूलों की विशेषता होती है।
- यह सूक्ष्म जलवायु परिवर्तन के प्रति बहुत संवेदनशील है और ये पौधे गीली चट्टानों में छायांकित आवासों में, विशेष रूप से सदाबहार वनों में धाराओं के साथ पाए जाते हैं।
- इसे आईयूसीएन मानकों के तहत ‘आंकड़ों का अभाव’ (Data Deficient) श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
जीके फैक्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर
- 2 ग्रेट बैरियर रीफ़ को विश्व धरोहर स्थलों की ‘संकटग्रस्त’ सूची में शामिल करने की सिफ़ारिश
- 3 अफ्रीकी वायलेट्स
- 4 भारतीय रेल को पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन की मंजूरी
- 5 भरितलासुकस तपनी
- 6 हिंदूकुश में पिघलते ग्लेशियर का प्रभाव
- 7 क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव
- 8 सतत सार्वजनिक खरीद
- 9 पायरोस्ट्रिया लालजी
- 10 बेबी स्क्विड्स और टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में भेजा गया
- 11 अरुणाचल में एक साथ दिखी मोनाल की दो प्रजातियां
- 12 पिनाका रॉकेट तथा 122 मिमी कैलिबर रॉकेट
- 13 हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन
- 14 जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप में बढ़ सकता है समुद्र का जलस्तर
- 15 दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ पौधा
- 16 स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क
- 17 भारत का मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस
- 18 भारत बीपीओ संवर्धन योजना
- 19 डीप ओशन मिशन
- 20 भारत में मुंह के कैंसर पर पहला अध्ययन
- 21 असम में दो नए राष्ट्रीय उद्यान
- 22 ‘एनविजन’ मिशन
- 23 शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी
- 24 शुक्र ग्रह के लिए नासा के दो नए मिशन की योजना
- 25 एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान