जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप में बढ़ सकता है समुद्र का जलस्तर
मई 2021 में ‘रीजनल स्टडीज इन मरीन साइंस’ (Regional Studies in Marine Science) शोध पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप द्वीपसमूह में समुद्र के जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे वहां हवाई अड्डे और आवासीय क्षेत्र प्रभावित होंगे।
महत्वपूर्ण तथ्यः विभिन्न ग्रीनहाउस गैस परिदृश्यों का अनुमान लगाने के लिए कराए गए एक अध्ययन के अनुसार लक्षद्वीप द्वीपसमूह के आसपास समुद्र का स्तर 0.4 मिमी / वर्ष से 0.9 मिमी / वर्ष के बीच बढ़ेगा।
- लक्षद्वीप द्वीपसमूह के लिए अनुमानित सबसे खराब संभावित बाढ़ परिदृश्य विभिन्न उत्सर्जन परिदृश्यों के तहत लगभग समान हैं।
- अमिनी और चेतलाट जैसे छोटे द्वीपों में बड़े पैमाने पर भूमि-नुकसान होने की आशंका है। अमिनी में मौजूदा तटरेखा के लगभग 60 से 70% और चेतलाट में लगभग 70 से 80% भूमि के नुकसान की आशंका है।
- मिनिकॉय जैसे बड़े द्वीप और राजधानी कवरत्ती की मौजूदा तटरेखा में भी लगभग 60% भूमि नुकसान की आशंका है।
- यह अध्ययन आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है, जिन्हें ‘जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम’ के तहत भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का सहयोग प्राप्त था।
जीके फैक्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर
- 2 ग्रेट बैरियर रीफ़ को विश्व धरोहर स्थलों की ‘संकटग्रस्त’ सूची में शामिल करने की सिफ़ारिश
- 3 अफ्रीकी वायलेट्स
- 4 भारतीय रेल को पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन की मंजूरी
- 5 भरितलासुकस तपनी
- 6 हिंदूकुश में पिघलते ग्लेशियर का प्रभाव
- 7 आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना
- 8 क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव
- 9 सतत सार्वजनिक खरीद
- 10 पायरोस्ट्रिया लालजी
- 11 बेबी स्क्विड्स और टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में भेजा गया
- 12 अरुणाचल में एक साथ दिखी मोनाल की दो प्रजातियां
- 13 पिनाका रॉकेट तथा 122 मिमी कैलिबर रॉकेट
- 14 हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन
- 15 दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ पौधा
- 16 स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क
- 17 भारत का मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस
- 18 भारत बीपीओ संवर्धन योजना
- 19 डीप ओशन मिशन
- 20 भारत में मुंह के कैंसर पर पहला अध्ययन
- 21 असम में दो नए राष्ट्रीय उद्यान
- 22 ‘एनविजन’ मिशन
- 23 शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी
- 24 शुक्र ग्रह के लिए नासा के दो नए मिशन की योजना
- 25 एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान