भारत में मुंह के कैंसर पर पहला अध्ययन
जून 2021 में टाटा मेमोरियल सेंटर ने भारत में मुंह के कैंसर की बीमारी और उपचार की लागत पर अपनी तरह का पहला अध्ययन प्रकाशित किया।
महत्वपूर्ण तथ्यः भारत ने 2020 में मुंह के कैंसर के इलाज पर लगभग 2,386 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसका भुगतान बीमा योजनाओं, सरकारी और निजी क्षेत्र द्वारा, जेब से भुगतान और धर्मार्थ दान या इन सब को मिला कर किया गया।
- गंभीर स्थिति (Advanced stages) के उपचार की इकाई लागत प्रारंभिक चरणों की लागत की तुलना में 42% अधिक पाई गई। साथ ही, सामाजिक-आर्थिक स्तर में वृद्धि के कारण इकाई लागत में औसतन 11% की कमी आई।
- उपचार में चिकित्सा उपकरणों की लागत, पूंजीगत लागत का 97.8% हिस्सा है, जिसमें सबसे अधिक योगदान रेडियोलॉजी सेवाओं का है, इनमें सीटी, एमआरआई और पीईटी स्कैन शामिल हैं।
- सर्जरी में अतिरिक्त कीमो और रेडियोथेरेपी को शामिल करने से उपचार की औसत लागत में 44.6% की वृद्धि हुई।
- पुरुषों में सबसे आम मुंह के कैंसर से भारत में कैंसर का बोझ बढ़ गया है। वास्तव में, 2020 में वैश्विक मुंह के कैंसर के मामलों के लगभग एक-तिहाई मामले भारत से थे।
जीके फैक्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर
- 2 ग्रेट बैरियर रीफ़ को विश्व धरोहर स्थलों की ‘संकटग्रस्त’ सूची में शामिल करने की सिफ़ारिश
- 3 अफ्रीकी वायलेट्स
- 4 भारतीय रेल को पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन की मंजूरी
- 5 भरितलासुकस तपनी
- 6 हिंदूकुश में पिघलते ग्लेशियर का प्रभाव
- 7 आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना
- 8 क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव
- 9 सतत सार्वजनिक खरीद
- 10 पायरोस्ट्रिया लालजी
- 11 बेबी स्क्विड्स और टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में भेजा गया
- 12 अरुणाचल में एक साथ दिखी मोनाल की दो प्रजातियां
- 13 पिनाका रॉकेट तथा 122 मिमी कैलिबर रॉकेट
- 14 हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन
- 15 जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप में बढ़ सकता है समुद्र का जलस्तर
- 16 दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ पौधा
- 17 स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क
- 18 भारत का मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस
- 19 भारत बीपीओ संवर्धन योजना
- 20 डीप ओशन मिशन
- 21 असम में दो नए राष्ट्रीय उद्यान
- 22 ‘एनविजन’ मिशन
- 23 शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी
- 24 शुक्र ग्रह के लिए नासा के दो नए मिशन की योजना
- 25 एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान