शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी
4 जून, 2021 को टाटा मेमोरियल अस्पताल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के दल तथा ‘कैंसर केयर इन इंडिया’ ने पहली ‘शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी’ [Chimeric Antigen Receptor T-cell (CAR-T) therapy] को अंजाम दिया।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह एक तरह की जीन थेरेपी है, जिसे मुम्बई के टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) के ACTREC के ‘अस्थि-मज्जा प्रत्यारोपण इकाई’ ने अंजाम दिया।
- सीएआर-टी सेल्स (CAR-T cells) को आईआईटी- बॉम्बे के जैव-विज्ञान एवं जैव-इंजीनियरिंग विभाग में डिजाइन और निर्मित किया गया था।
- ‘राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन’ के माध्यम से जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) / जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) द्वारा TMC-आआईटी बॉम्बे के दल को उनके CAR-T उत्पाद के पहले और दूसरे चरण के नैदानिक परिक्षण की परियोजना हेतु समर्थन दिया जा रहा है।
- यह जीन थेरेपी के शुरूआती चरण का पायलट नैदानिक परीक्षण है, जो "भारत में पहली बार" हो रहा है।
- केंद्र सरकार के राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन-बाइरैक ने सीएआर-टी सेल के पहले और दूसरे चरण के नैदानिक परीक्षण को पहली बार इंसानों पर करने के लिये 19-15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
- ‘सीएआर-टी सेल थेरेपी’ कैंसर के इलाज में एक रामबाण के रूप में सामने आई है। विश्व स्तर पर किए गए नैदानिक परीक्षणों में अंतिम अवस्था वाले रोगियों में, विशेष रूप से ‘गंभीर रूप से रक्त कैंसर’ (Acute Lymphocytic Leukemia) से पीडि़त रोगियों में सकारात्मक नतीजे आए हैं।
जीके फैक्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर
- 2 ग्रेट बैरियर रीफ़ को विश्व धरोहर स्थलों की ‘संकटग्रस्त’ सूची में शामिल करने की सिफ़ारिश
- 3 अफ्रीकी वायलेट्स
- 4 भारतीय रेल को पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन की मंजूरी
- 5 भरितलासुकस तपनी
- 6 हिंदूकुश में पिघलते ग्लेशियर का प्रभाव
- 7 आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना
- 8 क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव
- 9 सतत सार्वजनिक खरीद
- 10 पायरोस्ट्रिया लालजी
- 11 बेबी स्क्विड्स और टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में भेजा गया
- 12 अरुणाचल में एक साथ दिखी मोनाल की दो प्रजातियां
- 13 पिनाका रॉकेट तथा 122 मिमी कैलिबर रॉकेट
- 14 हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन
- 15 जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप में बढ़ सकता है समुद्र का जलस्तर
- 16 दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ पौधा
- 17 स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क
- 18 भारत का मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस
- 19 भारत बीपीओ संवर्धन योजना
- 20 डीप ओशन मिशन
- 21 भारत में मुंह के कैंसर पर पहला अध्ययन
- 22 असम में दो नए राष्ट्रीय उद्यान
- 23 ‘एनविजन’ मिशन
- 24 शुक्र ग्रह के लिए नासा के दो नए मिशन की योजना
- 25 एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान