ग्रेट बैरियर रीफ़ को विश्व धरोहर स्थलों की ‘संकटग्रस्त’ सूची में शामिल करने की सिफ़ारिश
22 जून, 2021 को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) समिति ने ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर स्थलों की फ्संकटग्रस्तय् सूची (list of 'in danger' World Heritage Sites) में शामिल करने की सिफारिश की है।
महत्वपूर्ण तथ्यः जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण दुनिया की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति प्रणाली को सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है।
- 2015 में, यूनेस्को ने उल्लेख किया था कि प्रवाल भित्ति के लिए दृष्टिकोण खराब है हालांकि तब, इसके दर्जे को अपरिवर्तित रखा गया था। तब से गंभीर समुद्री हीटवेव के कारण इसे तीन प्रमुख प्रवाल विरंजन घटनाओं का सामना करना पड़ा है।
संकटग्रस्त विश्व धरोहर स्थल सूचीः शहरी और पर्यटन विकास, सशस्त्र संघर्ष, प्राकृतिक आपदाओं और परित्यक्त (abandonment) सहित खतरों की एक विस्तृत श्रृंखला से सुरक्षा की आवश्यकता वाले स्थलों की पहचान करने के लिए विश्व धरोहर स्थलों की संकटग्रस्त सूची 1972 के यूनेस्को कन्वेंशन के अनुच्छेद 11.4 के अनुसार तैयार की जाती है।
- संकटग्रस्त सूची का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय जागरूकता बढ़ाना और भविष्य में होने वाले नुकसान को रोकना है।
जीके फैक्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर
- 2 अफ्रीकी वायलेट्स
- 3 भारतीय रेल को पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन की मंजूरी
- 4 भरितलासुकस तपनी
- 5 हिंदूकुश में पिघलते ग्लेशियर का प्रभाव
- 6 आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना
- 7 क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव
- 8 सतत सार्वजनिक खरीद
- 9 पायरोस्ट्रिया लालजी
- 10 बेबी स्क्विड्स और टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में भेजा गया
- 11 अरुणाचल में एक साथ दिखी मोनाल की दो प्रजातियां
- 12 पिनाका रॉकेट तथा 122 मिमी कैलिबर रॉकेट
- 13 हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन
- 14 जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप में बढ़ सकता है समुद्र का जलस्तर
- 15 दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ पौधा
- 16 स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क
- 17 भारत का मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस
- 18 भारत बीपीओ संवर्धन योजना
- 19 डीप ओशन मिशन
- 20 भारत में मुंह के कैंसर पर पहला अध्ययन
- 21 असम में दो नए राष्ट्रीय उद्यान
- 22 ‘एनविजन’ मिशन
- 23 शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी
- 24 शुक्र ग्रह के लिए नासा के दो नए मिशन की योजना
- 25 एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान