सतत सार्वजनिक खरीद
5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘सतत सार्वजनिक खरीद’ (Sustainable Public Procurement- SPP) के तहत गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर ‘ग्रीन रूम एयर कंडीशनर’ की एक नई उत्पाद श्रेणी का शुभारंभ किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः GeM पर कुशल और पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन रूम एयर कंडीशनर के जुड़ने से सतत सार्वजनिक खरीद की शुरुआत से देश की जलवायु नीति के उद्देश्यों को और अधिक पूरक बनाया जा सकेगा।
सतत सार्वजनिक खरीदः यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा ‘सार्वजनिक प्राधिकरण’ परियोजना के सभी चरणों में वस्तुओं की खरीद, सेवाओं या कार्यों को करते समय सतत विकास के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्तंभों के बीच उचित संतुलन हासिल करना चाहते हैं।
- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) वर्ष 2005 से राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सतत सार्वजनिक खरीद को बढ़ावा देने में सक्रिय है।
भारत में सतत सार्वजनिक खरीदः मार्च 2018 में, वित्त मंत्रालय ने सतत सार्वजनिक खरीद पर एक कार्यबल का गठन किया था।
- UNEP अन्य भागीदारों के सहयोग से ‘कागज’, ‘कीटाणुनाशक’ (disinfectant) और ‘ग्रीन रूम एयर कंडीशनर’ सहित तीन प्राथमिकता वाली उत्पाद श्रेणियों पर शुरुआती ध्यान देने के साथ-साथ भारत सरकार की ‘सतत सार्वजनिक खरीद पहल’ का समर्थन भी कर रहा है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 नैनोरोड्स-आधारित ऑक्सीजन सेंसर
- 2 ग्रेट बैरियर रीफ़ को विश्व धरोहर स्थलों की ‘संकटग्रस्त’ सूची में शामिल करने की सिफ़ारिश
- 3 अफ्रीकी वायलेट्स
- 4 भारतीय रेल को पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन की मंजूरी
- 5 भरितलासुकस तपनी
- 6 हिंदूकुश में पिघलते ग्लेशियर का प्रभाव
- 7 आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना
- 8 क्लीन एनर्जी मिनिस्टेरियल - इंडस्ट्रियल डीप डीकार्बनाइजेशन इनिशिएटिव
- 9 पायरोस्ट्रिया लालजी
- 10 बेबी स्क्विड्स और टार्डिग्रेड्स को अंतरिक्ष में भेजा गया
- 11 अरुणाचल में एक साथ दिखी मोनाल की दो प्रजातियां
- 12 पिनाका रॉकेट तथा 122 मिमी कैलिबर रॉकेट
- 13 हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन
- 14 जलवायु परिवर्तन से लक्षद्वीप में बढ़ सकता है समुद्र का जलस्तर
- 15 दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबड़ पौधा
- 16 स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क
- 17 भारत का मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस
- 18 भारत बीपीओ संवर्धन योजना
- 19 डीप ओशन मिशन
- 20 भारत में मुंह के कैंसर पर पहला अध्ययन
- 21 असम में दो नए राष्ट्रीय उद्यान
- 22 ‘एनविजन’ मिशन
- 23 शिमेरिक एंटीजेन रिसेप्टर टी-सेल थेरेपी
- 24 शुक्र ग्रह के लिए नासा के दो नए मिशन की योजना
- 25 एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान