इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर
3 सितंबर, 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित ‘थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन’ से ‘रोहिणी’ रॉकेट में इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर (Inflatable Aerodynamic Decelerator) के साथ एक नई तकनीक का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है।
- इसे इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
- इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक्स डिसेलेरेटर तकनीक का उपयोग इसरो के ‘शुक्र’ और ‘मंगल’ के भविष्य के मिशनों में भी किया जा सकता है।
- इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक्स डिसेलेरेटर तकनीक एक लागत प्रभावी तकनीक है।
GK फ़ैक्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric)
- 3 आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’
- 4 कॉफ़ी-रिंग इफ़ेक्ट
- 5 ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’
- 6 आईएनएस अजय सेवामुक्त
- 7 सी-डॉट एवं आईआईटी दिल्ली में समझौता
- 8 युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,
- 9 सौर ऊर्जा चालित हवाई वाहन-Qimingxing-50
- 10 आईएनएस विक्रांत
- 11 क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन