‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’
हाल ही में पारादीप पोर्ट ने पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (PICT) के पास एक ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’ (MXCS) स्थापित किया है।
उद्देश्यः बंदरगाह पर कंटेनरों के भौतिक परीक्षण और उनके वहाँ रहने की अवधि को कम करना।
- यह उद्योगों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करने के लिये बंदरगाह के माध्यम से कंटेनरों में बिना कटा हुआ धातु स्क्रैप सामग्री की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा।
- मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम के कामयाब परीक्षण के बाद परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद (एईआरबी) ने 27 अगस्त, 2022 को इसके नियमित उपयोग के लिए पारादीप कस्टम्स को लाइसेंस भी जारी कर दिया। इस स्कैनर के द्वारा एक घंटे में करीब 25 कंटेनरों की जांच की जा सकती है।
- पारादीप पोर्ट ट्रस्ट निर्यात-आयात व्यापार के लिए साजो-सामान की लागत में कमी लाने का लगातार प्रयास करता है। इसकी यह पहल सरकार की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ नीति के अनुरूप है।
पारादीप पोर्ट
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric)
- 3 आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’
- 4 कॉफ़ी-रिंग इफ़ेक्ट
- 5 आईएनएस अजय सेवामुक्त
- 6 सी-डॉट एवं आईआईटी दिल्ली में समझौता
- 7 युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,
- 8 सौर ऊर्जा चालित हवाई वाहन-Qimingxing-50
- 9 इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर
- 10 आईएनएस विक्रांत
- 11 क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन