इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric)
हाल ही में अनुसंधानकर्ताओं ने ओजोन लेयर को ट्रैक करने वाले एक नए मेथड इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric) को विकसित किया है।
- इस मेथड की सहायता से यह पता लग सकता है कि अनियंत्रित (unregulated) ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन का ओजोन लेयर पर क्या प्रभाव पड़ रहा है और ओजोन लेयर को सुरक्षित करने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वह कितने प्रभावी हैं या नहीं है।
- IOD ओजोन लेयर रिकवरी पर किसी भी प्रकार के उत्सर्जन के प्रभाव का मापन कर सकता है, वह चाहे क्लोरोफ्लोरो कार्बन का प्रभाव हो या किसी अन्य ग्रीन हाउस या नॉन ग्रीन हाउस गैस का प्रभाव हो।
- IOD मेट्रिक वायुमंडल के एक कंप्यूटर मॉडल पर आधारित है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’
- 3 कॉफ़ी-रिंग इफ़ेक्ट
- 4 ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’
- 5 आईएनएस अजय सेवामुक्त
- 6 सी-डॉट एवं आईआईटी दिल्ली में समझौता
- 7 युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,
- 8 सौर ऊर्जा चालित हवाई वाहन-Qimingxing-50
- 9 इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर
- 10 आईएनएस विक्रांत
- 11 क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन