सी-डॉट एवं आईआईटी दिल्ली में समझौता
27 सितंबर, 2022 को ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स’ (सी-डॉट) और ‘आईआईटी दिल्ली’ ने साइबर सुरक्षा, 5जी आईओटी/एम2एम, एआई/एमएल, एवं अन्य प्रौद्योगिकी सहित दूरसंचार के विभिन्न उभरते क्षेत्रें में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
उद्देश्यः पूर्ण स्वदेशी दूरसंचार समाधान के डिजाइन एवं विकास को बढ़ावा देना, अनुसंधान एवं विकास और शिक्षाविदों के बीच बेहतर सहयोग के लिए पारस्परिक तौर पर उत्पादक ढांचा विकसित करना।
- यह समझौता ज्ञापन अनुसंधान एवं विकास और शिक्षाविदों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा। जिससे स्वदेशी दूरसंचार समाधानों के त्वरित डिजाइन एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
- इससे विचार एवं अवधारणा के चरण से ही छात्रें, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के बीच तालमेल पर आधारित एक सहयोगात्मक ढांचा स्थापित करने में सहायता मिलेगी।
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric)
- 3 आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’
- 4 कॉफ़ी-रिंग इफ़ेक्ट
- 5 ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’
- 6 आईएनएस अजय सेवामुक्त
- 7 युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,
- 8 सौर ऊर्जा चालित हवाई वाहन-Qimingxing-50
- 9 इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर
- 10 आईएनएस विक्रांत
- 11 क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन