वन लाइनर समसामयिकी
- 6 सितंबर, 2022 को किस संस्था द्वारा निर्मित भारत के पहले ‘इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन’ (Intranasal Covid vaccine) को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए संक्रमण के खिलाफ प्राथमिक टीकाकरण के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI)की मंजूरी मिली - भारत बायोटेक
- स्पाइसजेट एयरलाइन ने अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी किसे नियुक्त किया है? - आशीष कुमार
- 22 सितंबर, 2022 को रक्षा मंत्रलय ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) के साथ भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर तैनाती के लिए सतह से सतह पर मार करने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइलों के अधिग्रहण के लिए कितने करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए? - 1,700 करोड़ रुपये
- हाल ही में नासा के मिशन रोवर ने किस गृह पर एक प्राचीन नदी डेल्टा से कई ‘टेंटलाइजिंग’ रॉक नमूने एकत्र किए हैं, जो एक विस्तृत भविष्य के मिशन के लिए मंच तैयार करते हैं, जिसका उद्देश्य नमूनों को पुनः प्राप्त करना और उन्हें पृथ्वी पर वापस लाना है? - मंगल ग्रह
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric)
- 2 आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’
- 3 कॉफ़ी-रिंग इफ़ेक्ट
- 4 ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’
- 5 आईएनएस अजय सेवामुक्त
- 6 सी-डॉट एवं आईआईटी दिल्ली में समझौता
- 7 युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,
- 8 सौर ऊर्जा चालित हवाई वाहन-Qimingxing-50
- 9 इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर
- 10 आईएनएस विक्रांत
- 11 क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन