आईएनएस अजय सेवामुक्त
19 सितंबर, 2022 को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आयोजित समारोह में देश को 32 साल की सेवा प्रदान करने के पश्चात आईएनएस ‘अजय’ को सेवामुक्त कर दिया गया है।
- आईएनएस अजय को 24 जनवरी, 1990 को पोटी, जॉर्जिया में तत्कालीन यूएसएसआर में कमीशन किया गया था।
- यह जहाज फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग, महाराष्ट्र नेवल एरिया के सैन्य नियंत्रण के तहत 23वें पैट्रोल वेसल स्क्वाड्रन का हिस्सा था।
- इसने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन ‘तलवार’ और 2001 में ऑपरेशन ‘पराक्रम’ समेत अनेक नौसैनिक अभियानों में भाग लिया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric)
- 3 आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’
- 4 कॉफ़ी-रिंग इफ़ेक्ट
- 5 ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’
- 6 सी-डॉट एवं आईआईटी दिल्ली में समझौता
- 7 युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,
- 8 सौर ऊर्जा चालित हवाई वाहन-Qimingxing-50
- 9 इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर
- 10 आईएनएस विक्रांत
- 11 क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन