युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,
11 सितंबर, 2022 को नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष चारु सिंह द्वारा भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के 5वें स्टील्थ युद्धपोत ‘तारागिरी’ को मुंबई ‘मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड’ में लॉन्च किया गया।
- प्रोजेक्ट 17ए के तहत कुल सात जहाज लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें पांच जहाज 2019 और 2022 के बीच लॉन्च किए जा चुके हैं; जिनमें उदयगिरि, दूनागिरि, नीलगिरि, हिमगिरि, तारागिरी हैं, जबकि विंध्यगिरि और महेंद्रगिरि आने वाले समय में लांच किये जायेंगे।
- 15 जुलाई, 2022 को प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के तहत चौथा युद्धपोत ‘दूनागिरि’ कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में लॉन्च किया गया था।
‘तारागिरि’ के बारे में
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 इंटीग्रेटेड ओजोन डिपलिशन मेट्रिक (IOD Metric)
- 3 आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’
- 4 कॉफ़ी-रिंग इफ़ेक्ट
- 5 ‘मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग सिस्टम’
- 6 आईएनएस अजय सेवामुक्त
- 7 सी-डॉट एवं आईआईटी दिल्ली में समझौता
- 8 सौर ऊर्जा चालित हवाई वाहन-Qimingxing-50
- 9 इन्फ्रलेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर
- 10 आईएनएस विक्रांत
- 11 क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन