​माल डिब्बा पट्टा योजना (डब्ल्यूएलएस)

इस योजना को भारतीय रेल में रेलवे मालडिब्बों को पट्टे पर देने की अवधारणा पर शुरू किया गया था।

उद्देश्यः उच्च क्षमता वाले माल डिब्बों, विशेष प्रयोज्य माल डिब्बों और कंटेनर संचलन वाले मालडिब्बों के लिए निजी क्षेत्र के साथ पीपीपी मार्ग के जरिए रेकों को शामिल करना है।