परियोजना स्वर्ण को राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस गाडि़यों की स्थिति को अपग्रेड करने के लिए शुरू किया गया था।
उद्देश्यः नौ आयामों में यात्री अनुभव में काफी सुधार करना था, जिसमें सवारीडिब्बे का आंतरिक भाग, शौचालय, ऑनबोर्ड सफाई, कर्मचारियों के व्यवहार, खानपान, लिनन, समय की पाबंदी, सुरक्षा, ऑन-बोर्ड मनोरंजन और रियल टाइम फीडबैक शामिल है।