स्थापनाः यह संयुत्तफ़ राष्ट्र (United Nations-UN) की एक विशिष्ट एजेंसी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1944 में राज्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन अभिसमय (शिकागो कन्वेंशन) के संचालन तथा प्रशासन के प्रबंधन हेतु की गई थी।
शिकागो कन्वेंशन ने वायु मार्ग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय परिवहन की अनुमति देने वाले प्रमुख सिद्धांतों की स्थापना की।
उद्देश्यः अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन की योजना एवं विकास को बढ़ावा देना है, ताकि दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन की सुरक्षित तथा व्यवस्थित वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
मुख्यालयः मॉन्ट्रियल, कनाडा में। भारत इसका सदस्य देश है।