​उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना

उडान एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना है। यह क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने और हवाई यात्र को आम नागरिकों के लिए वहनीय बनाने की योजना है।

कार्यान्वयन एजेंसीः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

  • इसे राष्ट्रीय नगर विमानन नीति 2016 की समीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है।
  • इस योजना की वजह से कार्यशील हवाई अड्डो की संख्या 74 से बढ़कर अब 141 हो गई है।