​​अंतरराष्ट्रीय सड़क यातायात पर अभिसमय 1949

यह अभिसमय एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जो अनुबंधित पक्षों के बीच कुछ समान नियम बनाकर अंतरराष्ट्रीय सड़क यातायात के विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देती है।

  • भारत इस अभिसमय का हस्ताक्षरकर्ता देश है। इसलिए इस कन्वेंशन की शर्त के अनुसार भारत को अन्य देशों के साथ पारस्परिक आधार पर इसके उपबंधों को स्वीकार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना आवश्यक है।