​त्रि-नेत्र प्रणाली

प्रस्तावितः 17 जुलाई, 2016 को रेलवे बोर्ड द्वारा; उद्देश्यः खराब मौसम में लोकोमोटिव पायलटों की दृश्यता को बेहतर बनाना।

पूर्ण स्वरूपः Terrain Imaging for Drivers Infrared, Enhanced, Optical - Radar Assisted

  • त्रि-नेत्र प्रणाली उच्च रिजाल्यूशन ऑप्टिकल वीडियो कैमरा, उच्च संवेदनशील इंफ्रारेड वीडियो कैमरा से निर्मित होगी। इसके अतरित्तफ़ यह एक राडॉर आधारित भू-भागीय मानचित्र प्रणाली भी होगी।